बिटकॉइन कनेक्शन से उड़ान भरता शेयर! लगातार लग रहा अपर सर्किट, रिटेल निवेशक ने लगाया खूब पैसा!

यह शेयर लगातार उड़ान भर रहा है. महज तीन महीने में यह 135 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 310 फीसदी रहा है. जुलाई 2023 में इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 55.15 रुपये था, जो अब चार गुना से ज्यादा बढ़ चुका है. कंपनी एक आईटी ट्रेनिंग देने वाली कंपनी है.

इस शेयर लग रहा अपर सर्किट. Image Credit: Canva

Jetking Infotrain Share Price: गुरुवार को भारी बाजार गिरावट के बावजूद जेटकिंग इंफोट्रेन के शेयर में जोरदार उछाल देखने को मिला. शेयर बीएसई पर 2 फीसदी के अपर सर्किट के साथ 235.40 रुपये के स्तर पर पहुंचा, जो इसका 52 हफ्तों का हाई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार इसमें अपर सर्किट लगता दिखा है. कंपनी पर लगभग ना के बराबर कर्ज है. तीन महीने में 135 फीसदी की उछाल दिखा चुका है. इस कंपनी का सीधा बिटकॉइन कनेक्शन है. इसके साथ ही रिटेल निवेशकों ने इसमें खूब दांव लगाया है.

तीन महीने में 135 फीसदी की उछाल

इस शेयर ने बीते कुछ महीनों में निवेशकों को जबरदस्त रिटर्न दिया है. महज तीन महीने में यह 135 फीसदी से अधिक चढ़ चुका है. बीते एक साल में शेयर का रिटर्न 310 फीसदी रहा है. जुलाई 2023 में इसका 52-सप्ताह का निचला स्तर 55.15 रुपये था, जो अब चार गुना से ज्यादा बढ़ चुका है. केवल जुलाई महीने में ही अब तक 13 बार शेयर में अपर सर्किट लग चुका है. इस शेयर में 50.73 फीसदी की हिस्सेदारी रिटेल की है.

सोर्स-Groww

क्यों दिख रही है तेजी?

इस तेजी के पीछे कंपनी का बिटकॉइन में निवेश एक बड़ी वजह मानी जा रही है. जेटकिंग के पास फिलहाल 21 बिटकॉइन हैं, जिनकी बाजार कीमत लगभग 21.4 करोड़ रुपये आंकी जा रही है. क्रिप्टो बाजार में अप्रैल से अब तक बिटकॉइन करीब 42 फीसदी ऊपर चढ़ चुका है, जिससे कंपनी की नेटवर्थ में अच्छा उछाल आया है.

सोर्स-bitcointreasuries

फंड जुटाने की जानकारी

2024 की शुरुआत में जेटकिंग ने 154 रुपये प्रति शेयर की दर से 3.96 लाख शेयरों का प्रेफरेंशियल अलॉटमेंट कर करीब 6.10 करोड़ रुपये जुटाए थे. हालांकि कंपनी ने इन निवेशकों के नाम सार्वजनिक नहीं किए हैं.

इसे भी पढ़ें- बाजार के दिग्गज ने खेला नया दांव, लगा डाले ₹660000000, अब क्या शेयर बनेगा मल्टीबैगर?

क्या करती है कंपनी?

जेटकिंग इंफोट्रेन एक आईटी ट्रेनिंग देने वाली कंपनी है, जो हार्डवेयर, नेटवर्किंग और डिजिटल कोर्सेस में लोगों को ट्रेनिंग देती है. इसका हेड ऑफिस मुंबई में है. कंपनी भारत, नेपाल और साउथ-ईस्ट एशिया में अपने ट्रेनिंग सेंटर्स और फ्रेंचाइज़ी के जरिए ये कोर्स कराती है.


डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.