877% रिटर्न देने वाली इस सरकारी कर्ज मुक्त कंपनी को ₹1800 करोड़ का टेंडर, फडामेंटल्स दमदार, मजबूत है ऑर्डर बुक
डिफेंस सेक्टर की दिग्गज कंपनी हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) को पवन हंस लिमिटेड से 1,800 करोड़ रुपये का नया ऑर्डर मिला है. इस डील के बाद कंपनी एक बार फिर निवेशकों के रडार पर आ गई है. ऑर्डर में ध्रुव एनजी हेलिकॉप्टरों की सप्लाई शामिल है, जबकि HAL की ऑर्डर बुक पहले ही 2.7 लाख करोड़ रुपये के करीब पहुंचने की उम्मीद है.
HAL received Order: डिफेंस सेक्टर की प्रमुख कंपनी Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने गुरुवार को स्टॉक एक्सचेंज को दी गई अपनी फाइलिंग में जानकारी दी कि उसे एक नया ऑर्डर प्राप्त हुआ है. यह ऑर्डर Pawan Hans Limited से मिला है. करीब 1,800 करोड़ रुपये के इस ऑर्डर के बाद कंपनी के शेयरों पर निवेशकों की नजर बनी हुई है. हालांकि, शुक्रवार को शेयरों में कोई खास उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिला. debt free defence company Hindustan Aeronautics begged order worth 1800 crore from Pawan Hans order book expected 2.7 lakh crore share price fundamentals
क्या है काम?
HAL को पवन हंस लिमिटेड से एक महत्वपूर्ण कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है. इसके तहत कंपनी 10 ध्रुव एनजी हेलिकॉप्टरों की आपूर्ति करेगी, जिनके साथ आवश्यक स्पेयर पार्ट्स और एक्सेसरीज भी शामिल होंगी. यह ऑर्डर वर्ष 2027 तक पूरा किया जाना है. इस कॉन्ट्रैक्ट का अनुमानित मूल्य 1,800 करोड़ रुपये से अधिक बताया गया है.
शेयर का प्रदर्शन
शुक्रवार को Hindustan Aeronautics Limited के शेयर कमजोरी के साथ खुले, लेकिन बाद में इनमें सुधार देखने को मिला और शेयर 4,634.80 रुपये के स्तर तक पहुंच गया. दोपहर 1 बजे तक शेयर में करीब 4 रुपये की गिरावट दर्ज की गई. पिछले एक सप्ताह में शेयर में 5 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है. वहीं, बीते एक साल में शेयर 23 फीसदी, तीन साल में 272 फीसदी और पांच साल में करीब 877 फीसदी तक चढ़ चुका है.
ऑर्डर बुक 2.7 लाख करोड़ रुपये के पार
CNBC की एक रिपोर्ट के अनुसार, बीते वर्ष रक्षा मंत्रालय द्वारा 97 तेजस लड़ाकू विमानों के लिए दिए गए नए ऑर्डर से हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड की ऑर्डर बुक में बड़ा इजाफा हुआ है. इस डील के बाद वित्त वर्ष 2027 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक बढ़कर करीब 2.7 लाख करोड़ रुपये तक पहुंचने का अनुमान है.
कंपनी के फंडामेंटल्स
| Fundamentals | डिटेल्स |
|---|---|
| मार्केट कैप (Market Cap) | ₹3,07,774 करोड़ |
| P/E रेशियो (TTM) | 36.34 |
| P/B रेशियो | 8.29 |
| इंडस्ट्री P/E | 49.85 |
| डेट टू इक्विटी | 0.00 |
| रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE) | 22.82% |
| ईपीएस (EPS – TTM) | 126.64 |
| डिविडेंड यील्ड | 0.87% |
| बुक वैल्यू | ₹554.96 |
| फेस वैल्यू | ₹5 |
वित्तीय स्थिति मजबूत
सितंबर तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू बढ़कर 7,516 करोड़ रुपये रहा, जो जून तिमाही के 5,566 करोड़ रुपये की तुलना में करीब 35 फीसदी अधिक है. इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी बढ़कर 1,384 करोड़ रुपये से 1,669 करोड़ रुपये हो गया. बीते कुछ वर्षों से HAL की वित्तीय स्थिति लगातार मजबूत होती जा रही है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी ने 33,543 करोड़ रुपये का रेवेन्यू अर्जित किया, जबकि इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध लाभ 8,364 करोड़ रुपये रहा.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.




