FUTURES & OPTIONS ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, Nifty 50 व Nifty Bank कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज बदले, इस तारीख से होंगे लागू

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने कई कुछ प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में संशोधन किये जाने की घोषणा की है. एनएसई ने यह बदलाव भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के तहत किया है. नए लॉट साइज 28 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होंगे. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.

डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट लॉट साइज में बदलाव Image Credit: canva

अगर आप FUTURES & OPTIONS में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने Nifty 50 व Nifty Bank समेत कुछ प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में बदलाव करने की घोषणा की है. एनएसई ने इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया है. एनएसई ने बताया है कि ये बदलाव सेबी (SEBI) के दिशानिर्देशों के तहत किए गए हैं और यह सर्कुलर 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो जायेगा.

क्या बदलाव हुआ

एनएसई के सर्कुलर के अनुसार, निफ्टी 50 (Nifty 50) के लॉट साइज को 75 से घटाकर 65 कर दिया गया है. वहीं निफ्टी बैंक के लिए नया लॉट साइज 30 का होगा जो फिलहाल 35 का है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (Nifty Financial Services) के लिए मार्केट लॉट साइज को 65 से घटाकर 60 कर दिया गया है. वहीं, निफ्टी मिड सेलेक्ट के लिए लॉट साइज 140 से घटाकर 120 कर दिया गया है. इसके अलावा निफ्टी नेक्सट 50 के लिए लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. निफ्टी नेक्सट 50 का लॉट साइज 25 का बरकरार रहेगा.

क्रम संख्याइंडेक्ससिंबलवर्तमान लॉट साइजसंशोधित लॉट साइज
1Nifty 50NIFTY7565
2Nifty BankBANKNIFTY3530
3Nifty Financial ServicesFINNIFTY6560
4Nifty Midcap SelectMIDCPNIFTY140120

एनएसई ने इन बातों पर ध्यान देने को कहा है

इंडेक्सएक्सपायरीवर्तमान लॉट साइज के साथ लास्ट एक्सपायरीसंशोधित लॉट साइज के साथ पहली एक्सपायरीअंतिम एक्सपायरी डेटपहली संशोधित एक्सपायरी डेट
निफ्टी (NIFTY)वीकली 23 दिसंबर 20256 जनवरी 202623 दिसंबर 20256 जनवरी 2026
निफ्टी (NIFTY) मंथली30 दिसंबर 202527 जनवरी 202630 दिसंबर 202527 जनवरी 2026
बैंक निफ्टी (BANKNIFTY) मंथली30 दिसंबर 202527 जनवरी 202630 दिसंबर 202527 जनवरी 2026
फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी (FINNIFTY) मंथली30 दिसंबर 202527 जनवरी 202630 दिसंबर 202527 जनवरी 2026
मिडकैप निफ्टी (MIDCPNIFTY) मंथली30 दिसंबर 202527 जनवरी 202630 दिसंबर 202527 जनवरी 2026