मुकेश अंबानी ने 62 साल पुरानी फ्रिज कंपनी पर खेला दांव, घर-घर में था Kelvinator, LG-सैमसंग की बढ़ेगी टेंशन
रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को केल्विनेटर को खरीदने की घोषणा की. यह ब्रांड भारत में अपनी शानदार फ्रिज के लिए जाना जाता है. अब यह ब्रांड रिलायंस के बड़े पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा. केल्विनेटर साल 1963 में भारत आया था. 1970 और 80 के दशक में यह गॉडरेज और एल्विन के साथ भारत में सबसे बड़ा फ्रिज ब्रांड था.

Reliance buys Kelvinator: मुकेश अंबानी ने 62 साल पुरानी फ्रिज कंपनी केल्विनेटर को खरीद लिया है. केल्विनेटर किसी दौर में घर-घर में देखने को मिलता था. यह कदम भारत के घरेलू उपकरणों के बाजार में अपनी मजबूत स्थिति बनाने के लिए उठाया गया है. रिलायंस रिटेल ने शुक्रवार को केल्विनेटर को खरीदने की घोषणा की. यह ब्रांड भारत में अपनी शानदार फ्रिज के लिए जाना जाता है.
अब यह ब्रांड रिलायंस के बड़े पोर्टफोलियो का हिस्सा होगा. इशा अंबानी, रिलायंस रिटेल की डायरेक्टर है. उन्होंने कहा, “यह हमारा बड़ा कदम है. हम भारतीय ग्राहकों को भरोसेमंद और नई तकनीक वाले प्रोडक्ट देना चाहते हैं.” उन्होंने बताया कि रिलायंस की ताकत और बड़े नेटवर्क से केल्विनेटर को फिर से मशहूर किया जाएगा.
केल्विनेटर का इतिहास
केल्विनेटर साल 1963 में भारत आया था. 1970 और 80 के दशक में यह गोडरेज और एल्विन के साथ भारत में सबसे बड़ा फ्रिज ब्रांड था. इसके फ्रिज मजबूत, सस्ते और पूरे देश में उपलब्ध थे. लेकिन साल 1990 में जब विदेशी कंपनियां जैसे एलजी और सैमसंग भारत आईं, तो केल्विनेटर को कड़ी टक्कर मिली.
समय के साथ केल्विनेटर का मालिकाना हक बदला. पहले यह इलेक्ट्रोलक्स के पास था, फिर व्हर्लपूल ने इसे खरीदा. लेकिन निवेश कम होने से ब्रांड की चमक फीकी पड़ गई. फिर भी, लोगों के दिलों में केल्विनेटर का नाम आज भी जिंदा है, क्योंकि यह पुरानी यादों का हिस्सा है.
मौके का फायदा उठाना चाहती है रिलायंस
रिलायंस अब केल्विनेटर को फिर से बड़ा बनाना चाहती है. कंपनी इसे भरोसे और नई तकनीक का मिश्रण बनाकर भारत के मध्यम और प्रीमियम ग्राहकों के लिए पेश करेगी. भारत में फ्रिज और अन्य उपकरणों की मांग तेजी से बढ़ रही है और रिलायंस इस मौके का फायदा उठाना चाहती है. यह डील रिलायंस की रणनीति का हिस्सा है. इसके तहत वे भारत में घरेलू उपकरणों के बाजार में सबसे आगे रहना चाहते हैं. केल्विनेटर जैसे पुराने और भरोसेमंद ब्रांड के साथ, रिलायंस को उम्मीद है कि वे ग्राहकों का भरोसा जीतकर बाजार में अपनी स्थिति और मजबूत करेंगे.
ये भी पढ़े: न विक्की कौशल की ‘छावा’… न आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, 2025 में बड़ी हिट ये फिल्म; 1200% अधिक कमाया मुनाफा
Latest Stories

लगातार गिरावट के बाद महंगा हुआ सोना, आज इतने रुपये बढ़ गई कीमत, चेक कर लीजिए 24 कैरेट का भाव

गाय के चारे में मिल रहा है मांस और खून, भारत को मंजूर नहीं अमेरिका की डेयरी नीति; क्या चाहते हैं ट्रंप?

EU ने Rosneft रिफाइनरी पर लगाया प्रतिबंध, भारत की Nayara Energy भी निशाने पर, जानें क्या होगा असर?
