33 रुपये के स्टॉक पर DII फिदा, 3 महीने में 31% रिटर्न, अडानी भी कस्टमर, शेयर अभी भी 52 वीक हाई से नीचे
ऑलकार्गो टर्मिनल्स लिमिटेड (ATL) ने प्रमोटर समूह को वारंट जारी कर 38.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग ATL की क्षमता को 8.3 लाख TEU से 13 लाख TEU प्रति वर्ष तक बढ़ाने में मदद करेगी. कंपनी नए कंटेनर फ्रेट स्टेशन (CFS) और इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) स्थापित करेगी.

Allcargo Terminals: आज हम आपको एक ऐसे स्मॉल स्टॉक के बारे में बता रहे हैं जो फिलहाल अपने ऑल टाइम हाई से नीचे ट्रेड कर रहा है. हालांकि, इस पर डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (DIIs) का भरोसा बना हुआ है और यही वजह है कि पिछले 3 महीनों में इसने 31.50 फीसदी का रिटर्न दिया है. लॉजिस्टिक्स सेगमेंट में काम करने वाली इस कंपनी का नाम है ऑलकार्गो टर्मिनल्स लिमिटेड (ATL). हाल ही में कंपनी ने अपनी विस्तार योजना को मजबूत करने के लिए प्रमोटर ग्रुप को फुली कनवर्टिबल वारंट जारी कर 38.28 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यह फंडिंग ATL की तीन वर्षीय ग्रोथ स्ट्रैटेजी को पूरा करने में मदद करेगी. कंपनी की योजना अपनी मौजूदा सेवाओं को अपग्रेड करने और देशभर में नए CFS और ICD स्थापित करने की है.
क्षमता विस्तार की योजना
ATL फिलहाल 8.3 लाख TEU की सालाना क्षमता पर काम कर रही है. इस फंडिंग से कंपनी की क्षमता तीन साल में 13 लाख TEU प्रति वर्ष तक पहुंचाई जाएगी. कंपनी मुंद्रा, न्हावा शेवा जैसे बड़े बंदरगाहों और हरियाणा के फरुखनगर में नया ICD डेवेलप करने की योजना में है. फिलहाल कंपनी 80 से 85 फीसदी क्षमता पर ऑपरेट कर रही है.
DIIs ने दिखाई दिलचस्पी
जून 2025 में डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स यानी DIIs ने कंपनी के 70835 शेयर खरीदे हैं. ATL का मार्केट कैप 811 करोड रुपये है. कंपनी का PE रेश्यो 24x है जो इंडस्ट्री औसत 26x से कम है. इसका शेयर 17 जुलाई को 3.45 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 33.31 रुपये के नीचे ट्रेड कर रहा है जो इसके 52 सप्ताह के निचले स्तर से 62 फीसदी ऊपर है. पिछले 3 महीने में इसने निवेशकों को 31.50 फीसदी को रिटर्न दिया है.

देश की बड़ी एक्सिम लॉजिस्टिक्स कंपनी
ATL अब ऑलकार्गो लॉजिस्टिक्स से अलग एक स्वतंत्र कंपनी है. इसके पास देश का सबसे बड़ा CFS और ICD नेटवर्क है. कंपनी जेएनपीटी, मुंद्रा, कोलकाता और चेन्नई जैसे प्रमुख बंदरगाहों पर काम करती है. ATL ने डिजिटल सुविधा माई CFS पोर्टल के जरिए ग्राहकों को कॉन्टैक्टलेस सेवा देना शुरू किया है. इसके शेयर BSE और NSE दोनों पर लिस्टेड हैं.
ये भी पढ़ें- 6800% रिटर्न वाला मल्टीबैगर स्टॉक फिर सुर्खियों में, कीमत ₹60 से भी कम, FIIs ने भर-भर लगाया पैसा!
कंपनी के प्रदर्शन में सुधार की उम्मीद
ATL का PE इंडस्ट्री औसत से कम है, जिससे यह निवेशकों को आकर्षित कर रहा है. DIIs की एंट्री इसे मजबूत सपोर्ट दे रही है. दलाल स्ट्रीट इंवेस्टमेंट जर्नल के मुताबिक, कंपनी का शेयर अब भी सस्ते भाव पर उपलब्ध है और आने वाले समय में इसके प्रदर्शन में और सुधार की उम्मीद की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

25 रुपये से कम का यह शेयर बना रॉकेट, मुकेश अंबानी ने भी लगाया है पैसा; गुरुवार को 6 फीसदी उछला

Adani ग्रुप ने AWL में बेची 20 फीसदी हिस्सेदारी, 7150 करोड़ रुपये में हुई डील; शेयर 6 फीसदी उछले

Closing Bell: सेंसेक्स और निफ्टी गिरावट के साथ बंद, IT-PSU बैंक टूटे; टाटा के इन शेयरों में उछाल
