2 रुपये से सस्ते इस शेयर ने भरा फर्राटा, 100000000 से ज्यादा का मिला ऑर्डर, 4 फीसदी उछले स्टॉक
टेक्सटाइल कंपनी Garment Mantra Lifestyle के शेयरों में गुरुवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला, इसका कारण कंपनी को मिला एक बड़ा ऑर्डर है. इसे यह ऑर्डर दुबई की कंपनी से मिला है, इससे कंपनी की स्थिति मजबूत होगी.
Penny Stock Garment Mantra Lifestyle: टेक्सटाइल पेनी स्टॉक गारमेंट मंत्रा लाइफस्टाइल लिमिटेड ने बाजार में धमाल मचा दिया है. गुरुवार को कंपनी के शेयरों में 4.05% की जोरदार उछाल देखने को मिली, जिसके बाद शेयर की कीमत 1.73 रुपये से बढ़कर 1.80 रुपये प्रति शेयर हो गई. शेयरों में आए इस उछाल की वजह कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर है.
कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, हायलेक्स फैशन प्राइवेट लिमिटेड ने दुबई की कंपनी अल रहमत टेक्सटाइल्स LLC. से लगभग 10.14 करोड़ रुपये का बड़ा एक्सपोर्ट ऑर्डर हासिल किया है. यह ऑर्डर ड्रेस मटेरियल और फैब्रिक्स के लिए है, जिसे 31 मार्च 2026 तक पूरा किया जाएगा. यह अंतरराष्ट्रीय अनुबंध कंपनी के निर्यात कारोबार के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, इससे मिडिल ईस्ट के बाजार में इसके विस्तार को मदद मिलेगी.
मिडिल ईस्ट में पकड़ होगी मजबूत
कंपनी के प्रबंध निदेशक प्रेम अग्रवाल का कहना है कि दुबई से मिले इस ऑर्डर से कंपनी की स्थिति मिडिल ईस्ट के बाजार में मजबूत होगी. कंपनी का फोकस बेहतरीन कार्यान्वयन और इस गति को बनाए रखकर विकास की राहत पर आगे बढ़ना है. यह कंपनी भारत की आम जनता के फैशन और लाइफस्टाइल पर फोकस करती है. कंपनी के तीन मुख्य कारोबारी खंड हैं, जिसमें निटेड फैब्रिक्स और गारमेंट्स का निर्माण और बिक्री शामिल है.
यह भी पढ़ें: ई-कॉमर्स कंपनी Meesho ला रही IPO, गुपचुप तरीके से फाइल किए पेपर, 4,250 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी
राइट्स इश्यू और बोनस शेयर किए गए हैं जारी
गारमेंट मंत्रा के शेयरों ने हाल ही में 39:20 के अनुपात में राइट्स इश्यू जारी किए गए, जिसमें निवेशकों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया. 39,14,97,795 इक्विटी शेयरों के मुकाबले 47,34,45,003 शेयरों के लिए आवेदन आए. इससे पहले, कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर भी जारी किए थे, जिसकी एक्स-डेट 3 सितंबर 2024 थी.