नौसेना के लिए रिमोट कंट्रोल वाल्व बनाएगी ये कंपनी, BHEL से मिला ऑर्डर; 3 साल में दिया 89% रिटर्न
Quest Flow Controls Ltd को BHEL से 19.89 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है, जिसके तहत कंपनी इंडियन नेवी के लिए रिमोट कंट्रोल वाल्व सप्लाई करेगी. इससे पहले कंपनी को मझगांव डॉक से पनडुब्बी प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला था. FY2025 में कंपनी का रेवेन्यू और नेट इनकम दोनों में तेज़ बढ़त दर्ज की गई है. Quest की स्थापना 2016 में हुई थी और यह डिफेंस व औद्योगिक क्षेत्रों के लिए वॉल्व बनाती है.

Quest Flow Controls Limited ने भारत हेवी इलेक्ट्रिक लिमिटेड से 19.89 करोड़ रुपये का एक महत्वपूर्ण ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर भेल की सब्सिडियरी बेंगलुरु स्थित इलेक्ट्रॉनिक्स सिस्टम्स डिवीजन से मिला है. जिसके तहत कंपनी इंडियन नेवी के इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म मैनेजमेंट सिस्टम के लिए रिमोट कंट्रोल वाल्व सप्लाई करेगी. IPMS नौसेना जहाजों के लिए एक एडवांस ऑटोमेटेड सिस्टम है जो प्रोपल्शन, इलेक्ट्रिकल पावर मैनेजमेंट, डैमेज कंट्रोल और ऑक्जिलियरी सिस्टम जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को इंटीग्रेट करता है. कंपनी का BHEL के साथ यह पहला कॉन्ट्रैक्ट है.
इससे पहले मझगांव से हासिल किया था ऑर्डर
इससे पहले कंपनी को मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड से 46 लाख रुपये का ऑर्डर मिला था. यह ऑर्डर कंपनी के लिए एक मील का पत्थर साबित हुआ और इसे पहली बार पनडुब्बी फ्लूड सिस्टम के लिए क्रिटिकल वाल्व सप्लाई करने का काम मिला. हालांकि यह ऑर्डर छोटा था लेकिन फिर भी इस सेक्टर में ऑर्डर मिलने से कंपनी की साख मजबूत हुई है और अब इंडियन नेवी के लिए वाल्व बनाने का ऑर्डर मिलने से निवेशक इस पर फोकस कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- 33 रुपये के स्टॉक पर DII फिदा, 3 महीने में 31% रिटर्न, अडानी भी कस्टमर, शेयर अभी भी 52 वीक हाई से नीचे
कैसा है कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
Quest Financial Services Ltd ने वित्त वर्ष 2025 में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए 1504 करोड़ रुपये का कुल रेवेन्यू दर्ज किया जो पिछले वर्ष की तुलना में 138.13 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. FY2025 में ग्रॉस प्रॉफिट 527.45 करोड़ रुपये रहा जो FY2024 के 249.64 करोड़ रुपये से दोगुना से भी ज्यादा है. FY2025 में कंपनी का ऑपरेटिंग इनकम 135.02 करोड़ रुपये रहा जबकि FY2024 में यह 136.11 करोड़ रुपये और FY2023 में 64.99 करोड़ रुपये था. कंपनी ने FY2025 में 115.02 करोड़ रुपये का नेट इनकम कमाया जो FY2024 की तुलना में 27.06 प्रतिशत अधिक है. इससे पहले FY2024 में नेट इनकम 90.53 करोड़ रुपये और FY2023 में 44.67 करोड़ रुपये थी. FY2021 में मात्र 1.18 करोड़ रुपये की कमाई हुई थी.

कैसा है शेयर का प्रदर्शन
Quest Flow Controls Limited का शेयर 17 जुलाई को 2.05 प्रतिशत की तेजी के साथ 367.5 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी का मार्केट कैप 374 करोड़ रुपये है. इस शेयर का 52 सप्ताह का हाई लेवल 1281 रुपये और लो लेवल 289 रुपये रहा है. वर्तमान में इसका स्टॉक प्राइस टू अर्निंग P E रेशियो 59.5 है. इसने पिछले 3 साल में निवेशकों के 89 फीसदी का रिटर्न दिया है.

क्या करती है कंपनी
Quest Flow Controls Limited जिसे पहले Meson Valves India Limited के नाम से जाना जाता था, की स्थापना 2016 में हुई थी. यह कंपनी हाई क्वालिटी वाले वॉल्व प्रोडक्ट के निर्माण में वैश्विक स्तर पर एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरी है. Quest Flow विभिन्न प्रकार की इंडस्ट्रीज जैसे डिफेंस, समुद्री, औद्योगिक, तेल और गैस तथा एनर्जी के लिए वॉल्व और ऑटोमेशन सॉल्यूशंस प्रदान करती है. कंपनी की इंजीनियरिंग टीम ग्राहक की जरूरतों के अनुसार स्पेशल वॉल्व ऑटोमेशन सिस्टम तैयार करती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इस तेल कंपनी ने डिविडेंड किया ऐलान, इतने दिनों में 19 फीसदी चढ़ा है शेयर, जान लीजिए रिकॉर्ड डेट

इस सोलर कंपनी की NHPC के साथ बड़ी डील, लगाएगी बैटरी स्टोरेज प्लांट, 14 हजार करोड़ है कमाई

इन 4 वजहों से टूटा बाजार, Nifty 25,000 के नीचे फिसला, निवेशकों में मची खलबली!
