Nifty Outlook Jan 28: 200-DMA के ऊपर पहुंचा निफ्टी, बन रही बुलिश पियर्सिंग लाइन कैंडल, शॉर्ट टर्म में तेजी संभव!

27 जनवरी को मंथली एक्सपायरी के बाद निफ्टी ने निचले स्तरों से मजबूत रिकवरी दिखाई है. हालांकि बजट से पहले बाजार में अस्थिरता बनी रह सकती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक 24,800–25,000 अहम सपोर्ट है, जबकि 25,500 के ऊपर ब्रेकआउट मिलने तक रेजिस्टेंस का दबाव बना रहेगा.

निफ्टी आउटलुक Image Credit: canva

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) की घोषणा के बाद मंगलवार 27 जनवरी को भारतीय शेयर मार्केट हरे निशान में बंद हुए. इस दौरान निफ्टी 127 अंक या 0.51% बढ़कर 25,175.40 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के अनुसार, मंथली एक्सपायरी सेशन में निफ्टी ने लो लेवल से मजबूत रिकवरी दिखाई और बुलिश कैंडलस्टिक पैटर्न बनाया है जिससे निचले स्तरों पर खरीदारी का संकेत मिलता है. 28 जनवरी के निफ्टी ऑउटलुक को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि 1 फरवरी 2026 को आने वाले यूनियन बजट और वैश्विक बाजारों की अस्थिरता के चलते आने वाले सत्रों में वोलैटिलिटी ऊंची बनी रह सकती है.

ओवरसोल्ड जोन में पहुंचा वीकली Stochastic Oscillators

बजाज ब्रोकिंग के अनुसार, निफ्टी ने लोअर शैडो के साथ बुलिश कैंडल बनाई है जो यह दिखाता है कि निचले स्तरों पर खरीदारी की मजबूत मांग है. रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले 15 सेशन में करीब 1,400 अंकों की तेज गिरावट के बाद डेली और वीकली स्टॉकेस्टिक ऑस्सीलेटर (Stochastic Oscillators) ओवरसोल्ड जोन में पहुंच गए हैं.

बजाज ब्रोकिंग का मानना है कि अगर निफ्टी 25,000–24,800 के सपोर्ट जोन के ऊपर बना रहता है तो इंडेक्स 24,800 से 25,500 के दायरे में कंसोलिडेशन कर सकता है. इस रेंज में 25,400–25,500 का स्तर अहम रेजिस्टेंस के तौर पर उभरेगा. निफ्टी फिलहाल अपने 7 महीने के राइजिंग चैनल के निचले सिरे के करीब ट्रेड कर रहा है जो 52-वीक EMA के साथ 25,000–24,800 के आसपास स्थित है. हालांकि, अगर यह सपोर्ट मजबती से टूटता है तो गिरावट आगे और बढ़ सकती है.

25,500 का स्तर अहम रेजिस्टेंस

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी ने कहा कि शुक्रवार को तेज कमजोरी दिखाने के बाद मंगलवार को निफ्टी ने निचले स्तरों से शानदार रिकवरी की और 126 अंकों की बढ़त के साथ बंद हुआ. कमजोर शुरुआत के बाद बाजार में शुरुआती और मिड सेशन में करीब 200 अंकों की व्यापक रेंज में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया. सेशन के आखिरी हिस्से में निफ्टी में मजबूत तेजी आई और इंडेक्स दिन के उच्च स्तर पर बंद हुआ.

उन्होंने आगे कहा, “डेली चार्ट पर लंबी लोअर शैडो के साथ एक लंबी बुल कैंडल बनी है. टेक्निकल रूप से यह बुलिश ‘पियर्सिंग लाइन’ कैंडल पैटर्न का संकेत देता है. यह बाजार में शॉर्ट टर्म बॉटम रिवर्सल बनने का संकेत देता है. निफ्टी का अंडरलाइंग ट्रेंड 24,900 के पास से ऊपर की ओर मुड़ता हुआ नजर आ रहा है. आने वाले सेशंस में 25,500 का स्तर अहम रेजिस्टेंस रहेगा, जबकि तत्काल सपोर्ट 25,150 के पास है”

200-DMA के ऊपर बंद हुआ इंडेक्स

एलकेपी सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रुपक डे ने कहा कि एनएसई की मंथली एक्सपायरी का दिन बाजार के लिए रोलर-कोस्टर सेशन साबित हुआ जिसमें निफ्टी ने दिन के दौरान करीब 300 अंकों का उतार-चढ़ाव देखा. क्लोजिंग पर इंडेक्स 200-DMA के ऊपर बंद हुआ है लेकिन मौजूदा बेयरिश नजरिया बदलने के लिए आगे भी फॉलो-अप मूव की जरूरत है. सपोर्ट 24,900 पर बना हुआ है और अगर यह स्तर टूटता है तो बिकवाली का नया दबाव देखने को मिल सकता है. वहीं, ऊपर की ओर 25,500 का स्तर अब भी एक अहम रेजिस्टेंस जोन बना हुआ है. जब तक निफ्टी 25,500 के ऊपर निर्णायक ब्रेकआउट नहीं देता, तब तक ‘सेल ऑन राइज’ की रणनीति बाजार में कारगर बनी रह सकती है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.