न विक्की कौशल की ‘छावा’… न आमिर की ‘सितारे जमीन पर’, 2025 में बड़ी हिट ये फिल्म; 1200% अधिक कमाया मुनाफा

साल 2025 के पहले छह महीनों में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है. एक तमिल फिल्म, टूरिस्ट फैमिली सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई. इसने बड़े-बड़े सितारों वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. टूरिस्ट फैमिली को सिर्फ 7 करोड़ रुपये में बनाया गया था. इसने दुनिया भर में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. यानी इसकी लागत से 1200 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ.

2025 में बड़ी हिट ये फिल्म Image Credit: TV9

Tourist Family: साल 2025 के पहले छह महीनों में अब तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है. कुछ बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में रहीं. कुछ फिल्मों ने खूब कमाई की, तो कुछ को दर्शकों का प्यार मिला. लेकिन एक तमिल फिल्म, टूरिस्ट फैमिली सबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली फिल्म बन गई. इसने बड़े-बड़े सितारों वाली फिल्मों को पीछे छोड़ दिया.

टूरिस्ट फैमिली

टूरिस्ट फैमिली को सिर्फ 7 करोड़ रुपये में बनाया गया था. इसने दुनिया भर में 90 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की. यानी इसकी लागत से 1200 फीसदी ज्यादा मुनाफा हुआ. यह एक मजेदार और भावनात्मक कहानी है. इसे अभिशन जीविंथ ने डायरेक्ट किया. फिल्म में एम. ससीकुमार, सिमरन, मिथुन जय शंकर और कमलेश जगन जैसे कलाकार हैं. यह फिल्म 29 अप्रैल को रिलीज हुई और इसे दर्शकों और क्रिटिक ने बहुत पसंद किया. पहले हफ्ते में इसने 23 करोड़ रुपये कमाए. अच्छी तारीफों की वजह से दूसरे हफ्ते में इसने 29 करोड़ रुपये और जोड़े. पांच हफ्तों तक चलने के बाद फिल्म ने भारत में 62 करोड़ और दुनिया भर में 90 करोड़ रुपये कमाए.

बॉलीवुड की बड़ी फिल्मों को कैसे पछाड़ा?

छावा इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. इसने 808 करोड़ रुपये कमाए. लेकिन इसका बजट 90 करोड़ रुपये था, इसलिए इसका मुनाफा 800 फीसदी रहा, लेकिन टूरिस्ट फैमिली से कम. हाउसफुल 5 ने 300 करोड़ रुपये कमाए, लेकिन ज्यादा बजट की वजह से मुनाफा नहीं हुआ. सलमान खान की सिकंदर का भी यही हाल रहा. आमिर खान की सितारे जमीं पर ने 65 करोड़ के बजट पर 260 करोड़ रुपये कमाए, यानी 300 फीसदी मुनाफा.

फिल्म का नामकमाई (करोड़ में)कितने में बनी (करोड़ में)कितना प्रॉफिट हुआ (%)कौन सी इंडस्ट्री
टूरिस्ट फैमिली9071200%तमिल
छावा80890800%बॉलीवुड
हाउसफुल 5300 225 33.33%बॉलीवुड
सिकंदर211.342005.67%बॉलीवुड
सितारे जमीं पर26065300%बॉलीवुड
ड्रैगन153.4735338.49%तमिल
थुडारम1909035.32%मलयालम

तमिल और मलयालम सिनेमा का जलवा

तमिल और मलयालम सिनेमा की कुछ और फिल्मों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. तमिल फिल्म ड्रैगन ने 300 फीसदी मुनाफा कमाया. मलयालम फिल्म थुडारम ने 720 फीसदी मुनाफा दिया. तेलुगु की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म संक्रांथिकी वस्तुनम ने 60 करोड़ के बजट पर 300 फीसदी मुनाफा कमाया. टूरिस्ट फैमिली ने साबित कर दिया कि छोटी फिल्में भी बड़े कमाल कर सकती हैं.

ये भी पढ़े: Samsung Z Fold 7 vs Vivo X Fold 5: कौन है बेहतर; जानें कीमत, कैमरा और बैटरी में कौन किस पर भारी