HDB Financial Services पर ब्रोकरेज का भरोसा बरकरार, शेयर में आएगी तेजी, जानें ताजा टारगेट प्राइस
HDB फाइनेंशियल सर्विसेज के Q1 प्रदर्शन में कमजोरी के बावजूद, ब्रोकरेज हाउस Emkay Global ने इसके शेयरों में 10% तक की संभावित तेजी की उम्मीद जताई है. कंपनी के मजबूत मार्जिन, ग्रामीण नेटवर्क और एसेट मिक्स में सुधार के चलते निवेशकों को लंबे समय में रिटर्न की संभावना दिख रही है.
HDB Financial Brokerage Ratings: पहली तिमाही में स्लो लोन ग्रोथ और बढ़ी हुई क्रेडिट कॉस्ट के बावजूद HDB Financial Services पर ब्रोकरेज हाउस का भरोसा अभी भी बना हुआ है. Emkay Global ने कंपनी के शेयर पर पॉजिटीव रुख बरकरार रखा है और इसका मानना है कि आने वाले समय में मार्जिन में सुधार और ग्रामीण मांग से शेयर में 10 फीसदी तक की तेजी आ सकती है. कंपनी के शेयरों में पिछले 3 महीने से लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है.
Emkay ने दिखाया भरोसा
Emkay Global ने HDB के शेयर पर खरीदारी की सिफारिश दोहराई है और 900 रुपये का टारगेट दिया है. वर्तमान में इसके शेयर 0.35 फीसदी की हल्की गिरावट के सात 802 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. पिछले एक हफ्तें में इसको शेयरों में 4.95 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. जबकि 1 महीने इनमें 4.22 फीसदी कि गिरावट देखी गई है. HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का मार्केट कैप लगभग 66,440 करोड़ रुपये है. जबकि इसका 52 सप्ताह का उच्चतम स्तर 892 और न्यूनतम स्तर 794 रहा है. इसका स्टॉक प्राइस टू अर्निंग (P/E) अनुपात 30.5 है.
नेट इंटरेस्ट मार्जिन में सुधार
कंपनी की नेट इंटरेस्ट मार्जिन यानी NIM इस तिमाही में 10 बेसिस पॉइंट बढ़कर 10.3 फीसदी पर पहुंच गई. यह सुधार प्रोडक्ट मिक्स के बदलाव और हाई रिटर्न वाले क्षेत्रों जैसे यूज्ड व्हीकल लोन में फोकस के चलते आया है. Emkay ने उम्मीद जताई कि Q2 से यह और बेहतर हो सकती है.
क्रेडिट कॉस्ट बनी चुनौती
हालांकि Q1 में ग्रॉस स्टेज-3 लोन बढ़कर 2.56 फीसदी हो गया और क्रेडिट कास्ट 2.5 फीसदी रही, लेकिन मैनेजमेंट का मानना है कि यह Q2 से सामान्य हो जाएगी. Emkay ने यह भी कहा कि कंपनी CV और अनसिक्योर्ड लोन पोर्टफोलियो को ध्यान से दोबारा तैयार कर रही है जिससे रिस्क कम किया जा सके.
ये भी पढ़ें- नौसेना के लिए रिमोट कंट्रोल वाल्व बनाएगी ये कंपनी, BHEL से मिला ऑर्डर; 3 साल में दिया 89% रिटर्न
स्लो लोन डिस्ट्रिब्यसन से चिंता
पहली तिमाही में टोटल लोन डिस्ट्रिब्यूसन में 14 फीसदी की गिरावट देखी गई, लेकिन फिर भी AUM में 2 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 1.1 लाख करोड़ रुपये के स्तर पर पहुंच गया. HDB का ग्रामीण फोकस और मजबूत कलेक्शन नेटवर्क इसके लिए सहायक रहे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.