इस कंपनी का मेगा प्लान! भारी डिस्काउंट पर शेयर, विदेशी निवेशकों ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी

कंपनी गुजरात में नया एलॉय व्हील्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है. इस नए प्लांट के शुरू होने से Steel Strips Wheels की मौजूदा उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा और ऑटो सेक्टर के लिए सप्लाई मजबूत होने की उम्मीद है. विदेशी निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाई है. सितंबर 2025 में हिस्सेदारी 7.91 से 8.73 फीसदी हो गई है.

विदेशी निवेशकों ने बढ़ाई हिस्सेदारी! Image Credit: Canva

Steel Strips Wheels ने अपने मैन्युफैक्चरिंग कारोबार को और मजबूत करने के लिए गुजरात में नया एलॉय व्हील्स प्लांट लगाने की योजना का एलान किया है. इसके साथ ही कंपनी ने ऑपरेशनल रीस्ट्रक्चरिंग के तहत अपनी सब्सिडियरी AACL के साथ एक लीज एग्रीमेंट भी किया है. इस कदम का मकसद ऑटो कंपोनेंट सेक्टर में कंपनी की पकड़ को और मजबूत करना और ऑटोमोबाइल बाजार की मांग को बेहतर तरीके से पूरा करना है. कंपनी के शेयर अपने एक साल के हाई से 32 फीसदी नीचे कामकाज कर रहे हैं. इस शेयर पर विदेशी निवेशकों का अच्छा-खासा दांव है.

विस्तार की योजना

कंपनी गुजरात में नया एलॉय व्हील्स मैन्युफैक्चरिंग यूनिट स्थापित करने जा रही है. इस नए प्लांट के शुरू होने से Steel Strips Wheels की मौजूदा उत्पादन क्षमता में इजाफा होगा और ऑटो सेक्टर के लिए सप्लाई मजबूत होने की उम्मीद है.

सोर्स-BSE

सब्सिडियरी के साथ समझौता

ऑपरेशनल बदलावों के तहत Steel Strips Wheels ने अपनी सब्सिडियरी AACL के साथ लीज एग्रीमेंट किया है. यह समझौता कंपनी की विस्तार योजना और लागत व संचालन को बेहतर बनाने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है.

शेयर का हाल

शुक्रवार को Steel Strips Wheels का शेयर कमजोरी के साथ कारोबार करता दिखा और 1.61 फीसदी गिरकर 189.86 रुपये पर ट्रेड करता नजर आया. इंट्रा डे आधार पर भी शेयर करीब 1.61 फीसदी नीचे रहा. पिछले एक हफ्ते में शेयर 1.9 फीसदी गिरा है. वहीं पिछले तीन महीनों में इसमें 17.33 फीसदी की गिरावट आई है और बीते एक साल में शेयर करीब 4.81 फीसदी टूट चुका है. 26 दिसंबर 2025 तक कंपनी का मार्केट कैप करीब 2984.23 करोड़ रुपये है और शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई से करीब 32.19 फीसदी नीचे ट्रेड कर रहा है.

FIIs की बढ़ी हिस्सेदारी

विदेशी निवेशकों ने इसमें अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाई है. सितंबर 2025 में हिस्सेदारी 7.91 से 8.73 फीसदी हो गई है.

इसे भी पढ़ें- इन 5 शेयरों में बल्क डील, एक में ब्लैकरॉक की एंट्री, SBI म्यूचुअल फंड ने भी लगा दिया पैसा, भागने लगे शेयर

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.