इस पेनी स्टॉक पर विदेशी निवेशकों का बड़ा दांव, खरीदे करोड़ों शेयर, अभी 36% डिस्काउंट पर मिल रहा शेयर!

कंपनी ने बताया है कि उसकी अगली बोर्ड मीटिंग शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को शाम 4:10 बजे होगी. इस बैठक में सितंबर 2025 तिमाही और अर्धवार्षिक वित्तीय नतीजों (Unaudited Financial Results) को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही, ऑडिटर्स की लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी.

Sindhu Trade Links: मंगलवार को सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड (Sindhu Trade Links Ltd) के शेयर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. शेयर दिन के निचले स्तर से 9.5 प्रतिशत चढ़कर 25.75 रुपये प्रति शेयर पर पहुंच गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) की ताजा खरीदारी और आने वाली बोर्ड मीटिंग की खबर से शेयर में भारी वॉल्यूम देखने को मिला. अभी यह शेयर अपने एक साल के हाई से 36 फीसदी नीचे कामकाज कर रहा है.

FIIs की जबरदस्त एंट्री, वॉल्यूम में उछाल

सितंबर 2025 तिमाही में FIIs ने 1,19,08,926 शेयर खरीदे, जिससे उनकी हिस्सेदारी बढ़कर 2.93 प्रतिशत हो गई है, जो जून 2025 में कम थी. इस खबर के बाद शेयर में जोरदार खरीदारी देखने को मिली. बीएसई पर वॉल्यूम तीन गुना से ज्यादा बढ़ गया.

शेयर का प्रदर्शन और रिटर्न्स

सिंधु ट्रेड लिंक्स का शेयर 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.90 रुपये से अब तक करीब 99.6 प्रतिशत चढ़ चुका है. वहीं, 5 साल में इसने 1,400 प्रतिशत से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. इसका 52-सप्ताह का उच्च स्तर 39.25 रुपये है और फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 3,700 करोड़ रुपये से अधिक है.

सोर्स-TradingView

बोर्ड मीटिंग पर नजर

कंपनी ने बताया है कि उसकी अगली बोर्ड मीटिंग शुक्रवार, 14 नवम्बर 2025 को शाम 4:10 बजे होगी. इस बैठक में सितंबर 2025 तिमाही और अर्धवार्षिक वित्तीय नतीजों (Unaudited Financial Results) को मंजूरी दी जाएगी. साथ ही, ऑडिटर्स की लिमिटेड रिव्यू रिपोर्ट पर भी चर्चा की जाएगी.

कंपनी का बिजनेस और रणनीतिक बदलाव

सिंधु ट्रेड लिंक्स लिमिटेड (STTL) एक डायवर्सिफाइड लॉजिस्टिक्स और सपोर्ट सर्विस कंपनी है. कंपनी के पास 200 से अधिक टिपर और 100 लोडर हैं, जिनसे मुख्य रूप से कोयला परिवहन किया जाता है. इसके अलावा, कंपनी की सहायक इकाइयां मीडिया, ओवरसीज कोल माइनिंग, बायोमास पावर जेनरेशन, पेट्रोल पंप, लोन सर्विस और प्रॉपर्टी रेंटल जैसे कारोबार से भी जुड़ी हैं.

अब कंपनी एक बड़े रणनीतिक बदलाव की दिशा में काम कर रही है और क्रिटिकल मिनरल्स और मेटल्स में उतर रही है. इसके लिए कंपनी 100 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक का निवेश करने की योजना बना रही है. यह निवेश लिथियम, रेयर अर्थ एलिमेंट्स (REE) और आयरन ओर जैसे संसाधनों में होगा, जिससे यह भारत के नेशनल क्रिटिकल मिनरल मिशन के अनुरूप बनेगी. साथ ही, कंपनी सोलर पावर प्रोजेक्ट शुरू करने और कॉर्पोरेट ऑफिस को गुरुग्राम शिफ्ट करने की योजना पर भी काम कर रही है.

इसे भी पढ़ें- भारतीय नौसेना की फेवरेट बनी यह कंपनी, शेयरधारकों की हुई चांदी! भाग रहा शेयर

वित्तीय प्रदर्शन में मजबूत सुधार

इसे भी पढ़ें- Pine Labs IPO: खुलने से पहले ही 45000% का रिटर्न, 50 पैसे के दांव ने बदली तकदीर, जानें किसने मारी बाजी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.