स्विगी का शेयर बनेगा पैसा छापने की मशीन! लगातार उछाल की भविष्यवाणी कर रहे एक्सपर्ट, जाएगा 500 पार
Swiggy Share Price Target: 2 मई 2025 को इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 305.35 रुपये तक गिर गए थे. तब से, इस फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर में ज्यादातर समय तेजी का रुख रहा है. ब्रोकेरज भी स्विगी के शेयर पर बुलिश हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में इस शेयर में जोरदार तेजी देखने को मिलेगी.

Swiggy Share Price Target: स्विगी के शेयर 2 मई, 2025 के अपने निचले स्तर से 45 फीसदी तक चढ़ चुके हैं. 2 मई 2025 को इस फ़ूड डिलीवरी कंपनी के शेयर 305.35 रुपये तक गिर गए थे. तब से, इस फूड डिलीवरी कंपनी के शेयर में ज्यादातर समय तेजी का रुख रहा है. ब्रोकेरज भी स्विगी के शेयर पर बुलिश हैं. उन्हें उम्मीद है कि इस स्टॉक में अभी और तेजी आएगी. वैश्विक ब्रोकरेज फर्म सीएलएसए से लेकर नोमुरा तक इस फूड डिलीवरी कंपनी के स्टॉक पर बुलिश हैं.
आउटपरफॉर्म रेटिंग
CLSA ने इस शेयर पर 509 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ आउटपरफॉर्म रेटिंग दी है. क्विक कॉमर्स (QC) बिजनेस के लिए मार्जिन गाइडेंस में बदलाव नहीं किया गया है. CLSA के अनुसार, प्रबंधन के अनुसार, फूड डिलीवरी में मिड टर्म में 18%-20% GOV वृद्धि क्षमता और 60 बेसिस प्वाइंट का वार्षिक मार्जिन विस्तार रनवे है.
550 रुपये तक जाएगा शेयर
CLSA स्विगी के शेयर को पॉजिटिव रेटिंग देने वाला अकेला नहीं है. नोमुरा ने कंपनी पर ‘बाय’ रेटिंग के साथ कवरेज शुरू कर दिया है. वैश्विक ब्रोकरेज ने स्विगी के लिए 550 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस तय किया है.
नोमुरा का मानना है कि स्विगी का फूड डिलीवरी व्यवसाय ‘स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी ट्रेजेक्टरी’में प्रवेश कर रहा है और उम्मीद है कि यह ‘मुख्य कैश जेनरेटर’ बना रहेगा. कंपनी ने यह भी कहा कि हालांकि कंपनी का क्विक कॉमर्स वर्टिकल अभी भी एक चुनौतीपूर्ण स्थिति में है, इस सेगमेंट में प्रॉफिटेबिलिटी में भी सुधार होने की संभावना है.
पॉजिटिव और नेगेटिव फैक्टर
नोमुरा ने कहा, ‘स्विगी के पास अपने क्विक कॉमर्स व्यवसाय को और बढ़ाने के लिए पर्याप्त फंड है, इसलिए इक्विटी कमजोर पड़ने का जोखिम कम है. हालांकि, इसने आगाह किया कि “व्यापक आर्थिक मंदी ऑनलाइन फ़ूड डिलीवरी सेक्टर में ग्रोथ के सेंटीमेंट के लिए जोखिम पैदा कर सकता है.’
निवेशकों को क्या करना चाहिए?
हाल ही में मनी9लाइव से बातचीत के दौरान GoaLFI के वरुण एन जोशी ने स्विगी शेयर पर पॉजिटिव आउटलुक दिया. उन्होंने कहा कि स्विगी एक अच्छा ब्रेकाउट दे रहा है और लॉन्ग टर्म मूविंग एवरेज से यानी एक बड़े टाइम फ्रेम पर एक बड़ा ब्रेकआउट दिख रहा है. अगर कोई इन्वेस्टर स्टॉक पर शॉर्ट टू मिडिमय के लिए निवेश कर रहे हैं, तो 505 रुपये की क्लोजिंग बेस पर होल्ड कर सकते हैं. अगर किसी का मीडियम टू लॉन्ग नजरिया है, तो वो स्टॉप लॉस लेवल 385 रुपये है. अगर स्टॉक यहां से नीचे आता है, तो बाय कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि स्विगी पर 485 रुपये का पहला टारगेट दिया और दूसरा टारगेट 550 रुपये का दिया है.
कंपनी का वित्तीय प्रदर्शन
स्विगी ने वित्त वर्ष 2025-26 (वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही) की पहली तिमाही के दौरान नेट लॉस रिपोर्ट किया था. जून 2025 तिमाही में स्विगी का कंसोलिडेटेड नेट लॉस 1,197 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में दर्ज 611 करोड़ रुपये से काफी अधिक है.
मंगलवार 9 सितंबर को स्विगी के शेयर 1.73 फीसदी की गिरावट के साथ 435.50 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Infosys Buyback History: पहले हुए बायबैक से कितना हुआ मुनाफा, क्या अब भी रिटर्न का दम रखता है शेयर?

नेपाल में विद्रोह, इन कंपनियों को भारी नुकसान, जानें कितना बड़ा है शेयर बाजार; कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी

इस छुटकू कंपनी में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदें ₹10.91 करोड़ के शेयर; NCD इश्यू पर भी नजर
