
AGR बकाया माफी नहीं, Vodafone Idea और Airtel के शेयरों में गिरावट का खतरा!
Vodafone Idea और Bharti Airtel को Adjusted Gross Revenue (AGR) बकाया माफी नहीं मिलने से उनके शेयरों में भारी गिरावट का खतरा है. दोनों कंपनियों का AGR बकाया मिलाकर एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा है, जिसे माफ करने पर अब विचार नहीं किया जा रहा है. इस फैसले से कंपनियों की वित्तीय स्थिति और निवेशकों के भरोसे पर असर पड़ सकता है.
AGR बकाया न माफ करने के कारण Vodafone Idea और Airtel को अपने बकाए की पूरी राशि चुकानी होगी. इससे उनके मुनाफे और नकदी प्रवाह पर दबाव बढ़ेगा. इसके अलावा, एलन मस्क की Starlink के साथ दोनों कंपनियों की संभावित पार्टनरशिप पर भी असर पड़ सकता है. अगर कंपनियां AGR का भुगतान करने में असमर्थ होती हैं, तो यह पार्टनरशिप मुश्किल में पड़ सकती है.
इस स्थिति का असर निवेशकों पर भी पड़ सकता है. शेयरों की कीमतों में गिरावट होने की संभावना है, जिससे निवेशकों को नुकसान हो सकता है. निवेशकों को मौजूदा हालात में सतर्क रहना चाहिए और कंपनी की वित्तीय स्थिति और AGR से संबंधित अपडेट पर नजर रखनी चाहिए.