ब्रोकरेज का Suzlon Energy पर बड़ा दांव, Nuvama बोला-खरीदो, इस भाव तक जाएगा शेयर!
पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 3.61 फीसदी टूटा है, जबकि पिछले एक क्वार्टर में यह 9.87 फीसदी नीचे आया है. एक साल में स्टॉक में 23.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन तीन साल की बात करें तो यह अब भी शानदार 1,488.34 फीसदी रिटर्न दे चुका है. फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई से 30.31 फीसदी नीचे ट्रेड हो रहा है.
Suzlon Energy पर ब्रोकरेज हाउस Nuvama ने अपनी ताजा रिपोर्ट जारी की है, जिसमें कंपनी के FY26 Manufacturing Day विजिट के आधार पर कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी, कैपेसिटी एक्सपेंशन और सेक्टर की डिमांड को लेकर अहम रिजल्ट निकलकर सामने आये हैं. हालिया प्राइस करेक्शन के बाद ब्रोकरेज ने Suzlon पर अपनी रेटिंग HOLD से बढ़ाकर BUY कर दी है, हालांकि टारगेट प्राइस को 66 रुपये से घटाकर 60 रुपये किया गया है. फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई से 30.31 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.
Suzlon की FY26 Manufacturing Day से क्या निकला?
Suzlon के पुदुचेरी प्लांट विजिट के आधार पर Nuvama ने बताया कि भारत में विंड इंस्टालेशन FY26, FY27 और FY28 में क्रमश: 6 GW, 8 GW और 10 GW रहने का अनुमान है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि H2FY26 और FY27 में टेंडरिंग स्लोडाउन देखने को मिल सकता है, लेकिन कंपनी के पास मौजूद 17.6 GW के पेंडिंग ऑर्डर, साथ ही C&I और स्टेट बिड्स इस स्लोडाउन के प्रभाव को काफी हद तक कम कर देंगे. Suzlon इस अवधि में 2 GW नये ऑर्डर इनफ्लो का टारगेट भी रख रही है, जिससे आने वाले महीनों में ऑर्डर बुक मजबूत बनी रह सकती है. इसके अतिरिक्त, Suzlon ने बताया कि FY29–30 तक वह अपनी 4.5 GW की एक्सपैंडेड क्षमता का लगभग पूरा उपयोग करने लगेगी, जहां डेटा सेंटर और एक्सपोर्ट की मांग कंपनी के लिये अतिरिक्त अपसाइड के रूप में काम करेगी.
रेटिंग BUY, लेकिन टारगेट घटाया – क्यों?
Nuvama ने Suzlon पर BUY रेटिंग तो दे दी है, लेकिन टारगेट प्राइस 66 रुपये से घटाकर 60 रुपये कर दिया है. इसकी मुख्य वजह टेंडरिंग में निकट अवधि का स्लोडाउन है, जो FY28 के ग्रोथ अनुमान पर दबाव डाल सकता है. हालांकि, ब्रोकरेज ने कमाई (EPS) का अनुमान नहीं बदला है और कहा कि स्टॉक में आये हालिया करेक्शन के बाद वैल्यूएशन अब पहले से ज्यादा आकर्षक दिख रहा है.
Suzlon Energy का शेयर प्रदर्शन
9 दिसंबर को बाजार खुलने से पहले Suzlon Energy के शेयरों का भाव 51.78 रुपये था. पिछले एक हफ्ते में स्टॉक 3.61 फीसदी टूटा है, जबकि पिछले एक क्वार्टर में यह 9.87 फीसदी नीचे आया है. एक साल में स्टॉक में 23.16 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है, लेकिन तीन साल की बात करें तो यह अब भी शानदार 1,488.34 फीसदी रिटर्न दे चुका है. फिलहाल शेयर अपने 52-वीक हाई से 30.31 फीसदी नीचे ट्रेड हो रहा है.
इसे भी पढ़ें- इन 6 नई लिस्टेड स्टॉक में मौका! इश्यू प्राइस से 56% तक डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड, रखें शेयरों पर नजर
FII की हिस्सेदारी
सितम्बर 2025 तिमाही के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII/FPI) की हिस्सेदारी 23.02 फीसदी से घटकर 22.70 फीसदी पर आ गई है, जो हालिया कमजोरी का एक संकेत है.
इसे भी पढ़ें- डेटा-सेंटर बूम: ये 3 स्टॉक्स बन सकते हैं अगले आउटपरफॉर्मर, भारी डिस्काउंट पर कर रहे ट्रेड
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.