तिमाही नतीजों की मार से भर-भरा कर टूट गए Axis Bank के शेयर, डूबे 25180 करोड़, आखिर कहां हुई चूक?
18 जुलाई के कारोबारी एक्सिस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली, हालांकि कुछ देर बाद हल्की रिकवरी भी आई. इसके पीछे की वजह रही तिमाही नतीजे. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ‘एक्युमुलेट’ की रेटिंग बरकरार रखते हैं और FY27 के अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से बैंक को 1.7x P/ABV पर वैल्यू करते हैं. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के लिए 1,250 का टारगेट दिया है.
Axis Bank Share Price: Axis Bank के निवेशकों को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा जब बैंक के पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. इसके बाद शेयर की कीमत में भारी बिकवाली देखने को मिली और यह 7.4 फीसदी टूटकर 1,073.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. इस दौरान इसमें 12 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली. इस दौरान निवेशकों के 25,180.68 रुपये से ज्यादा डूब गए. इन सब के बीच सवाल ये है कि आखिर तिमाही नतीजों में कहां चूक हुई कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई है.
कमजोर नतीजे क्यों आए?
- Net Profit: बैंक का नेट प्रॉफिट 3.8 फीसदी घटकर 5,806 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 6,034 करोड़ रुपये था.
- Net Interest Income (NII): मामूली बढ़त के साथ NII 13,560 करोड़ रुपये रही, जो YoY आधार पर सिर्फ 0.8 फीसदी अधिक है.
- Net Interest Margin (NIM): यह भी गिरकर 3.80 फीसदी हो गया, जो पिछले साल 4.05 फीसदी था और पिछली तिमाही में 3.97 फीसदी था.
बैंक की एसेट क्वालिटी भी कमजोर हुई
- Gross NPA: बढ़कर 1.57 फीसदी हो गया (मार्च 2025 में यह 1.28 फीसदी था).
- Net NPA: बढ़कर 0.45 फीसदी हो गया, जबकि पिछली तिमाही में यह 0.33 फीसदी था.
Axis Bank के शेयरों का हाल
- 1 महीने में इसमें 8 फीसदी से अधिक की गिरावट देखी गई है.
- 6 महीने में 12 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है.
- 1 साल में 15 फीसदी की गिरावट आई है.
- 3 साल में 63 फीसदी का रिटर्न दिया है.
- 5 साल में 157 फीसदी उछाल देखने को मिली है.
इसे भी पढ़ें- बिटकॉइन कनेक्शन से उड़ान भरता शेयर! लगातार लग रहा अपर सर्किट, रिटेल निवेशक ने लगाया खूब पैसा!
IIFL Capital का क्या कहना है?
- FY27 के अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से बैंक का P/ABV रेशियो 1.6 गुना है, जबकि RoA 1.7 फीसदी और RoE 15 फीसदी है. ये आंकड़े एक बड़े प्राइवेट बैंक के हिसाब से बहुत महंगे नहीं माने जाते.
- लेकिन एक्सिस बैंक की बुनियादी प्रदर्शन से जुड़ी लगातार चूक, जैसे कि धीमी ग्रोथ और एसेट क्वालिटी की चिंता, की वजह से इसका वैल्यूएशन अपने प्रतिस्पर्धी बैंकों (जैसे ICICI, HDFC आदि) से और ज्यादा पीछे रह सकता है. अच्छी बात यह है कि बैंक के पास 60 बेसिस प्वाइंट का कंटिजेंट प्रोविजन बफर है, जो इसके मुनाफे में उतार-चढ़ाव से कुछ हद तक बचाव करता है.
- इस शेयर पर ‘एक्युमुलेट’ (Accumulate) की रेटिंग बरकरार रखते हैं और FY27 के अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से बैंक को 1.7x P/ABV पर वैल्यू करते हैं. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के लिए 1,250 का टारगेट दिया है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.