रेलवे का चेतक स्टॉक! दिया 5800% का तगड़ा रिटर्न, कर्ज लगभग जीरो; शेयर भाव 50 से कम
MIC Electronics का मार्केट कैप 1,158.06 करोड़ रुपये है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 19.2 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है. यह स्टॉक 3 साल में 320 फीसदी और 5 साल में 5,800 फीसदी तक का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. सितम्बर 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.01 फीसदी है और कंपनी का डेट टू इक्विटी रेश्यो सिर्फ 0.20 है.
रेलवे से जुड़े इस स्टॉक MIC Electronics Ltd के शेयर 1 दिसंबर को जोरदार तेजी के साथ उछले. मंगलवार को शेयर 6.81 फीसदी चढ़कर 44.64 रुपये से 47.68 रुपये तक पहुंच गया. इसका मार्केट कैप 1,158.06 करोड़ रुपये है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 19.2 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है. यह स्टॉक 3 साल में 320 फीसदी और 5 साल में 5,800 फीसदी तक का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. मजे की बात तो ये है कि इस पर कर्ज भी ना के बराबर है.
कंपनी को मिला रेलवे का नया ऑर्डर
MIC Electronics को Vijayawada Railway Division (Indian Railways Authority) से IP-बेस्ड Integrated Passenger Information System लगाने का ऑर्डर मिला है. यह सिस्टम ANV और YLM रेलवे स्टेशंस में स्थापित किया जाएगा. यह कॉन्ट्रैक्ट टेंडर के जरिए मिला है और इसकी कुल वैल्यू 1,49,88,884.77 रुपये है. इस काम में डिजाइन, सप्लाई, इंस्टालेशन, टेस्टिंग और सिस्टम की कमिशनिंग शामिल है. पूरा प्रोजेक्ट एग्रीमेंट की तारीख से 12 महीने के अंदर पूरा किया जाएगा.
कंपनी 250 करोड़ रुपये तक जुटाने की तैयारी में
- कंपनी 1 दिसम्बर 2025 को हैदराबाद स्थित अपने ऑफिस में मीटिंग करने जा रही है, जिसमें दो विशेष प्रस्तावों पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी ली जाएगी.
- पहला प्रस्ताव बोर्ड को 250 करोड़ रुपये तक फंड जुटाने की मंजूरी देने का है, जिसमें इक्विटी शेयर्स, कन्वर्टेबल बॉन्ड्स और QIP के जरिए पैसा जुटाया जाएगा, जिसे अधिग्रहण, डेट रिपेमेंट, वर्किंग कैपिटल और कैपेक्स पर खर्च किया जाएगा.
- दूसरा प्रस्ताव 15 मिलियन अमेरिकी डॉलर तक FCCB (Foreign Currency Convertible Bonds) के जरिए फंड जुटाने का है. दोनों प्रस्ताव भारतीय नियमों जैसे Companies Act, SEBI और FEMA के तहत लिए जाएंगे.
कंपनी के बारे में
MIC Electronics Ltd की शुरुआत 1988 में हुई थी और यह LED डिस्प्ले लाइटिंग, सौर उत्पाद, टेलीकॉम, रेलवे सिस्टम और सॉफ्टवेयर सॉल्यूशंस बनाने वाली अग्रणी कंपनी है. कंपनी मेडिकल उपकरण जैसे ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर और बैटरियां भी बनाती है. कंपनी की वैश्विक पहुंच अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, यूके और कई अन्य देशों तक फैली है. MIC को ISO 45001:2018 और ISO 14001:2015 जैसी प्रमुख अंतरराष्ट्रीय सर्टिफिकेशन भी मिले हैं.
तिमाही और हाफ-ईयरली प्रदर्शन
कंपनी के Q2FY26 में नेट सेल्स 226 फीसदी बढकर 37.89 करोड़ रुपये और नेट प्रॉफिट 30 फीसदी बढ़कर 2.17 करोड़ रुपये रहा.
H1FY26 में नेट सेल्स 30 फीसदी बढ़कर 49.50 करोड़ रुपये रही. कंपनी ने H1FY26 में 3.84 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि H1FY25 में यह 4.10 करोड़ रुपये था.
5 साल में 5,800 फीसदी का धमाका
MIC Electronics का मार्केट कैप 1,158.06 करोड़ रुपये है और पिछले 5 साल में कंपनी ने 19.2 फीसदी CAGR की प्रॉफिट ग्रोथ दिखाई है. यह स्टॉक 3 साल में 320 फीसदी और 5 साल में 5,800 फीसदी तक का जबरदस्त मल्टीबैगर रिटर्न दे चुका है. सितम्बर 2025 तक प्रमोटर्स की हिस्सेदारी 58.01 फीसदी है और कंपनी का डेट टू इक्विटी रेश्यो सिर्फ 0.20 है.
शेयर की ताजा स्थिति
आज MIC Electronics हरे निशान में 7.54 फीसदी की तेजी के साथ 48.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. कंपनी का मार्केट कैप 1,158.06 करोड़ रुपये है.
इसे भी पढ़ें- रेवेन्यू गाइडेंस धमाकेदार! 52-वीक लो से रॉकेट बना शेयर, BSNL–Indian Railways हैं बड़े ग्राहक
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.