Closing Bell: निफ्टी 24850 के ऊपर, सेंसेक्स 314 अंक उछलकर बंद; आईटी शेयरों में तेजी… इंफोसिस ने मारी बाजी

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार, 9 सितंबर को अच्छी बढ़त के साथ बंद हुआ, जिसका मुख्य कारण आईटी प्रमुख कंपनी इंफोसिस के शेयरों मजबूत बढ़त थी. कंपनी ने घोषणा की थी कि उसका बोर्ड गुरुवार 11 सितंबर को शेयर बायबैक प्रस्ताव पर विचार करेगा.

शेयर मार्केट में तेजी. Image Credit: Tv9

Closing Bell: एशियाई बाजारों के अनुरूप भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में मंगलवार को तेजी दर्ज की गई, क्योंकि इस महीने अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती की बढ़ती संभावना के कारण जोखिम वाले एसेट्स के प्रति निवेशकों की रुचि बढ़ी है. 9 सितंबर को भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए और निफ्टी 24,900 के करीब पहुंच गया.

सेंसेक्स 314.02 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 81,101.32 पर और निफ्टी 95.45 अंक या 0.39 फीसदी बढ़कर 24,868.60 पर बंद हुआ. लगभग 1893 शेयरों में तेजी, 2028 शेयरों में गिरावट और 160 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

इन्फोसिस, डॉ रेड्डीज़ लैब्स, विप्रो, टेक महिंद्रा, अडानी पोर्ट्स निफ्टी पर टॉप गेनर्स की लिस्ट में नजर आए. जबकि इटरनल, ट्रेंट, जियो फाइनेंशियल, टाटा मोटर्स, टाइटन कंपनी के शेयर नुकसान में रहे.

निफ्टी पर टॉप गेनर्स शेयर

शेयरउछाल (%)
इंफोसिस4.85
डॉ. रेड्डी3.50
विप्रो2.81
अडानी पोर्ट्स2.54
टेक महिंद्रा2.45

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टोरल मोर्चे पर, आईटी इंडेक्स 2.8%, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स 0.5%, जबकि ऑयल एंड गैस, रियल्टी इंडेक्स 0.3% नीचे रहे. बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की वृद्धि हुई.

टेक शेयरों संभाला बाजार

अकेले इंफोसिस ने सेंसेक्स में 200 से अधिक अंकों की बढ़त में योगदान दिया. टीसीएस, टेक महिंद्रा और एचसीएल टेक सहित अन्य आईटी शेयरों ने भी बेंचमार्क इंडेक्स में बढ़त में सबसे ज़्यादा योगदान दिया.

एक लाख करोड़ की कमाई

निवेशकों ने एक ही सत्र में लगभग 1 लाख करोड़ रुपये कमाए, क्योंकि बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप पिछले सत्र के 453 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर लगभग 454 लाख करोड़ रुपये हो गया.

दिन के टॉप ट्रेड

  • बायबैक योजना पर चर्चा के लिए बोर्ड बैठक से पहले इंफोसिस के शेयरों में 4 फीसदी की तेजी.
  • 700 करोड़ रुपये से अधिक के वर्क ऑर्डर मिलने के बाद रेलटेल के शेयरों में 5 फीसदी की तेजी.
  • 7 दिनों में 59 फीसदी की तेजी के बाद मोसचिप टेक्नोलॉजीज के शेयरों में 10 फीसदी की गिरावट.

यह भी पढ़ें: चांदी तोड़ेगी सारे रिकॉर्ड, 150000 रुपये तक पहुंचेगा भाव; MOFSL ने बताया… आखिर क्यों आ रही तेजी