5 साल में 2,700 फीसदी रिटर्न, अब कंपनी ने जुटाया 60 करोड़ का फंड, फिर निवेशकों के रडार पर शेयर!

ये कंपनी रियल एस्टेट की कंपनी है. इस शेयर ने निवेशकों को जमकर रिटर्न दिया है. अब कंपनी ने फंड जुटाने के लिए 60 करोड़ रुपये की स्लम्प सेल डील साइन किया है. 3 साल में शेयर ने 1,400 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. वहीं, 5 साल में इस स्टॉक ने 2,700 फीसदी का शानदार रिटर्न दिया है.

RDB Infrastructure and Power Limited. Image Credit: Canva

RDB Infrastructure and Power Limited: 17 अप्रैल 2025 के कारोबार में RDB Infrastructure and Power Limited के शेयरों में तेजी देखी गई. हालांकि इस दौरान बाजार में दबाव देखने को मिला था. कंपनी ने अपनी एक बड़ी प्रॉपर्टी के स्लम्प सेल के जरिए 60 करोड़ रुपये जुटाने की घोषणा की है. इस खबर के बाद ऐसा होता दिखा. ये कंपनी रियल एस्टेट और पावर सेक्टर से जुड़ी कंपनी है. आइए इस मल्टीबैगर शेयर के बारे में जानते हैं.

RDB Infrastructure के शेयर का हाल

बुधवार यानी आज, बीएसई (BSE) पर RDB Infrastructure का शेयर 58.96 रुपये के भाव पर खुला, जो पिछले दिन के मुकाबले 3 फीसदी ज्यादा था.

इसे भी पढ़ें- 2 दिन की रैली के बाद बाजार अलर्ट, सेंसेक्स 96 अंक फिसला, फार्मा स्टॉक्स में बिकवाली; सरकारी बैंक के शेयर उछले

फंड जुटाने के लिए 60 करोड़ रुपये की स्लम्प सेल डील

कंपनी ने BSE को बताया कि उसने एक स्लम्प सेल एग्रीमेंट साइन किया है. इस एग्रीमेंट के तहत उसने अपनी नॉन एग्रीकल्चर लीजहोल्ड जमीन बेची है. यह ज़मीन 10,667.52 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली हुई है. यह जमीन Samprati Buildcon Private Limited नाम की कंपनी को बेची गई है. इस डील की कुल कीमत 60 करोड़ रुपये तय की गई है जिसमें से 1 करोड़ रुपये कंपनी को पहले ही मिल चुका है, जबकि बाकी 59 करोड़ की राशि कंपनी को इस एग्रीमेंट की तारीख से 6 महीने के मिलेगी.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

लगातार रिकॉर्ड लो बना रहा रुपया, किया 91 पार, एक साल में 7% से ज्यादा टूटा, आखिर किसकी लगी नजर

हाई से 50% टूटे शेयर, फिर भी Mukul Agrawal का भरोसा बरकरार, इन 3 स्टॉक्स पर लगाया है दांव, एक में करीब 3 फीसदी हिस्सेदारी

ब्लडबाथ: ₹7500 से गिरकर 3800 पर आया स्टॉक म्यूचुअल फंड ने भी कर दी चोट! बेचे ₹500 करोड़ के शेयर

10 टुकड़ों में बंटेगा स्‍टॉक, बोनस शेयर का भी धमाका, लगा अपर सर्किट, 3 महीने में 121% तो 5 साल में दिया 3427% रिटर्न

Gold Rate Today: सोने-चांदी की तेजी पर ब्रेक, गोल्‍ड ₹656 तो चांदी 3300 रुपये से ज्‍यादा हुई सस्‍ती, गिरावट की ये है वजह

बाजार में बिकवाली, सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा गिरा, सभी सेक्टोरल इंडेक्स दबाव में; रुपया फिर नए रिकॉर्ड लो पर