एक साल में 11% की उछाल, 2025 में 9.96 लाख ट्रैक्टर बिक्री, ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती से 2026 के लिए तैयार हुई जमीन
ग्रामीण इलाकों से जुड़ी एक बड़ी इंडस्ट्री में जबरदस्त हलचल देखने को मिल रही है. बेहतर आर्थिक हालात, मजबूत मांग और भविष्य को लेकर सकारात्मक संकेतों ने निवेशकों और बाजार की दिलचस्पी बढ़ा दी है. इसके असर कुछ चुनिंदा शेयरों पर भी साफ दिखने लगे हैं.
ग्रामीण भारत की तस्वीर तेजी से बदल रही है और इसका सीधा असर ट्रैक्टर बाजार में साफ दिखाई दे रहा है. साल 2025 में ट्रैक्टरों की रिकॉर्ड बिक्री ने यह संकेत दे दिया है कि गांवों की अर्थव्यवस्था अब पहले से ज्यादा मजबूत हो रही है. खेती से जुड़ी आमदनी, बेहतर फसल और नकदी प्रवाह ने न सिर्फ किसानों का भरोसा बढ़ाया है, बल्कि ट्रैक्टर कंपनियों और उनसे जुड़े शेयरों को भी नया सहारा दिया है.
2025 में ट्रैक्टर बिक्री ने तोड़ा रिकॉर्ड
FADA के रिपोर्ट में दर्ज आंकड़ों के मुताबिक, कैलेंडर ईयर 2025 में देशभर में करीब 9.97 लाख ट्रैक्टर बिके. यह आंकड़ा 2024 के मुकाबले 11 फीसदी से ज्यादा की बढ़त दिखाता है. खास बात यह है कि यह बिक्री ऐसे समय में आई है, जब ग्रामीण इलाकों में फसल की स्थिति बेहतर रही और किसानों की क्रय क्षमता में इजाफा हुआ.
ट्रैक्टरों की बढ़ती मांग के पीछे सबसे बड़ी वजह ग्रामीण इलाकों में मजबूत होती आर्थिक स्थिति है. अच्छी खरीफ फसल, अनुकूल मौसम और जलाशयों में पर्याप्त पानी ने रबी की बुवाई को भी बढ़ावा दिया. इससे किसानों के हाथ में नकदी आई और बड़े कृषि उपकरणों की खरीद आसान हुई. यही वजह है कि ट्रैक्टर बाजार में साल के अंत तक मांग और तेज होती दिखी.
किन कंपनियों का रहा दबदबा
ट्रैक्टर बाजार में Mahindra & Mahindra ने अपनी लीडरशिप और मजबूत की. कंपनी ने 2025 में सबसे ज्यादा ट्रैक्टर बेचे और बाजार हिस्सेदारी करीब 24 फीसदी तक पहुंच गई. इसके अलावा Swaraj Tractors और International Tractors भी टॉप प्लेयर्स में शामिल रहे. TAFE, Escorts Kubota, John Deere India और Eicher Tractors ने भी मजबूत बिक्री दर्ज की.
इंडस्ट्री को उम्मीद है कि 2026 में भी ट्रैक्टर मांग बनी रहेगी. ग्रामीण इलाकों में बढ़ती खेती गतिविधि, बेहतर नकदी स्थिति और सरकारी योजनाओं से कृषि क्षेत्र को समर्थन मिलता रहेगा. यही वजह है कि कंपनियां आने वाले साल में भी स्थिर से बेहतर ग्रोथ का अनुमान लगा रही हैं.
शेयर बाजार को भी मिल रहा फायदा
ट्रैक्टर बिक्री में आई इस मजबूती का असर शेयर बाजार में भी देखा जा रहा है. जिन कंपनियों की ग्रामीण भारत में मजबूत पकड़ है, उनके शेयरों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है. मजबूत बिक्री, बेहतर मार्जिन और भविष्य की ग्रोथ उम्मीदों ने इन स्टॉक्स को सपोर्ट दिया है.
यह भी पढ़ें: MCX पर चांदी 11000 रुपये प्रति किलो टूटी, 2025 में 147% उछाल के बाद एक दिन में दिखा तेज करेक्शन
बीते तीन महीने का प्रदर्शन देखें तो कंपनी के शेयरों में 6.14 फीसदी की तेजी देखने को मिली है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 3,724 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसके अलावा Eicher Motors के शेयरों पर नजर डालें तो बीते तीन महीने में स्टॉक ने 8.5 फीसदी का मुनाफा दिया है. मौजूदा वक्त में कंपनी के शेयर 7551 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं.