लगातार गिरावट के बाद महंगा हुआ सोना, आज इतने रुपये बढ़ गई कीमत, चेक कर लीजिए 24 कैरेट का भाव
Gold Price Today: वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड 12.38 डॉलर या 0.37 फीसदी बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया. इस बीच शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रहीं.

Gold Price Today: लगातार गिरावट के बाद शुक्रवार 18 जुलाई को सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखने को मिली. ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, इंटरनेशनल मार्केट में मजबूत रुख के बीच शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने की कीमत 100 रुपये बढ़कर 98,770 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. गुरुवार को 99.9 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 98,670 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
शुक्रवार को 99.5 फीसदी प्योरिटी वाला सोना 100 रुपये बढ़कर 98,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी टैक्स सहित) हो गया. पिछले बाजार सत्र में यह 98,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी की कीमत
इस बीच शुक्रवार को चांदी की कीमतें 1,10,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी टैक्स सहित) पर स्थिर रहीं. ग्लोबल मार्केट में स्पॉट सिल्वर 0.64 फीसदी बढ़कर 38.38 डॉलर प्रति औंस हो गई.
स्पॉट गोल्ड
वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड 12.38 डॉलर या 0.37 फीसदी बढ़कर 3,351.53 डॉलर प्रति औंस हो गया. डॉलर इंडेक्स में मामूली कमजोरी और यूरोपीय संघ द्वारा रूस पर नए प्रतिबंध पैकेज को मंजूरी देने, खासकर तेल व्यापार को टारगेट करने, के कारण नई जियो-पॉलिटिकल चिंताएं फिर से उभरने से सोने की कीमतों में तेजी आई.
क्यों बढ़ी सोने की कीमत?
एलकेपी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट रिसर्च एनालिस्ट (कमोडिटी और करेंसी) जतिन त्रिवेदी ने कहा कि इससे सुरक्षित निवेश वाले एसेट्स में सेंटीमेंट मजबूत हुआ है, जिससे कॉमेक्स पर सोने की कीमत को 3,350 डॉलर के स्तर को फिर से हासिल करने में मदद मिली.
ये आंकड़े तय करेंगे गोल्ड की दिशा
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटी) सौमिल गांधी ने कहा कि व्यापारी दिन में बाद में प्रारंभिक मिशिगन उपभोक्ता धारणा और मुद्रास्फीति की उम्मीदों सहित अमेरिकी व्यापक आर्थिक आंकड़ों के जारी होने का इंतजार करेंगे, जो सर्राफा कीमतों के लिए और दिशा प्रदान करेंगे.
भारत दुनिया के उन देशों में शामिल है, जहां सबसे अधिक सोने की खपत होती है. भारत बड़े पैमाने पर गोल्ड का इंपोर्ट करता है.
Latest Stories

डाटा, तेल या रिटेल, मुकेश अंबानी की तिजोरी में कहां से आ रही सबसे ज्यादा दौलत, हैरान कर देगी ये रिपोर्ट!

Jio का ‘5G Formula’ हिट! मुकेश अंबानी की JPL का प्रॉफिट 25 फीसदी बढ़ा, मुनाफे की हुई बारिश

Reliance Retail Q1 FY26: मुनाफे में 28% उछाल, जानें फैशन-फूड या इलेक्ट्रॉनिक्स, किसने कराई कमाई
