तिमाही नतीजों की मार से भर-भरा कर टूट गए Axis Bank के शेयर, डूबे 25180 करोड़, आखिर कहां हुई चूक?

18 जुलाई के कारोबारी एक्सिस बैंक के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली, हालांकि कुछ देर बाद हल्की रिकवरी भी आई. इसके पीछे की वजह रही तिमाही नतीजे. इन सब के बीच ब्रोकरेज ने इस शेयर पर ‘एक्युमुलेट’ की रेटिंग बरकरार रखते हैं और FY27 के अनुमानित आंकड़ों के हिसाब से बैंक को 1.7x P/ABV पर वैल्यू करते हैं. इसके साथ ही कंपनी के शेयरों के लिए 1,250 का टारगेट दिया है.

Axis bank के शेयर गिरे. Image Credit: Canva, tv9

Axis Bank Share Price: Axis Bank के निवेशकों को शुक्रवार को बड़ा झटका लगा जब बैंक के पहली तिमाही (Q1 FY26) के नतीजे उम्मीद से कमजोर रहे. इसके बाद शेयर की कीमत में भारी बिकवाली देखने को मिली और यह 7.4 फीसदी टूटकर 1,073.95 रुपये प्रति शेयर तक पहुंच गया. इस दौरान इसमें 12 मिलियन से ज्यादा की वॉल्यूम देखने को मिली. इस दौरान निवेशकों के 25,180.68 रुपये से ज्यादा डूब गए. इन सब के बीच सवाल ये है कि आखिर तिमाही नतीजों में कहां चूक हुई कि शेयर में इतनी बड़ी गिरावट आई है.

कमजोर नतीजे क्यों आए?

बैंक की एसेट क्वालिटी भी कमजोर हुई

Axis Bank के शेयरों का हाल

सोर्स-TradingView

इसे भी पढ़ें- बिटकॉइन कनेक्शन से उड़ान भरता शेयर! लगातार लग रहा अपर सर्किट, रिटेल निवेशक ने लगाया खूब पैसा!

IIFL Capital का क्या कहना है?

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.