छोटा शेयर बड़ा धमाका! मिला तगड़ा ऑर्डर, ना के बराबर कर्ज; PNB-Axis Bank जैसे दिग्गज हैं इंवेस्टर
29 दिसंबर 2025 तक SEPC Limited का मार्केट कैप करीब 1803.99 करोड़ रुपये रहा है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 8.50 रुपये से करीब 29 प्रतिशत ऊपर है और बीते 5 साल में निवेशकों को करीब 140 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
20 रुपये से कम कीमत वाला स्टॉक SEPC Limited सोमवार 29 दिसंबर 2025 को निवेशकों के रडार पर रहा. कंपनी के शेयर में 3.87 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई और यह 10.21 रुपये पर बंद हुआ. कारोबार की शुरुआत 9.32 रुपये पर हुई और दिन के दौरान शेयर ने 10.50 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ, जबकि लो 9.32 रुपये रहा. मजे की बात तो ये है कि कंपनी पर ना के बराबर कर्ज है. प्रमुख DII निवेशकों में Punjab National Bank, Central Bank of India, South Indian Bank, Axis Bank, Bank of India और IndusInd Bank शामिल हैं.
एक साल में तेज उतार-चढ़ाव
SEPC Limited के शेयर में पिछले एक साल के दौरान जबरदस्त उतार चढ़ाव देखने को मिला है. शेयर का 52-वीक हाई 21.48 रुपये और निचला स्तर 8.50 रुपये रहा है. यानी बीते 12 महीनों में शेयर ने 150 प्रतिशत से ज्यादा का प्राइस मूवमेंट दिखाया है.
MOIL से 230 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर
कंपनी को कारोबार के मोर्चे पर बड़ी कामयाबी मिली है. SEPC Limited को सरकारी कंपनी MOIL Limited से 230 करोड़ रुपये का टर्नकी माइनिंग इंफ्रास्ट्रक्चर ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर ग्लोबल टेंडर के जरिए दिया गया, जिसमें SEPC सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी यानी L1 रही. कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू में घरेलू काम के लिए 167.85 करोड़ रुपये और आयातित मशीनरी के लिए 36.52 लाख अमेरिकी डॉलर शामिल हैं.
महाराष्ट्र की चिकल माइंस में होगा प्रोजेक्ट
यह प्रोजेक्ट महाराष्ट्र की चिकल माइंस में तीसरे वर्टिकल शाफ्ट के डिजाइन, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग से जुड़ा है. इस पूरे प्रोजेक्ट में इंजीनियरिंग, सिविल कंस्ट्रक्शन और स्पेशलाइज्ड माइनिंग इक्विपमेंट की इंस्टॉलेशन तक की जिम्मेदारी SEPC की होगी. इस ऑर्डर से माइंस की ऑपरेशनल एफिशिएंसी बढने के साथ कंपनी को आगे के समय के लिए बेहतर रेवेन्यू विजिबिलिटी मिलने की उम्मीद है.
H1 FY26 में मजबूत प्रदर्शन
यह ऑर्डर कंपनी के लगातार बेहतर होते ऑपरेशनल परफॉर्मेंस को दर्शाता है. FY26 की पहली छमाही में SEPC Limited की कंसॉलिडेटेड कुल आय 455 करोड़ रुपये रही, जिससे एग्जीक्यूशन मोमेंटम में सुधार के संकेत मिलते हैं.
कंपनी का कारोबार
SEPC Limited को पहले Shriram EPC Limited के नाम से जाना जाता था. यह कंपनी इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर में टर्नकी EPC सॉल्यूशंस देने का लंबा अनुभव रखती है. कंपनी पानी और वेस्टवॉटर, रोड्स, इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर और माइनिंग जैसे सेक्टर्स में डिजाइन, प्रोक्योरमेंट, कंस्ट्रक्शन और कमीशनिंग का काम करती है. केंद्र और राज्य सरकार की एजेंसियों समेत कई बडे़ क्लाइंट्स के साथ कंपनी देश के इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में अहम भूमिका निभा रही है.
वित्तीय नतीजों में जबरदस्त उछाल
Q2 FY26 में कंपनी की कुल आय सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढकर 237.42 करोड़ रुपये हो गई. EBITDA 38 प्रतिशत की बढत के साथ 10.57 करोड़ रुपये रहा, जबकि नेट प्रॉफिट 262 प्रतिशत उछलकर 8.30 करोड़ रुपये पहुंच गया. FY25 में कंपनी ने 598 करोड़ रुपये का रेवेन्यू, 51 करोड़ रुपये का EBITDA और 25 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया था.
शेयरहोल्डिंग और मार्केट कैप
कंपनी में घरेलू संस्थागत निवेशकों की हिस्सेदारी 14.52 प्रतिशत है. प्रमुख DII निवेशकों में Punjab National Bank, Central Bank of India, South Indian Bank, Axis Bank, Bank of India और IndusInd Bank शामिल हैं.
29 दिसंबर 2025 तक SEPC Limited का मार्केट कैप करीब 1803.99 करोड़ रुपये रहा है. शेयर अपने 52 हफ्ते के निचले स्तर 8.50 रुपये से करीब 29 प्रतिशत ऊपर है और बीते 5 साल में निवेशकों को करीब 140 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है.
इसे भी पढ़ें- इस कंपनी का मेगा प्लान! भारी डिस्काउंट पर शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.