इन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स पोर्टफोलियो को देंगे संजीवनी! Centrum ने बताया कितना होगा मुनाफा
इन दिनों इंश्योरेंस सेक्टर के स्टॉक काफी चर्चा में हैं. लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट लागू होने जा रही है. यह कदम ग्राहकों के लिए पॉलिसियों को सस्ता बनाएगा. इन सब के बीच Centrum Broking ने इस सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें इस सेक्टर के कंपनियों के शेयरों के बारे में विस्तार से बताया गया है.

Best Life Insurance Stocks: भारतीय लाइफ इंश्योरेंस सेक्टर में हाल ही में बड़ा बदलाव आया है. 22 सितम्बर 2025 से इंडिविजुअल लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर GST छूट लागू होने जा रही है. यह कदम ग्राहकों के लिए पॉलिसियों को सस्ता बनाएगा, जिससे अफोर्डेबिलिटी बढ़ेगी और मांग में तेजी आने की उम्मीद है. हालांकि, इस बदलाव से कंपनियों पर इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का नुकसान होगा, जिससे मार्जिन पर दबाव बन सकता है. इस प्रभाव को सीमित करने के लिये इंश्योरर्स ने कई रणनीतियां अपनायी हैं, जिनमें लागत में कटौती, प्रोडक्ट रीप्राइसिंग और कुछ मामलों में खुद लागत वहन करना शामिल है. नतीजतन, सभी लिस्टेड इंश्योरेंस कंपनियां मान रही हैं कि एम्बेडेड वैल्यू (EV) पर असर 1 फीसदी से ज्यादा नहीं होगा. इन सब के बीच Centrum Broking ने इस सेक्टर पर अपनी रिपोर्ट पेश की है, जिसमें इस सेक्टर के कंपनियों के शेयरों के बारे में विस्तार से बताया गया है.
HDFC Life
- HDFC Life का अनुमान है कि GST छूट से EV पर असर 0.5 फीसदी से कम रहेगा. कंपनी को विश्वास है कि टैक्स हटने से प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी, जिससे वैल्यू ऑफ न्यू बिजनेस (VNB) में तेजी आएगी.
- कंपनी ने अगले 4-4.5 साल में VNB को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. FY25-28 के दौरान APE में 15 फीसदी CAGR और VNB मार्जिन 25.8 फीसदी से 26 फीसदी रहने का अनुमान है. Q1FY26 में HDFC Life का EV 18 फीसदी बढ़कर 584 अरब रुपये हो गया. अनुमान है कि FY25-28 में EV 16 फीसदी CAGR से बढ़ेगा.
- मौजूदा भाव: 760 रुपये
- टारगेट प्राइस: 925 रुपये
SBI Life
- SBI Life का मानना है कि GST बदलाव से EV पर प्रभाव मात्र 0.2 फीसदी रहेगा.
- हालांकि कंपनी का ULIP बिजनेस बड़ा हिस्सा है, फिर भी यह प्रॉफिटेबल सेगमेंट्स में बढ़त और संतुलित प्रोडक्ट मिक्स पर फोकस कर रही है. Q1FY26 में इसका EV 20 फीसदी बढ़कर 743 अरब रुपये पर पहुंच गया. FY25-28 के दौरान APE में 12 फीसदी CAGR और EV में 17 फीसदी CAGR की उम्मीद है.
- मौजूदा भाव: 1,806 रुपये
- टारगेट प्राइस: 2,171 रुपये
ICICI Prudential Life
- IPru का अनुमान है कि GST छूट से EV पर लगभग 1 फीसदी असर पड़ेगा. कंपनी को भरोसा है कि लंबे समय में यह बदलाव प्रोडक्ट्स को सस्ता बनाकर मांग को बढ़ाएगा.
- FY25-28 के दौरान APE में 13 फीसदी CAGR से बढ़त की उम्मीद है और FY28 तक 152 अरब रुपये तक पहुंच सकता है. EV भी इसी अवधि में 13 फीसदी CAGR से बढ़कर 700 अरब रुपये तक जाने का अनुमान है.
- मौजूदा भाव: 597 रुपये
- टारगेट प्राइस: 725 रुपये
Axis Max Life
- मैनेजमेंट ने FY26 के लिए VNB मार्जिन का गाइडेंस 24-25 फीसदी दोहराया है. कंपनी से उम्मीद है कि FY25 से FY28E तक APE (Annualized Premium Equivalent) करीब 15 फीसदी CAGR की दर से बढ़कर 132 अरब रुपये तक पहुंच जाएगा. इसी अवधि में कंपनी की Embedded Value (EV) लगभग 18 फीसदी CAGR की दर से बढ़ने का अनुमान है.
- मौजूदा भाव: 1,579 रुपये
- टारगेट प्राइस: 1,656 रुपये
इसे भी पढ़ें- ₹100 से कम वाला शेयर बना हॉट पिक, कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बड़े प्लेयर्स ने खेला बड़ा दांव!
LIC
- LIC का मानना है कि GST छूट से EV पर 0.5 फीसदी से कम असर पड़ेगा. कंपनी को विश्वास है कि इस बदलाव से ग्राहक आधार में विस्तार होगा और लंबी अवधि में VNB बढ़ेगा.
- मौजूदा भाव: 877 रुपये
- टारगेट प्राइस: 1,231 रुपये
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

Infosys Buyback History: पहले हुए बायबैक से कितना हुआ मुनाफा, क्या अब भी रिटर्न का दम रखता है शेयर?

नेपाल में विद्रोह, इन कंपनियों को भारी नुकसान, जानें कितना बड़ा है शेयर बाजार; कौन है सबसे बड़ा खिलाड़ी

इस छुटकू कंपनी में प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी, खरीदें ₹10.91 करोड़ के शेयर; NCD इश्यू पर भी नजर
