Nifty Outlook Jan 8: इंडेक्स को मिला 21 EMA के पास सपोर्ट, ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश, 26300 का दायरा अहम
7 जनवरी को निफ्टी 38 अंक गिरकर 26,140 पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बाजार में कंसोलिडेशन जारी रह सकती है. 26,000–26,100 अहम सपोर्ट और 26,300–26,400 रेजिस्टेंस रहेगा. 26,300 के ऊपर ब्रेकआउट आने पर ही निफ्टी में दिशा वाली तेजी संभव है.
7 जनवरी को उतार-चढ़ाव भरे कारोबार के बाद निफ्टी 38 अंक गिरकर 26,140 पर बंद हुआ. लगातार तीसरे सत्र बाजार में कमजोरी और रेंज-बाउंड मूवमेंट देखने को मिला. टेक्निकल एक्सपर्ट्स के मुताबिक, 8 जनवरी को निफ्टी में कंसोलिडेशन के साथ सीमित दायरे में कारोबार रहने की संभावना है. शॉर्ट टर्म में बाजार सुस्त रह सकता है, लेकिन जब तक निफ्टी अहम सपोर्ट जोन के ऊपर बना हुआ है, तब तक ओवरऑल ट्रेंड बुलिश माना जा रहा है. उन्होंने निवेशकों को 26,000–26,100 के सपोर्ट और 26,300–26,400 के रेजिस्टेंस स्तरों पर खास नजर रखने की सलाह दी है.
26,300 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट
LKP सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने कहा कि निचले स्तरों पर इंडेक्स को 21 EMA के पास सपोर्ट मिला और वहीं से रिकवरी के साथ बंद हुआ. निकट अवधि में ट्रेंड सुस्त बना रह सकता है और निफ्टी के लिए 26,000–26,300 का दायरा अहम रहेगा. अगर 26,000 के नीचे निर्णायक गिरावट आती है, तो कमजोरी और बढ़ सकती है. वहीं, 26,300 के ऊपर मजबूत ब्रेकआउट आने पर ही निफ्टी में दिशा वाली तेजी देखने को मिलेगी.
ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश
HDFC Securities के डिप्टी वाइस प्रेसिडेंट नंदिश शाह के अनुसार, टेक्निलकल नजरिए से देखें तो शॉर्ट टर्म नरमी के बावजूद ब्रॉडर पोजिशनल ट्रेंड अब भी बुलिश बना हुआ है. डेली चार्ट पर हायर टॉप्स और हायर बॉटम्स का पैटर्न बना हुआ है. ऊपर की ओर 26,373 का हालिया स्विंग हाई तत्काल रेजिस्टेंस के तौर पर काम करेगा, जबकि 26,050–26,100 का जोन नजदीकी सपोर्ट प्रदान कर सकता है.
हल्के करेक्शन का संकेत
Bajaj Broking Research ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि इंडेक्स ने डोजी कैंडल बनाई है जिसमें लोअर हाई और लोअर लो दिख रहा है. यह पिछले हफ्ते की तेज तेजी के बाद लगातार तीसरे सत्र कंसोलिडेशन और हल्के करेक्शन का संकेत देता है. हालांकि ओवरऑल स्ट्रक्चर अब भी पॉजिटिव है और मौजूदा ब्रेथर को शॉर्ट टर्म निवेशकों के लिए क्वालिटी लार्ज और मिडकैप शेयरों में खरीदारी के मौके के तौर पर देखा जाना चाहिए. निफ्टी के लिए 26,000–25,900 का जोन अहम सपोर्ट है, जो 50-डे EMA और डिमांड लाइन का क्रासओवर है. आने वाले सत्रों में इंडेक्स 26,000–26,370 के दायरे में रह सकता है. बुधवार के हाई 26,187 के ऊपर जाने पर 26,350 तक तेजी संभव है. शॉर्ट टर्म में निफ्टी 26,500 और आगे 26,800–26,900 की ओर बढ़ सकता है.
तेज नेगेटिव मोमेंटम नहीं
HDFC सिक्योरिटीज के सीनियर टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट नागराज शेट्टी के अनुसार, डेली चार्ट पर छोटी कैंडल बनी है, जो डोजी पैटर्न का संकेत देती है. लगातार डोजी कैंडल्स यह दिखाती हैं कि नए हाई से आई गिरावट में फिलहाल तेज नेगेटिव मोमेंटम नहीं है. इससे शॉर्ट टर्म में निचले स्तरों से टिकाऊ उछाल की संभावना बनती है. निफ्टी के 26,100–26,000 के आसपास सपोर्ट मिलने की उम्मीद है, जबकि 26,400 अगला रेजिस्टेंस रहेगा.
25,900 तत्काल सपोर्ट
SBI Securities के हेड–टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स रिसर्च सुदीप शाह ने कहा कि निफ्टी के लिए 50-डे EMA जोन 25,950–25,900 तत्काल सपोर्ट का काम करेगा. अगर इंडेक्स 25,900 के नीचे टिकता है, तो गिरावट बढ़कर 25,800 और फिर 25,700 तक जा सकती है. वहीं, ऊपर की ओर 26,200–26,250 का जोन तत्काल रेजिस्टेंस रहेगा और इसके ऊपर जाने पर तेजी का सिलसिला आगे बढ़ सकता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.