Auto बिजनेस मुनाफे में, ओवरऑल घाटा भी कम, फिर भी 43% गिरा रेवेन्यू; Ola का चौंकाने वाला Q2 रिपोर्ट कार्ड
ओला इलेक्ट्रिक ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में अपने घाटे को घटाकर 418 करोड़ रुपये कर लिया, जबकि राजस्व में 43 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. कंपनी का ऑटो बिजनेस अब मुनाफे में है और ओला रोडस्टर की बिक्री चार गुना बढ़ी है. ओला शक्ति और गिगाफैक्ट्री पर कंपनी ने बड़ा दांव लगाया है.
Ola Electric Q2 Results: इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर बनाने वाली कंपनी ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड ने जुलाई-सितंबर तिमाही (Q2 FY26) में अपने घाटे को कुछ हद तक कम किया है. कंपनी ने इस तिमाही में 418 करोड़ रुपये का नेट लॉस दर्ज किया, जो पिछले साल की समान अवधि में 495 करोड़ रुपये था. हालांकि, कंपनी का रेवेन्यू 43 फीसदी घटकर 690 करोड़ रुपये रह गया, जबकि पिछले साल यह 1,214 करोड़ रुपये था.
ऑटो बिजनेस में मुनाफा और कैश फ्लो में सुधार
कंपनी ने बताया कि उसकी ऑटो बिजनेस यूनिट अब प्रॉफिट में आ गई है, जिसमें ग्रॉस मार्जिन 30.7% तक पहुंच गया है. यही नहीं, कंपनी का यह सेगमेंट कैश जेनरेटिव भी बन गया है. ऑपरेशन से 15 करोड़ रुपये का पॉजिटिव कैश फ्लो दर्ज हुआ, हालांकि एक बार की त्योहारी इन्वेंट्री तैयारी के कारण कुल आंकड़ा माइनस 40 करोड़ रुपये पर रहा.
इस तिमाही में ओला ने ‘ओला शक्ति’ नाम से भारत का पहला रेजिडेंशियल बैटरी एनर्जी स्टोरेज सिस्टम (BESS) लॉन्च किया, जो कंपनी के खुद के विकसित 4680 भारत सेल्स पर आधारित है. ओला का अनुमान है कि इस बिजनेस से उसे Q4 FY26 में लगभग 100 करोड़ रुपये का रेवेन्यू मिलेगा, जबकि FY27 में यह बढ़कर 1000-1200 करोड़ रुपये सालाना तक जा सकता है.
गीगाफैक्ट्री और बाइक सेल्स में तेजी
ओला ने अपनी गीगाफैक्ट्री को 2.5 GWh की शुरुआती कैपेसिटी के साथ शुरू किया है और इसे मार्च 2026 तक 5.9 GWh तक बढ़ाने की योजना है. कंपनी की परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक बाइक ‘ओला रोडस्टर’ की बिक्री भी लगातार बढ़ रही है. Q2 में यह Q1 के मुकाबले चार गुना रही. त्योहारों के दौरान एक दिन में 450 यूनिट बिके और अब यह मॉडल ओला की कुल बिक्री का 15 फीसदी हिस्सा बन चुका है.
यह भी पढ़ें: Waaree Energies के शेयर पर MOFSL के एनालिस्ट बुलिश, कहा- उड़ान भरेंगे शेयर; तेजी से बढ़ रही कंपनी
कंपनी ने HyperService नामक एक नई सर्विस सुविधा भी शुरू की है, जिससे ग्राहकों और थर्ड पार्टी गैरेज को ओरिजिनल पार्ट्स तक आसान पहुंच मिलेगी. इसके अलावा, ओला इलेक्ट्रिक ने PricewaterhouseCoopers Services LLP को FY26 के लिए अपना आंतरिक ऑडिटर नियुक्त किया है.
कमाई के ऐलान के बाद ओला इलेक्ट्रिक के शेयर दोपहर 11.24 पर 1.94 फीसदी गिरकर 49.09 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.