TVS ने लॉन्च की ये धांसू बाइक, ₹2.75 लाख में मिल रहा कस्टमाइज करवाने का मौका; जानें क्या हैं नए फीचर्स
TVS ने अपाचे RTR 310 का 2025 वेरिएंट लॉन्च किया है, जिसकी शुरुआती कीमत 2.39 लाख रुपये है. यह मॉडल बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) विकल्प के साथ आता है, जिसमें ग्राहक बाइक को अपनी पसंद से कस्टमाइज कर सकते हैं. नए फीचर्स जैसे OBD2B कंप्लायंस, USD फ्रंट सस्पेंशन, ड्रैग टॉर्क कंट्रोल और ट्रांसपेरेंट क्लच कवर इसे परफॉरमेंस के साथ-साथ स्टाइलिश भी बनाते हैं.

TVS Apache RTR 310 2025: प्रमुख दोपहिया और तिपहिया वाहन निर्माता TVS मोटर कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मोटरसाइकिल अपाचे RTR 310 का 2025 वेरिएंट लॉन्च किया है. इस नए मॉडल में परफॉरमेंस-फोकस्ड अपग्रेड्स के साथ-साथ बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) का विकल्प भी दिया गया है, जिससे ग्राहक अपनी पसंद के अनुसार बाइक को कस्टमाइज कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं इसमें क्या-क्या खासियतें मिलने वाली हैं.
कितनी है कीमत
अपाचे RTR 310 के 2025 बेस वेरिएंट की शुरुआती कीमत 2,39,990 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. वहीं टॉप वेरिएंट की कीमत 2.57 लाख रुपये है. इसमें बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) ऑप्शन 2.75 लाख रुपये से शुरू होगा और यह दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे प्रमुख शहरों में उपलब्ध होगा.
नए फीचर्स और अपग्रेड्स
2025 TVS अपाचे RTR 310 में कई नए और बेहतरीन फीचर्स शामिल किए गए हैं:
- OBD2B कंप्लायंस – यह सख्त उत्सर्जन मानकों का पालन करता है, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान होता है.
- USD 43mm फ्रंट सस्पेंशन – बेहतर हैंडलिंग और स्थिरता प्रदान करता है.
- सीक्वेंशियल टर्न सिग्नल लैंप – सुरक्षा और स्टाइल दोनों को बढ़ाता है.
- हैंड गार्ड और ट्रांसपेरेंट क्लच कवर – प्रीमियम लुक और बेहतर सेफ्टी प्रदान करते हैं.
- ड्रैग टॉर्क कंट्रोल – तेजी से गियर डाउनशिफ्ट करने पर रियर व्हील लॉक होने से रोकता है.
- तीन नए कलर ऑप्शन – राइडर्स को अधिक विकल्प मिलेंगे.
इसके अलावा, इस बाइक का 310cc इंजन 9,700 rpm पर 35.6 PS की पावर और 6,650 rpm पर 28.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है, जो एक थ्रिलिंग राइडिंग एक्सपीरियंस देता है.
बिल्ट-टू-ऑर्डर (BTO) – पर्सनलाइज्ड बाइक का ऑप्शन
TVS ने इस बार ग्राहकों के लिए एक खास बिल्ट-टू-ऑर्डर विकल्प पेश किया है, जिसमें वे अपनी पसंद के एक्सेसरीज और कलर स्कीम्स चुन सकते हैं. यह फीचर भारतीय बाजार में बढ़ती कस्टमाइजेशन डिमांड को ध्यान में रखते हुए लाया गया है.
यह भी पढ़ें: गाड़ी रोकने का क्या है सही तरीका, पहले ब्रेक या क्लच? ड्राइविंग में ये गलती करते हैं 90 फीसदी लोग
TVS मोटर का विजन
TVS मोटर के हेड, बिजनेस प्रीमियम, विमल सुम्बली ने कहा कि TVS अपाचे RTR 310 ने अपने डेब्यू के बाद से नेक्ड स्पोर्ट्स सेगमेंट में नए ट्रेंड्स सेट किए हैं. 2025 एडिशन के साथ, हम इसमें फ्यूचर-रेडी टेक्नोलॉजी, इंट्यूटिव डिजिटल इंटरफेस, स्टाइलिश डिजाइन और राइडर सेफ्टी को और बेहतर बना रहे हैं.
उन्होंने आगे कहा कि यह अपग्रेडेड मॉडल मोटरसाइक्लिंग के नए युग को दर्शाता है, जो कनेक्टेड, कस्टमाइजेबल और सस्टेनेबिलिटी पर फोकस्ड है. हमें गर्व है कि हम अपने TVS अपाचे राइडर्स को यह नया अनुभव दे पा रहे हैं.
Latest Stories

गाड़ी रोकने का क्या है सही तरीका, पहले ब्रेक या क्लच? ड्राइविंग में ये गलती करते हैं 90 फीसदी लोग

BMW ने भारत में लॉन्च किया नया 2 सीरीज ग्रैन कूपे 2025, कीमत 46.90 लाख रुपये से शुरू

गाड़ी चलते-चलते रुक जाती है? हो सकता है ये बड़ा कारण; ऐसे करें समाधान
