₹100 से कम वाला शेयर बना हॉट पिक, कंपनी को मिला तगड़ा ऑर्डर, बड़े प्लेयर्स ने खेला बड़ा दांव!
टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में कंपनी एक प्रमुख नाम है. कंपनी टेलीकॉम नेटवर्क डेवेलपमेंट, सिस्टम इंटीग्रेशन और हाई-एंड टेलीकॉम उपकरण, ऑप्टिक फाइबर और ऑप्टिक फाइबर केबल्स का निर्माण करती है. 8 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 10,238.65 करोड़ रुपये है. स्टॉक तिमाही में 22.37 फीसदी गिरा और एक साल में 53.58 फीसदी गिरा है.

HFCL Share Price: HFCL एक बार फिर निवेशकों की रडार पर है. इस बार कंपनी को लगभग USD 40.65 मिलियन (करीब 358.38 करोड़ रुपये) का एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर कंपनी की विदेशी सब्सिडियरी यूनिट के माध्यम से एक अंतरराष्ट्रीय ग्राहक से हासिल किया गया है. इसमें विभिन्न प्रकार के ऑप्टिकल फाइबर केबल्स की सप्लाई शामिल है. यह कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2026 तक पूरा किया जाना है. पिछले कुछ हफ्तों में इस स्टॉक में भारी बिकवाली देखने को मिली है. यह अभी भी अपने 52W लो 68.56 रुपये के पास है. एक मजे की बात ये है कि म्यूचुअल फंड और विदेशी निवेशक दोनों ने ही इसमें अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है.

पहले भी मिला ऑर्डर
इससे पहले, HFCL की सब्सिडियरी कंपनी HTL Limited को भारतीय सेना से 101.82 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था. यह डील अगस्त 2026 तक पूरी होगी और इसमें टैक्टिकल ऑप्टिकल फाइबर केबल्स व एक्सेसरीज की सप्लाई शामिल है. ये केबल्स भारत में बनी हैं और इन्हें खासतौर पर सैन्य उपयोग के लिए डिजाइन किया गया है.
कंपनी प्रोफाइल
1987 में स्थापित HFCL एक डाइवर्स टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर कंपनी है, जिसकी गतिविधियां टेलीकॉम इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास, सिस्टम इंटीग्रेशन और हाई-एंड टेलीकॉम उपकरण, ऑप्टिक फाइबर व ऑप्टिक फाइबर केबल (OFC) के निर्माण और सप्लाई तक फैली हैं. इसके ग्राहक आधार में टेलीकॉम ऑपरेटर, इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर, पब्लिक सेक्टर की इकाइयां, राज्य सरकार की इकाइयां, रेलवे, डिफेंस सर्विसेज और सिस्टम इंटीग्रेटर शामिल हैं. HFCL अपने उत्पादों का निर्यात 45 से अधिक देशों में करती है, जिनमें जर्मनी, फ्रांस, डेनमार्क, आयरलैंड, ऑस्ट्रिया, फिनलैंड, इटली, यूके, पुर्तगाल, स्पेन, अमेरिका, कनाडा, मेक्सिको, अर्जेंटीना, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की और यूएई शामिल हैं.
स्टॉक परफॉर्मेंस और फाइनेंशियल्स
- 9 सितंबर को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 70.97 रुपये था.
- पिछले हफ्ते स्टॉक 1.05 फीसदी बढ़ा, लेकिन यह अभी भी अपने 52W लो 68.56 रुपये के पास है.
- स्टॉक तिमाही में 22.37 फीसदी गिरा और एक साल में 53.58 फीसदी गिरा है.
- 8 सितम्बर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप 10,238.65 करोड़ रुपये है.
- Q1 FY25-26 में कंपनी ने 885.55 करोड़ रुपये की आय, -32.25 करोड़ रुपये का नेट लॉस और 42.93 करोड़ रुपये का EBITDA दर्ज किया.
- HFCL का PE रेशियो 302.48 और PB रेशियो 2.44 है.
इसे भी पढ़ें- हाई डिमांड में Airfloa Rail IPO; 1.50 लाख के मुनाफे का संकेत, निवेश से पहले GMP के साथ जान लें 4 रिस्क

होल्डिंग पैटर्न (जून 2025 तिमाही तक)
- FII/FPI हिस्सेदारी 6.97 फीसदी से बढ़कर 7.75 फीसदी हो गई है.
- म्यूचुअल फंड हिस्सेदारी 11.57 फीसदी से बढ़कर 12.32 फीसदी हो गई है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories

इन लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के स्टॉक्स पोर्टफोलियो को देंगे संजीवनी! Centrum ने बताया कितना होगा मुनाफा

शेयर बाजार से करना चाहते हैं कमाई, तो पैसा लगाने से पहले हमेशा चेक करें ये 8 डिटेल, नहीं तो होगा नुकसान

स्विगी का शेयर बनेगा पैसा छापने की मशीन! लगातार उछाल की भविष्यवाणी कर रहे एक्सपर्ट, जाएगा 500 पार
