गोली की रफ्तार से भागा ये छोटू शेयर! तिमाही नतीजों से मिला बूस्ट, कर्ज लगभग जीरो, भाव ₹100 से कम

बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 1.3 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और एक साल में शेयर करीब 4.38 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 303 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से करीब 38 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. इसका डेट टू इक्विटी रेशियो 0.09 फीसदी है.

100 रुपये से कम का शेयर Image Credit: Canva

शेयर बाजार में बुधवार को Menon Pistons Ltd के शेयरों में जबरदस्त खरीदारी देखने को मिली. कंपनी के तिमाही और 9 महीने के नतीजे आने के बाद इस स्मॉल कैप स्टॉक में तेजी आई और शेयर करीब 7.62 प्रतिशत उछलकर 62.01 रुपये तक पहुंच गया. इससे पहले शेयर 57.62 रुपये पर बंद हुआ था. इसके शेयरों का 52 हफ्ते का हाई 71.85 रुपये और लो 43 रुपये रहा है. खास बात यह है कि यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से करीब 38 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. कंपनी पर कर्ज की बात करें तो नामात्र का है.

Q3FY26 और 9MFY26 के नतीजे रहे मजबूत

वित्त वर्ष 2026 की तीसरी तिमाही में Menon Pistons ने अच्छा प्रदर्शन किया है. कंपनी की नेट सेल्स सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 76.10 करोड़ रुपये हो गई. वहीं कंपनी का नेट प्रॉफिट 8 प्रतिशत की बढ़त के साथ 6.42 करोड़ रुपये पहुंच गया.

अगर 9 महीने यानी 9MFY26 के आंकड़ों की बात करें तो कंपनी का रेवेन्यू 21 प्रतिशत बढ़कर 230.94 करोड़ रुपये हो गया. इसी दौरान मुनाफा भी 10 प्रतिशत बढ़कर 21.14 करोड़ रुपये रहा. इन मजबूत आंकड़ों के चलते निवेशकों का भरोसा बढ़ा और शेयर में तेजी देखने को मिली.

इसके साथ ही कंपनी के बोर्ड और ऑडिट कमेटी ने Menon Exports के साथ कुछ बड़े रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन को मंजूरी दी है. यह फैसला अक्टूबर 2025 से लागू नए सेबी नियमों के तहत लिया गया है और अब इसे शेयरहोल्डर्स की मंजूरी के लिए पोस्टल बैलेट के जरिए आगे बढ़ाया जा रहा है. इससे कंपनी की कॉरपोरेट गवर्नेंस मजबूत होने की उम्मीद है.

कंपनी प्रोफाइल

Menon Pistons Ltd की शुरुआत साल 1971 में हुई थी. यह कंपनी हाई प्रिसिजन पिस्टन असेंबली और इंजीनियरिंग कंपोनेंट बनाने वाली जानी मानी कंपनी है. कंपनी एलुमिनियम अलॉय, फोर्ज्ड स्टील और डक्टाइल आयरन से बने पिस्टन के साथ साथ गुडजन पिन और वाल्व ट्रेन से जुड़े पार्ट्स जैसे रॉकर आर्म और शाफ्ट भी बनाती है. कंपनी पैसेंजर कार, हेवी ड्यूटी डीजल इंजन, हाइड्रोलिक सिस्टम, अर्थमूवर और पावर जेनरेशन से जुड़े पार्ट्स की सप्लाई करती है. कंपनी का पोर्टफोलियो ऑटोमोबाइल और इंडस्ट्रियल सेक्टर में मजबूत पकड़ रखता है.

शेयर का हाल

29 जनवरी को बाजार खुलने से पहले इसके शेयरों का भाव 59.44 रुपये था. बीते एक हफ्ते में शेयर करीब 1.3 प्रतिशत चढ़ा है. हालांकि पिछले तीन महीनों में इसमें करीब 6 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है और एक साल में शेयर करीब 4.38 प्रतिशत फिसला है. कंपनी का मार्केट कैप करीब 303 करोड़ रुपये है. खास बात यह है कि यह शेयर अपने 52 हफ्ते के लो लेवल से करीब 38 प्रतिशत ऊपर आ चुका है. इसका डेट टू इक्विटी रेशियो 0.09 फीसदी है.

इसे भी पढ़ें- 5 साल में दिया 2200% का रिटर्न, अब किया ग्लोबल डील, FII ने भी लगाया पैसा; डिफेंस सेक्टर की है कंपनी

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.