28 जनवरी के लिए खोज रहे हैं स्टॉक, एनालिस्ट ने बताए 3 शेयरों के नाम, हफ्ते भर में आ सकती है 10% तक की तेजी

Choice Broking के एनालिस्ट हितेश टेलर ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए 28 जनवरी को MCX, ONGC और SAIL के शेयरों को खरीदाने की सलाह दी है. टेक्निकल सेटअप के आधार पर इन शेयरों में एक हफ्ते के भीतर करीब 8.9% से 10.5% तक अपसाइड की संभावना जताई गई है. एनालिस्ट ने इन शेयरों का स्टॉप लॉस भी बताया है.

टेक्निकल एनालिस्ट शेयर सलाह Image Credit: canva

घरेलू शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच Choice Broking के टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट हितेश टेलर ने शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए तीन शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. एनालिस्ट ने 28 जनवरी को MCX, ONGC और SAIL के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है. हितेश टेलर के मुताबिक, इन शेयरों में मजबूत टेक्निकल स्ट्रक्चर, सकारात्मक मोमेंटम और सपोर्ट जोन से रिकवरी के संकेत मिल रहे हैं जिससे अगले एक हफ्ते में इनमें बेहतर रिटर्न की संभावना बनती दिख रही है.

MCX

हितेश टेलर ने कहा कि MCX का शेयर करीब ₹2,418 के आसपास ट्रेड कर रहा है और इसमें लगातार हायर हाई–हायर लो का स्ट्रक्चर बना हुआ है जो एक मजबूत और टिकाऊ अपट्रेंड को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि स्टॉक ने हाल ही में अपने पिछले हाई के ऊपर ब्रेकआउट दिया है. इसके बाद कंसोलिडेशन हुआ और फिर मजबूत सपोर्ट लेने के बाद शेयर ने दोबारा ऊपर की ओर मूव शुरू किया है जो हेल्दी प्राइस एक्शन का संकेत देता है. MCX अपने 20, 50, 100 और 200 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो ट्रेंड की मजबूती की पुष्टि करता है. ₹2,350–2,400 के जोन में तत्काल सपोर्ट है जहां खरीदारी (अक्यूम्यूलेशन) के संकेत दिख रहे हैं. इसका RSI 63.99 पर है जो बिना मजबूत मोमेंटम को दर्शाता है. उन्होंने आगे कहा कि शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स CMP पर खरीदारी कर सकते हैं, ₹2,300 का स्टॉप लॉस रखें और एक हफ्ते के लिए ₹2,650 का अपसाइड टारगेट देखें.

ONGC

ONGC पर हितेश टेलर ने कहा कि स्टॉक करीब ₹247.95 पर ट्रेड कर रहा है और हाल ही में एक रेंज में कंसोलिडेशन के बाद बॉटम बनाकर EMA सपोर्ट जोन से मजबूत सपोर्ट लेकर ऊपर की ओर बढ़ा है. उन्होंने कहा कि स्टॉक अपने प्रमुख EMAs के ऊपर ट्रेड कर रहा है जिससे ओवरऑल टेक्निकल स्ट्रेंथ मजबूत होती है. तत्काल सपोर्ट ₹243 के आसपास है, जो 200-डे EMA के साथ मेल खाता है जहां अक्यूम्यूलेशन दिख रहा है. इसका RSI करीब 59.74 पर है जो बढ़ते ट्रेंड और बुलिश बायस का संकेत देता है. उन्होंने शॉर्ट टर्म के लिए CMP पर खरीदारी, ₹237 का स्टॉप लॉस और ₹270 का टारगेट सुझाया है.

SAIL

SAIL के शेयर को लेकर हितेश टेलर ने कहा कि यह ₹156.56 के आसपास ट्रेड कर रहा है और हाल ही में अपने पिछले हायर हाई के ऊपर ब्रेकआउट के बाद कंसोलिडेशन करके मजबूत सपोर्ट लेने के बाद फिर से ऊपर की ओर बढ़ा है जो लगातार बुलिश प्राइस एक्शन को दर्शाता है. उन्होंने कहा, “स्टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 EMA के ऊपर ट्रेड कर रहा है जो स्ट्रक्चरल स्ट्रेंथ और ट्रेंड कंटिन्यूटी को दिखाता है. ₹152.50–153 के जोन में तत्काल सपोर्ट है जहां मजबूत अक्यूम्यूलेशन नजर आ रहा है. इसका RSI 63.76 पर है जो बिना ओवरएक्सटेंड हुए मजबूत मोमेंटम और पॉजिटिव सेंटिमेंट को दर्शाता है.” उन्होंने शॉर्ट टर्म ट्रेडर्स को CMP पर खरीदारी, ₹148 का स्टॉप लॉस और एक हफ्ते के लिए ₹173 का टारगेट रखने की सलाह दी है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.