इधर हुआ MOU साइन, उधर शेयर 12% उछले; इस पेनी मल्टीबैगर स्टॉक ने 5 साल में दिया 708% रिटर्न, देखें फंडामेंटल

Bartronics India Limited नाम की एक कंपनी के शेयर सोमवार को 12 फीसदी बढ़ गए. शेयर का दाम 15.07 रुपये से बढ़कर 16.89 रुपये तक पहुंच गया. हाल ही में बार्ट्रॉनिक्स ने नेट जीरो इनिशिएटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक MoU किया. दोनों कंपनियां मिलकर कुछ नया करने की योजना बना रही हैं. इस समझौते का मकसद है खेती को बेहतर और पर्यावरण के लिए अच्छा बनाना.

शेयर बाजार में ये दो कंपनियां निकली आगे Image Credit: Money9live/Canva

Bartronics India Limited नाम की एक कंपनी के शेयर सोमवार को 12 फीसदी बढ़ गए. शेयर का दाम 15.07 रुपये से बढ़कर 16.89 रुपये तक पहुंच गया. इस कंपनी का शेयर पिछले एक साल का हाई 25.80 रुपये और लो 11.77 रुपये था. कंपनी की मार्केट कैप 480 करोड़ रुपये से ज्यादा है. पिछले 5 साल में इस शेयर ने 1.95 रुपये से 16.89 रुपये तक का सफर तय किया, यानी 700 फीसदी से ज्यादा का शानदार रिटर्न दिया.

हाल ही में बार्ट्रॉनिक्स ने नेट जीरो इनिशिएटिव प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक MoU किया. दोनों कंपनियां मिलकर कुछ नया करने की योजना बना रही हैं. इस समझौते का मकसद है खेती को बेहतर और पर्यावरण के लिए अच्छा बनाना.

किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी कंपनी

इसके लिए बार्ट्रॉनिक्स अपनी किसान नेटवर्क का इस्तेमाल करेगी और रिन्यूक्रेड अपनी तकनीक देगी. दोनों मिलकर ब्लॉकचेन और डिजिटल सिस्टम का उपयोग करेंगे, ताकि कार्बन क्रेडिट को पारदर्शी तरीके से बनाया और रजिस्टर किया जा सके. ब्लॉकचेन एक ऐसी तकनीक है जो जानकारी को सुरक्षित और पारदर्शी रखती है. इसके अलावा, खेतों की जांच के लिए IoT (इंटरनेट ऑफ थिंग्स), मशीन लर्निंग और ड्रोन जैसी आधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल होगा. IoT का मतलब है कि मशीनें आपस में इंटरनेट के जरिए बात कर सकती हैं और ड्रोन खेतों की तस्वीरें लेकर उनकी स्थिति बताएंगे.

ये है बड़ा टारगेट

इस समझौते का एक बड़ा टारगेट है किसानों को नई और पर्यावरण के अनुकूल खेती सिखाना. इसमें रीजेनरेटिव खेती शामिल है जो मिट्टी को स्वस्थ रखती है और पर्यावरण को नुकसान कम करती है. किसानों को ट्रेनिंग दी जाएगी, ताकि वे ऐसी खेती कर सकें. साथ ही, कार्बन क्रेडिट से होने वाली कमाई का बड़ा हिस्सा किसानों को मिलेगा. इससे उनकी इनकम बढ़ेगी. यह समझौता अभी सिर्फ एक शुरुआत है और दोनों कंपनियां मिलकर पर्यावरण के लिए और नए विचारों पर काम करेंगी.

पिछले कुछ समय में कंपनी ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अप्रैल-जून 2025 में कंपनी की बिक्री 8.83 करोड़ रुपये रही और मुनाफा 0.45 करोड़ रुपये था. पूरे साल 2025 में कंपनी ने 40.04 करोड़ रुपये की बिक्री की और 1.75 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया. कंपनी ने अपने ऑफिस का पता भी बदला है. अब इसका नया ऑफिस हैदराबाद में ट्रेंड्ज एट्रिया हाउस में होगा.

कंपनी के बारे में

बार्ट्रॉनिक्स एक प्रमुख कंपनी है. यह डिजिटल बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं, और आइडेंटिटी मैनेजमेंट में काम करती है. यह कंपनी खेती से जुड़ी तकनीक (एग्रीटेक), ऑटोमेशन और स्मार्ट सिस्टम पर भी ध्यान दे रही है. कंपनी का कहना है कि यह 10 लाख से ज्यादा ग्राहकों को अपनी सेवाएं देती है. यह भारत के बाहर भी अपने काम को बढ़ा रही है और तकनीक के ज़रिए पर्यावरण के लिए अच्छा काम करने की कोशिश कर रही है.

डेटा सोर्स: BSE, Groww, Screener

ये भी पढ़े: 6000 करोड़ की ऑर्डर बुक, डेट-इक्विटी रेशियो 0.18; एनर्जी-डिफेंस-एयरोस्पेस समेत इन क्षेत्रों में फैला साम्राज्य

डिस्क्लेमर: मनी9लाइव किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.