इस रेलवे मिनीरत्न कंपनी को मिला ₹94,23,54,138 का ऑर्डर, शेयरों में दिखी तेजी, कंपनी पर कर्ज लगभग जीरो
बजट से पहले रेलवे सेक्टर की कंपनी RailTel Corporation of India के शेयरों में तेजी देखने को मिल रही है. लगातार मिल रहे नए ऑर्डर्स और रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते फोकस की उम्मीद ने निवेशकों का उत्साह बढ़ाया है. हाल ही में कंपनी को Modern Coach Factory से बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है, जिससे शेयरों में मजबूती आई है.
RailTel Share Rally: बजट से पहले रेलवे कंपनी RailTel Corporation of India के शेयरों में 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई है. इस उछाल के बाद कंपनी का शेयर करीब 11 रुपये से अधिक चढ़कर 353 रुपये के स्तर पर पहुंच गया. इस तेजी के पीछे कंपनी को लगातार मिल रहे नए ऑर्डर एक प्रमुख कारण माने जा रहे हैं. इसके अलावा, बजट में रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर को लेकर बड़ी घोषणा की उम्मीद भी निवेशकों की धारणा को मजबूत कर रही है.
एक के बाद एक मिल रहे ऑर्डर
30 जनवरी को कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे Modern Coach Factory से एक कॉन्ट्रैक्ट मिला है. इस कॉन्ट्रैक्ट के तहत एलएचबी कोचों में IP आधारित वीडियो सर्विलांस सिस्टम की सप्लाई, इंस्टॉलेशन और कमीशनिंग की जाएगी. यह ऑर्डर 28 जनवरी 2034 तक पूरा किया जाना है. इस कॉन्ट्रैक्ट की अनुमानित कीमत करीब 94.23 करोड़ रुपये बताई गई है.
जनवरी में मिले कई बड़े ऑर्डर
साल 2026 के पहले ही दिन कंपनी को 56.71 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला था. इसके बाद 7 जनवरी को कंपनी को 101 करोड़ रुपये से अधिक का टेंडर मिला. 14 और 17 जनवरी को भी नए ऑर्डर प्राप्त हुए. वहीं, 22 जनवरी को कंपनी को दो ऑर्डर मिले, जबकि 27 जनवरी को एक और नया ऑर्डर हासिल हुआ. ताजा ऑर्डर 30 जनवरी को मिला, जिसकी कीमत 94 करोड़ रुपये से अधिक है.
शेयर का प्रदर्शन
30 जनवरी को खबर लिखे जाने तक RailTel Corporation of India के शेयरों में 3.5 फीसदी से अधिक की तेजी दर्ज की गई और शेयर का भाव बढ़कर 354.85 रुपये पर पहुंच गया. हालांकि, बीते एक साल में शेयर में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. इसके विपरीत, पिछले तीन वर्षों में इसमें करीब 190 फीसदी, जबकि पांच वर्षों में लगभग 225 फीसदी की तेजी देखने को मिली है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
| Fundamentals | डिटेल्स |
|---|---|
| मार्केट कैप (Market Cap) | ₹10,997 करोड़ |
| P/E रेशियो (TTM) | 34.30 |
| P/B रेशियो | 5.21 |
| इंडस्ट्री P/E | 48.62 |
| डेट टू इक्विटी | 0.03 |
| रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) | 15.18% |
| ईपीएस (EPS – TTM) | 9.99 |
| डिविडेंड यील्ड | 0.83% |
| बुक वैल्यू | ₹65.82 |
| फेस वैल्यू | ₹10 |
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




