Closing Bell: तीन दिन की तेजी का सिलसिला टूटा, सेंसेक्स 297 अंक टूटा, निफ्टी 25350 के नीचे बंद, मेटल शेयरों में बिकवाली

Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार के बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी 50 शुक्रवार 30 जनवरी को लगातार तीन सेशन की बढ़त के बाद गिरावट के साथ बंद हुए. रविवार 1 फरवरी को यूनियन बजट 2026 से पहले प्रॉफिट बुकिंग इसका कारण रही.

शेयर बाजार में गिरावट. Image Credit: Tv9

Closing Bell: शुक्रवार को भारतीय इक्विटीज में भारी प्रॉफिट-टेकिंग देखने को मिली, जिससे बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी हाल की ऊंचाइयों से नीचे आ गए, क्योंकि इस वीकेंड यूनियन बजट से पहले निवेशक डिफेंसिव हो गए थे. भारतीय बेंचमार्क इंडेक्स में 3 दिन की तेजी के बाद गिरावट आई और 30 जनवरी को निफ्टी 25,350 से नीचे बंद हुआ.

सेंसेक्स 297 अंक या 0.36 फीसदी की गिरावट के साथ 82,269.78 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 50 98 अंक या 0.39 फीसदी की गिरावट के साथ 25,320.65 पर सेटल हुआ.

इस हफ्ते, सेंसेक्स और निफ्टी50 दोनों में एक फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हालांकि, महीने के हिसाब से दोनों मुख्य इंडेक्स 3 फीसदी से ज्यादा गिर गए और लगातार दूसरे महीने नुकसान जारी रहा.

मेटल शेयरों में बिकवाली

भारतीय शेयर बाजार में 30 जनवरी को शुक्रवार के सेशन में गिरावट का सिलसिला फिर से शुरू हो गया, क्योंकि मेटल शेयरों में भारी बिकवाली के कारण बेंचमार्क नीचे आ गए और प्रॉफिट बुकिंग के बीच ज्यादातर शेयरों में डबल-डिजिट का नुकसान हुआ. टेक्नोलॉजी शेयरों में लगातार कमजोरी ने दबाव और बढ़ा दिया, जिससे मीडिया, FMCG और रियल एस्टेट शेयरों में हुई बढ़त भी बेअसर हो गई.

टॉप गेनर्स और लूजर्स

निफ्टी पर हिंडाल्को, टाटा स्टील, कोल इंडिया, ONGC, ICICI बैंक प्रमुख लूजर रहे, जबकि टाटा कंज्यूमर, अपोलो हॉस्पिटल्स, नेस्ले, M&M, ITC गेनर रहे.

सेक्टोरल इंडेक्स

सेक्टरों में, मेटल इंडेक्स में 5% की गिरावट आई, ऑयल एंड गैस, बैंक, IT, एनर्जी में 0.5-1% की गिरावट आई, जबकि फार्मा, मीडिया, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, FMCG में 0.7-1.8% की बढ़ोतरी हुई.

सेक्टोरल इंडेक्स में निफ्टी मेटल 5.21% गिरा, इसके बाद IT (1.03% नीचे), प्राइवेट बैंक (0.63% नीचे), और ऑयल एंड गैस (0.53% नीचे) रहे. निफ्टी बैंक 0.58% गिरकर 59,610 पर बंद हुआ, जबकि फाइनेंशियल सर्विसेज इंडेक्स 0.65% नीचे बंद हुआ. दूसरी ओर, मीडिया, FMCG और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1% से ज्यादा की तेजी आई. ऑटो, रियल्टी और फार्मा में भी लगभग 1% की तेजी आई.

आज भारतीय शेयर बाजार क्यों गिरा?

बेंचमार्क में गिरावट का कारण मेगा इवेंट, यूनियन बजट 2026 से पहले कुछ बड़ी कंपनियों में प्रॉफिट बुकिंग को माना जा सकता है. ICICI बैंक, HDFC बैंक, टाटा स्टील, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक सेंसेक्स इंडेक्स पर सबसे अधिक गिरावट लाने वाले शेयरों में शामिल थे. भू-राजनीतिक अनिश्चितताएं, FII की बिकवाली, मिले-जुले नतीजे और भारतीय रुपये की कमजोरी भी ऐसे अतिरिक्त फैक्टर्स हैं जो बाजार के सेंटिमेंट पर दबाव डाल रहे हैं.

यह भी पढ़ें: एक दिन में ₹63000 सस्ती हुई चांदी, MCX पर 16% गिरा भाव; सोना भी धड़ाम, जानें कहां से आई बिकवाली