20973 करोड़ का ऑर्डर बुक, 321% रिटर्न, अब इस PSU कंपनी को मिला 510 करोड़ का ठेका; शेयरों पर रखें नजर

PSU कंपनी IRCON आजकल सुर्खियों में है. कंपनी को मेघालय से एक बड़ा ऑर्डर मिला है. इससे कंपनी की पकड़ सोशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में मजबूत होगी. इससे कंपनी के ऑर्डर बुक में और इजाफा हेगा. तो क्‍या है प्रोजेक्‍ट और इसकी डेडलाइन क्‍या है, जानें पूरी डिटेल.

ircon International. Image Credit: TV9 Bharatvarsh

IRCON share price: भारत की प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी IRCON International Ltd. को एक और बड़ी कामयाबी मिली है. कंपनी को Meghalaya Infrastructure Development & Finance Corporation Limited की ओर से 510.46 करोड़ रुपये का ठेका मिला है. नवरत्‍न का दर्जा हासिल करने वाली इस कंपनी को ये मेगा ऑर्डर मिलते ही इसके शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है.

क्‍या है प्रोजेक्‍ट?

कंपनी ने एक्‍सचेंज फाइलिंग में बताया कि नए ऑर्डर के तहत उन्‍हें मेघालय के विभिन्न स्थानों पर आठ एकलव्य मॉडल रेजिडेंशियल स्कूलों का निर्माण करना होगा. यह ठेका EPC (इंजीनियरिंग, प्रोक्‍योरमेंट और कंस्‍ट्रक्‍शन) मोड पर आधारित है और इसे 36 महीनों में पूरा किया जाना है. कंपनी का मानना है कि यह परियोजना न सिर्फ पूर्वोत्तर भारत में शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगी बल्कि IRCON की सोशल इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर में भी भागीदारी को बढ़ाने में मदद करेगी.

ऑर्डर बुक और शेयरों का प्रदर्शन

30 जून 2025 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 20,973 करोड़ रुपये है, जिसमें रेलवे से जुड़े प्रोजेक्ट्स 15,724 करोड़, हाईवे प्रोजेक्ट्स 4,234 करोड़ और दूसरे कार्यों के लिए 1,015 करोड़ शामिल हैं.

बाजार में IRCON के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी ने पिछले 3 सालों में 321% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि 5 साल में 250% रहा है. अभी शेयर की वर्तमान कीमत 169.24 रुपये है.

कंपनी क्‍या करती है?

IRCON International Ltd रेल मंत्रालय के अधीन नवरत्न का दर्जा हासिल करने वाली PSU कंपनी है. ये रेलवे और राजमार्ग परियोजनाओं में महारथ रखती है. इसमें ट्रैक निर्माण, विद्युतीकरण, टनलिंग, सड़कें, भवन और मेट्रो सिस्टम जैसे कार्य शामिल हैं. IRCON अब तक 25 देशों में 130 से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय परियोजनाएं और भारत में 405 से अधिक परियोजनाएं पूरी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: विजय केडिया और FIIs टाटा के इस शेयर से बना रहें दूरी, 831% दिया रिटर्न, फिर क्यों टूटा निवेशकों का भरोसा

वित्तीय प्रदर्शन

वित्त वर्ष 2026 की पहली तिमाही (Q1FY26) में कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्‍यू 1,786.30 करोड़ रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 22% कम है. इसी तरह PA 164.10 करोड़ रहा, जो 27% की गिरावट दर्शाता है. FY25 की बात करें तो IRCON का ऑपरेशनल रेवेन्यू Rs 10,193.10 करोड़ रहा, जबकि FY24 में यह Rs 11,950.40 करोड़ था. PAT भी घटकर Rs 737.60 करोड़ रह गया, जो पिछले साल Rs 862.90 करोड़ था.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.