FUTURES & OPTIONS ट्रेडर्स के लिए बड़ी खबर, Nifty 50 व Nifty Bank कॉन्ट्रैक्ट्स के लॉट साइज बदले, इस तारीख से होंगे लागू
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया (NSE) ने कई कुछ प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में संशोधन किये जाने की घोषणा की है. एनएसई ने यह बदलाव भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के दिशानिर्देशों के तहत किया है. नए लॉट साइज 28 अक्टूबर, 2025 से प्रभावी होंगे. आइये पूरी लिस्ट देखते हैं.

अगर आप FUTURES & OPTIONS में ट्रेडिंग करते हैं तो आपके लिए एक बड़ी खबर है क्योंकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने Nifty 50 व Nifty Bank समेत कुछ प्रमुख इंडेक्स डेरिवेटिव कॉन्ट्रैक्ट्स के मार्केट लॉट साइज में बदलाव करने की घोषणा की है. एनएसई ने इसका सर्कुलर भी जारी कर दिया है. एनएसई ने बताया है कि ये बदलाव सेबी (SEBI) के दिशानिर्देशों के तहत किए गए हैं और यह सर्कुलर 28 अक्टूबर 2025 से प्रभावी हो जायेगा.
क्या बदलाव हुआ
एनएसई के सर्कुलर के अनुसार, निफ्टी 50 (Nifty 50) के लॉट साइज को 75 से घटाकर 65 कर दिया गया है. वहीं निफ्टी बैंक के लिए नया लॉट साइज 30 का होगा जो फिलहाल 35 का है. निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज (Nifty Financial Services) के लिए मार्केट लॉट साइज को 65 से घटाकर 60 कर दिया गया है. वहीं, निफ्टी मिड सेलेक्ट के लिए लॉट साइज 140 से घटाकर 120 कर दिया गया है. इसके अलावा निफ्टी नेक्सट 50 के लिए लॉट साइज में कोई बदलाव नहीं किया गया है. निफ्टी नेक्सट 50 का लॉट साइज 25 का बरकरार रहेगा.
क्रम संख्या इंडेक्स सिंबल वर्तमान लॉट साइज संशोधित लॉट साइज 1 Nifty 50 NIFTY 75 65 2 Nifty Bank BANKNIFTY 35 30 3 Nifty Financial Services FINNIFTY 65 60 4 Nifty Midcap Select MIDCPNIFTY 140 120
एनएसई ने इन बातों पर ध्यान देने को कहा है
- नए लॉट साइज जनवरी 2026 एक्सपायरी से शुरू होने वाले वीकली और मंथली कॉन्ट्रैक्ट्स पर लागू होंगे. वहीं तिमाही और अर्ध-वार्षिक कॉन्ट्रैक्ट्स के लिए यह बदलाव 30 दिसंबर 2025 से प्रभावी माना जायेगा.
- जनवरी 2026, दिसंबर 2025-जनवरी 2026 और दिसंबर 2025-फरवरी 2026 के कॉन्ट्रैक्ट कॉम्बिनेशन के लिए डे स्प्रेड ऑर्डर बुक उपलब्ध नहीं होगी.
- सदस्यों को सलाह दी गई है कि वे अपने क्लाइंट्स को इस बदलाव की जानकारी दें और अपने ट्रेडिंग एप्लीकेशन्स को एनएसई के एक्स्ट्रानेट सर्वर से उपलब्ध नवीनतम कॉन्ट्रैक्ट फाइल्स से अपडेट करें.
इंडेक्स एक्सपायरी वर्तमान लॉट साइज के साथ लास्ट एक्सपायरी संशोधित लॉट साइज के साथ पहली एक्सपायरी अंतिम एक्सपायरी डेट पहली संशोधित एक्सपायरी डेट निफ्टी (NIFTY) वीकली 23 दिसंबर 2025 6 जनवरी 2026 23 दिसंबर 2025 6 जनवरी 2026 निफ्टी (NIFTY) मंथली 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 बैंक निफ्टी (BANKNIFTY) मंथली 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 फाइनेंशियल सर्विसेज निफ्टी (FINNIFTY) मंथली 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 मिडकैप निफ्टी (MIDCPNIFTY) मंथली 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026 30 दिसंबर 2025 27 जनवरी 2026
Latest Stories

Praxis Home Retail का 88.07 करोड़ रुपये का लोन माफ, सोमवार को फोकस में रखे शेयर

भारी कैश रिजर्व रख पराग पारिख, ICICI MF ने इन 4 कंपनियों में कर दिया निवेश, एक की कीमत तो ₹100; देखें लिस्ट

छोटे प्रोजेक्ट पर था ध्यान, अब ISRO-DRDO दे रहे मेगा ऑर्डर, रेवेन्यू 36.27% बढ़ा, ऑर्डर बुक हुआ दमदार; क्या आपने देखा ये स्टॉक?
