15 रुपये से सस्ते छुटकू स्टॉक ने मचाया गदर, एक ही दिन में 7% उछला, लगा अपर सर्किट, एक डील से चमकी किस्मत
Subex limited के शेयर सुर्खियों में हैं. इसमें 10 दिसंबर को लगभग 7 फीसदी की तेजी देखने को मिली. इसके शेयरों के उड़ान भरने की वजह कंपनी को मिला एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है. इससे निवेशक स्टॉक में दिलचस्पी दिखा रहे हैं.
Penny Stock: टेलीकॉम AI सॉल्यूशंस की दिग्गज कंपनी Subex Limited के शेयर सुर्खियों में है. बुधवार, 10 दिसंबर को इसके शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. ये एक ही झटके में करीब 7 फीसदी उछल गए. इतना ही नहीं इसमें अपर सर्किट भी लग गया. आने वाले दिनों में इसमें और हलचल देखने की उम्मीद है.
Subex के शेयरों में आई इस जोरदार रैली की वजह कंपनी को यूरोप से मिला एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट है. दरअसल कंपनी ने यूरोप की सबसे बड़ी इंटीग्रेटेड एनर्जी और टेलीकॉम कंपनियों में से एक के साथ 5 साल का बड़ा ठेका हासिल किया है. यह समझौता कंपनी की वैश्विक मौजूदगी को न सिर्फ और मजबूत करेगा बल्कि यूरोप के प्रतिस्पर्धी बाजार में Subex की पैठ बनाएगा.
क्या है डील?
यूरोप की यह कंपनी एनर्जी सेक्टर में पावर ग्रिड, रिन्यूएबल, EV चार्जिंग जैसे क्षेत्रों में काम करती है, जबकि टेलीकॉम में मोबाइल और फाइबर नेटवर्क का बड़ा संचालन संभालती है. Subex को 1 मिलियन डॉलर का यह कॉन्ट्रैक्ट एक व्यापक फ्रॉड मैनेजमेंट प्रोग्राम तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके तहत Subex ग्राहक के डेटा सेंटर में अपना एडवांस्ड फ्रॉड डिटेक्शन सॉफ्टवेयर तैनात करने के साथ बिजनेस कंसल्टिंग, पर्सनल ट्रेनिंग और पहले तीन साल तक मैनेज्ड सर्विसेज भी उपलब्ध कराएगा. Subex को 5 साल तक की इसकी जिम्मेदारी दी गई है. इस प्रोजेक्ट का संचालन और मैनेजमेंट Subex के EU ऑफिसेस की ओर से किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: डिविडेंड की महारथी हैं ये 3 कंपनियां, फ्यूचर प्लान दमदार, 2026 में भी कर सकती हैं धनवर्षा, स्टॉक्स पर रखें नजर
शेयरों ने भरी उड़ान
बुधवार को Subex का शेयर 6.58% प्रतिशत उछलकर 12.63 रुपये प्रति शेयर पहुंच गया. जबकि ये 11.85 पर खुला था. इसी के साथ इसमें अपर सर्किट लगा. शेयर का पिछला क्लोजिंग भाव 11.91 रुपये था. इसमें BSE पर वॉल्यूम 2 गुना बढ़ोतरी देखने को मिली. कंपनी का मार्केट कैप 662 करोड़ है.
कंपनी का कारोबार
1994 में स्थापित Subex Ltd टेलीकॉम AI सॉल्यूशंस की ग्लोबल लीडर है. कंपनी 30 से अधिक वर्षों का अनुभव रखती है और दुनिया भर में CSPs को AI-आधारित इंटेलिजेंट ईकोसिस्टम बनाने में मदद करती है. Subex के 100 से ज्यादा देशों में 300 से अधिक इंस्टॉलेशंस हैं. ये बिजनेस एश्योरेंस, फ्रॉड मैनेजमेंट और पार्टनर इकोसिस्टम मैनेजमेंट जैसे प्रमुख सॉल्यूशन्स को शामिल करता है.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.