RattanIndia Power शेयर 2 दिन में 35 फीसदी उछले, NSE भी हैरान; अब कंपनी का आया ये जवाब

RattanIndia Power के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है, दो दिनों में शेयर 35% तक बढ़ गया है. NSE ने कंपनी से इस तेजी को लेकर जवाब मांगा था, जिसके जवाब में कंपनी ने कहा कि उसे इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि उसके शेयरों में अचानक तेजी क्यों आई.

क्यों छलांग लगा रहा RattanIndia Power का स्टॉक Image Credit: Money9live/Canva

RattanIndia Power के शेयर्स में बुधवार, 11 जून को भी जबरदस्त तेजी देखने को मिली है. शेयर में 12.9 फीसदी का उछाल आया है और दो दिनों में यह बढ़त 35 फीसदी तक पहुंच गई है. शेयर्स के ट्रेडिंग वॉल्यूम में भी जबरदस्त इजाफा देखा गया है और टेक्निकल चार्ट्स पर भी यह स्टॉक बुलिश सिग्नल्स दे रहा है. NSE पर इसने 16.13 रुपये का इंट्राडे हाई छुआ है और 20.5 करोड़ शेयरों की ट्रेडिंग हुई है.

क्यों उछल रहा शेयर

एक दिन पहले जब कंपनी के शेयर्स ने तेजी पकड़ी तो इसे लेकर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) ने कंपनी से जवाब मांगा. इसके बाद मंगलवार की देर शाम RattanIndia Power ने सफाई दी. कंपनी ने कहा, “हमें इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि हमारे शेयरों में अचानक इतने बड़े वॉल्यूम और दाम क्यों बढ़ रहे हैं. यह पूरी तरह बाजार आधारित हलचल है.”

कंपनी ने यह भी साफ किया कि और कोई ऐसी जानकारी नहीं है जिसे स्टॉक एक्सचेंज को बताना जरूरी है, हर जरूरी जानकारी दी जा चुकी है. साथ ही कंपनी ने यह भी बताया कि वह SEBI के लिस्टिंग और डिस्क्लोजर नियमों (LODR 2015) का पूरी तरह पालन करती है.

बोर्ड में हुआ बदलाव

इस सफाई के कुछ दिन पहले ही कंपनी ने एक और जानकारी दी थी. 7 जून को कंपनी ने बताया कि बलिराम रत्ना, जो कि होल टाइम डायरेक्टर थे, उन्होंने 6 जून 2025 से पद छोड़ दिया है. उन्होंने निजी कारणों का हवाला दिया है.

कंपनी के फाइनेंशियल्स

हालांकि शेयर में उछाल जबरदस्त है, लेकिन कंपनी की आर्थिक स्थिति मिली-जुली नजर आ रही है. मार्च तिमाही (Q4FY25) में कंपनी का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 99% घटकर 126 करोड़ रह गया जबकि एक साल पहले ये 10,666 करोड़ था. हालांकि, रेवेन्यू में 3% की मामूली बढ़त दर्ज की गई जो 1,029 करोड़ रही.

टेक्निकल चार्ट्स क्या बता रहे?

तकनीकी नजरिए से देखा जाए तो स्टॉक फिलहाल ओवरबॉट जोन में है. यानी बहुत ज्यादा खरीदा गया है. यह 5-दिन से लेकर 200-दिन तक के सभी सिंपल मूविंग एवरेज (SMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो तेजी के संकेत देता है.

वहीं RSI यानी रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स अभी 82.5 पर है, जो बताता है कि शेयर में ज्यादा खरीदारी हो चुकी है और अब इसमें कुछ करेक्शन आ सकता है.

यह भी पढ़ें: महाराष्‍ट्र में शराब महंगी होने से Sula Vineyards, GM Breweries की लगी लॉटरी, शेयरों में जबरदस्‍त उछाल

स्टॉक परफॉर्मेंस

RattanIndia Power महाराष्ट्र के अमरावती और नासिक में थर्मल पावर प्लांट्स चलाती है, जिसकी कुल इंस्टॉल्ड क्षमता 2,700 मेगावाट है. कंपनी के मुताबिक उसकी परियोजनाओं में 18,615 करोड़ का निवेश है और ये प्लांट्स 2,400 एकड़ में फैले हुए हैं.

पिछले एक साल में यह स्मॉलकैप स्टॉक 7% नीचे रहा है, लेकिन पिछले एक महीने में 61% और सिर्फ एक हफ्ते में 42.3% की छलांग ने इसे फिर से चर्चा में ला दिया है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani vs Tata Power: कमजोर डिमांड के बावजूद कौन बना पावर सेक्टर का ‘बॉस’? Q1 नतीजों ने कर दिया सब साफ

5 साल में 6,555% रिटर्न! ₹1 लाख बना ₹66 लाख, रेलवे-डिफेंस सेक्टर में एक्टिव इस कंपनी का ऑर्डर बुक ₹13,072 करोड़

BSNL से इस PSU रेलवे स्टॉक को मिला 166 करोड़ का ऑर्डर, विदेशी निवेशक भी बढ़ा रहे हिस्सेदारी, स्टॉक पर रखें नजर

1 साल में 7732% रिटर्न, एक महीने से रोज अपर सर्किट में, अब दुबई से बंपर प्रोजेक्ट मिलते ही ऑर्डर बुक ₹7000 करोड़ के पार

30 फीसदी डिस्काउंट पर मिल रहे हैं ये 5 शेयर, फंडामेंटल है मजबूत, एक ने दिया 5 साल में 3,830 फीसदी रिटर्न

इस दिग्गज कंपनी से उठा रेखा झुनझुनवाला का भरोसा, 334 करोड़ में बेंचे सारे शेयर; सोमवार को शेयरों पर रखें नजर