बाजार के दिग्गज ने खेला नया दांव, लगा डाले ₹660000000, अब क्या शेयर बनेगा मल्टीबैगर?
मुकुल अग्रवाल ने इस बार एक बड़ा दांव हॉस्पिटल सेक्टर के शेयर पर लगाया है, जिसको लेकर चर्चा तेज हो गई है. Yatharth Hospital & Trauma Care Services के शेयर खरीदे हैं, जो कि उनके पोर्टफोलियो में हॉस्पिटल की पहली सीधी एंट्री है. शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 78 फीसदी चढ़ चुका है.

Mukul Agrawal Portfolio Stocks: भारत के जाने-माने निवेशक मुकुल अग्रवाल ने इस बार हेल्थकेयर सेक्टर में एक खास दांव लगाया है. उन्होंने Yatharth Hospital & Trauma Care Services के शेयरों में पहली बार निवेश किया है. यह पहली बार है जब मुकुल अग्रवाल ने हॉस्पिटल सेक्टर में कदम रखा है. 17 जुलाई को एक तरफ जहां बाजार में बिकवाली थी, वहीं दूसरी तरफ इसके शेयरों में 2 फीसदी की तेजी रही थी. यह शेयर अपने एक साल के निचले स्तर से 78 फीसदी चढ़ चुका है. अब ये देखना होगा कि क्या यह शेयर मल्टीबैगर रिटर्न देगा?
Yatharth Hospital & Trauma Care Services में कितनी हिस्सेदारी ली?
बीएसई (BSE) के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, मुकुल अग्रवाल ने यथार्थ हॉस्पिटल की 1.14 फीसदी हिस्सेदारी यानी 11 लाख शेयर खरीदे हैं. इनकी कुल वैल्यू करीब 66.78 करोड़ रुपये है, जो 16 जुलाई 2025 को कंपनी के बंद भाव 607.05 रुपये प्रति शेयर के अनुसार है.
हेल्थकेयर में पहली डायरेक्ट एंट्री
मुकुल अग्रवाल पहले Jagsonpal Pharma और Zota Healthcare जैसी कंपनियों में निवेश कर चुके हैं, जो फार्मास्युटिकल सेक्टर से जुड़ी हैं. लेकिन अस्पताल चेन में यह उनका पहला डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट है, जो निवेशकों का ध्यान खींच रहा है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन (FY 2024-25)
- यथार्थ हॉस्पिटल ने वित्त वर्ष 2024-25 में बेहतरीन परिणाम दिए हैं.
- रेवेन्यू: 880.50 करोड़ रुपये, पिछले साल के 670.50 करोड़ रुपये से 31 फीसदी की बढ़ोतरी
- नेट प्रॉफिट (Net Profit): 130.6 करोड़ रुपये, जो पिछले साल से 14 फीसदी ज्यादा
- EBITDA: 220.2 करोड़ रुपये, जिसमें 22 फीसदी की सालाना बढ़ोतरी
स्टॉक का प्रदर्शन

- हाल के कुछ सत्रों में स्टॉक में हल्की गिरावट जरूर आई है, लेकिन लंबी अवधि में प्रदर्शन मजबूत रहा:
- पिछले 5 दिनों में गिरावट: 1.4 फीसदी
- 1 महीने में रिटर्न: 18 फीसदी
- 6 महीने में रिटर्न: 39 फीसदी
- शेयर अपने एक साल के निचले स्तर 345.6 के स्तर से 78 फीसदी उछल चुका है.
- कंपनी लगभग कर्ज मुक्त है.
इसे भी पढ़ें- 6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!
मुकुल अग्रवाल के अन्य निवेश
- J&K बैंक: Q1 FY26 में उन्होंने 160 करोड़ रुपये निवेश किए और 1.3 फीसदी हिस्सेदारी ली.
- Monolithisch: इस कंपनी में उन्होंने 21.5 करोड़ रुपये लगाकर 2.3 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

HDB Financial Services पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, शेयर में आएगी तेजी, जानें ताजा टारगेट प्राइस

तिमाही नतीजों की मार से भर-भरा कर टूट गए Axis Bank के शेयर, डूबे 25180 करोड़, आखिर कहां हुई चूक?

टाटा का ये शेयर बना रिटर्न मशीन! 5 साल में 880% रिटर्न, FII और म्यूचुअल फंड्स ने जताया भरोसा!
