Nuvama Prediction on Stock Market: बाजार में भारी बिकवाली होना बाकी, Market Bottom पर कही ये बात!
हाल ही में शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद निवेशकों को उम्मीद थी कि अब इसमें रिकवरी देखने को मिलेगी, लेकिन यह जरूरी नहीं है. ब्रोकरेज फर्म नुवामा इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज की एक रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार, बाजार में अभी और गिरावट आ सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि भारतीय बाजार में जो गिरावट आई है, उसमें वोलैटिलिटी कम रही है, जिसका अर्थ है कि बाजार अब तक अपने निचले स्तर पर नहीं पहुंचा है. यानी आने वाले दिनों में इसमें और गिरावट देखने को मिल सकती है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि निफ्टी में सितंबर से जारी यह गिरावट किसी वैश्विक जोखिम (ग्लोबल रिस्क) के कारण नहीं, बल्कि भारत की कमजोर आय वृद्धि के चलते हो रही है. इसके अलावा, बाजार में गिरावट का एक और प्रमुख कारण महंगे वैल्यूएशन हैं. जब तक आय वृद्धि में सुधार नहीं होता, तब तक बाजार पर दबाव बना रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
More Videos
Copper Price All Time High: Gold-Silver को पीछे छोड़ देगा तांबा, 2026 में कॉपर में शुरू करें SIP?
SmallCap Index Crash: 7 साल की सबसे बड़ी गिरावट, निवेशकों को लगा बड़ा झटका
Hind Copper, NALCO, LTF, Shriram Fin, IIFL Fin, Olectra Green, JBM Auto, Websol, Vikran, Pine Labs share में क्या करें?




