Gold Rate Today: सोने ने फिर बनाया रिकॉर्ड, MCX पर कीमतें ₹109000 के पार, इस साल 42% की दिखी रैली
वैश्विक अनिश्चितताओं और डॉलर की कमजोरी के चलते सोने में तेजी जारी है. 9 सितंबर को इसने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर नया रिकॉर्ड बनाया. इंटरनेशनल लेवल पर भी सोने में तेजी देखने को मिली. इसके अलावा चांदी में भी तेजी का रुख रहा. तो कितने हैं 24 कैरेट गोल्ड के भाव, चेक करें डिटेल.

Gold and Silver rate today: भारत में सोने की चमक लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे निवेशकों की जेब भी भर रही है. वैश्विक अनिश्चितता और डॉलर के कमजोर होने की वजह से निवेशक सोने की ओर रुख कर रहे हैं. यही वजह है कि सोने ने MCX पर नया रिकॉर्ड बनाया. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर्स ने मंगलवार, 9 सितंबर को ₹1,09,000 प्रति 10 ग्राम का नया रिकॉर्ड हाई छू लिया. वहीं इंटरनेशनल मार्केट में भी सोने में तेजी देखने को मिली. आज ये 0.32 फीसदी उछाल के साथ 3648..08 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा.
मंगलवार सुबह 9:15 बजे, MCX पर गोल्ड अक्टूबर फ्यूचर्स ₹1,08,754 प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, यानी इसमें 0.22% की बढ़त देखने को मिली. हालांकि बाद में इसमें और तेजी आई. नतीजतन ये 0.59 फीसदी बढ़कर 109162 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. यानी इसमें 600 रुपये से ज्यादा की तेजी देखी गई. इसी तरह सिल्वर दिसंबर फ्यूचर्स ₹1,25,601 प्रति किलो पर लगभग फ्लैट ट्रेड कर रहा था. हालांकि बाद में ये 223 रुपये बढ़कर 125,794 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड करती नजर आई.
रिटेल में कितनी है कीमत?
रिटेल की बात करें तो तनिष्क की वेबसाइट पर 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 9 सितंबर को 109360 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जो 8 सितंबर को 108930 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, यानी आज रिटेल में भी कीमतों में तेजी दिखी. इसी तरह 22 कैरेट गोल्ड के भाव आज 100250 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई, जाे कल 99850 रुपये प्रति 10 ग्राम थे.

क्यों आया उछाल?
सोने में तेजी के पीछे कई बड़े कारण हैं. जिनमें- मजबूत स्पॉट डिमांड, कमजोर डॉलर और अगले हफ्ते संभावित US Fed की ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें शामिल हैं. जानकारों के मुताबिक अमेरिका-चीन टैरिफ और भू-राजनीतिक तनाव से अनिश्चितता बढ़ी है, जिससे लोग सोने में दांव लगा रहे हैं. वहीं डॉलर की कमजोरी से सोने को सपोर्ट मिला है. इसके अलावा दुनिया भर में ढीली मौद्रिक नीति (Dovish Policy), वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका और मौजूदा ट्रेडिंग के हाल को देखते हुए सोने की मांग बढ़ रही है.
साल भर में जबरदस्त रिटर्न
सोने की कीमतों में तेजी ने निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है. घरेलू स्पॉट गोल्ड ने इस साल अब तक करीब 42% की तेजी दिखाई है. इसके मुकाबले, Nifty 50 इंडेक्स ने केवल 4% की बढ़त दी है. 31 दिसंबर 2024 को सोना लगभग ₹76,000 प्रति 10 ग्राम पर था. जबकि 8 सितंबर 2025 को यह करीब ₹1,08,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया.
Latest Stories

PMLA मामले में ED की जांच से घिरी Bikaji Foods, MD को समन, शेयर 1.5% टूटे, जानें कैसी है कंपनी की सेहत

Waaree Renewables को मिला ₹1252 करोड़ का ठेका, शेयरों ने भरा फर्राटा, जानें कब तक पूरा करना होगा ऑर्डर

कोर्ट ने सेबी से पूछा जेन स्ट्रीट को क्यों नहीं दिए डॉक्यूमेंट्स, रेगुलेटर से मांगा जवाब; 18 नवंबर को अगली सुनवाई
