5 दिन में निवेशकों ने गंवाए ₹13 लाख करोड़, रेखा झुनझुनवाला पर नहीं पड़ा कोई असर; हर दिन कमाएं इतने करोड़

हाल के दिनों में जब बाजार लगातार दबाव में रहा, तब भी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट नहीं दिखी. उनके निवेश का दायरा और मजबूत शेयरों में हिस्सेदारी ने उन्हें बाजार की इस कमजोरी में भी संभाल कर रखा.

रेखा झुनझुनवाला Image Credit: money9live

Rekha Jhunjhunwala: शेयर बाजार में जब गिरावट का दौर चलता है, तब ज्यादातर निवेशकों की संपत्ति घटने लगती है. लेकिन कुछ नाम ऐसे होते हैं जिनका पोर्टफोलियो मुश्किल हालात में भी मजबूती दिखाता है. देश की जानी मानी निवेशक और भारत की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल रेखा झुनझुनवाला का नाम भी इन्हीं में आता है.

हाल के दिनों में जब बाजार लगातार दबाव में रहा, तब भी रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट नहीं दिखी. उनके निवेश का दायरा और मजबूत शेयरों में हिस्सेदारी ने उन्हें बाजार की इस कमजोरी में भी संभाल कर रखा. ताजा आंकड़े बताते हैं कि गिरते बाजार के बावजूद उनका पोर्टफोलियो स्थिर रहा और नेटवर्थ में इजाफा भी देखने को मिला.

रेखा झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो

एक्सचेंज में दाखिल ताजा शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक रेखा झुनझुनवाला के पास फिलहाल 25 कंपनियों के शेयर हैं. इन शेयरों की कुल वैल्यू 42601 करोड़ रुपये से ज्यादा बताई जा रही है. दिसंबर 2025 में रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ करीब 42553.7 करोड़ रुपये थी. उस दौरान उनकी संपत्ति में 8.29 प्रतिशत का इजाफा दर्ज किया गया था. जनवरी 2026 में उनकी नेटवर्थ बढ़कर करीब 42602.6 करोड़ रुपये पहुंच गई.

इस दौरान नेटवर्थ में करीब 0.11 प्रतिशत यानी लगभग 48 करोड़ की बढ़त दर्ज हुई. हर दिन का आंकड़ा देखे तो यह 6 करोड़ रुपये कमाए. गिरते बाजार के माहौल में यह बढ़ोतरी निवेशकों का ध्यान खींच रही है. वहीं रेखा झुनझुनवाला की नेटवर्थ सिंतबर 2025 से अबतक 3306.5 करोड़ का इजाफा हुआ है.

सोर्स: Trade Brains

किन कंपनियों में कितनी हिस्सेदारी

कंपनी का नामशेयरों की संख्याकंपनी में हिस्सेदारीकुल होल्डिंगमौजूदा वैल्यू (करोड़ रुपये)शेयर का भाव
Canara Bank13.99 करोड़1.54 प्रतिशत47.85 प्रतिशत2,106.33150.54
NCC Ltd7.83 करोड़12.48 प्रतिशत2.72 प्रतिशत1,164.42148.65
Federal Bank5.90 करोड़2.42 प्रतिशत3.41 प्रतिशत1,507.04255.30
Tata Motors4.97 करोड़1.35 प्रतिशत45.65 प्रतिशत2,147.84431.55
Tata Motors PV4.97 करोड़1.35 प्रतिशत3.96 प्रतिशत1,762.61354.15
Titan Company4.72 करोड़5.32 प्रतिशत41.48 प्रतिशत19,8714,201.80
Karur Vysya Bank4.01 करोड़4.16 प्रतिशत2.29 प्रतिशत1,059.48263.65
Metro Brands3.91 करोड़14.37 प्रतिशत10.17 प्रतिशत4,335.871,107.40
Fortis Healthcare3.07 करोड़4.07 प्रतिशत5.88 प्रतिशत2,775.89903.05
Indian Hotels2.88 करोड़2.02 प्रतिशत4.61 प्रतिशत1,996.89693.10
Valor Estate2.50 करोड़4.63 प्रतिशत0.64 प्रतिशत279.73111.89
Geojit Financial2.00 करोड़7.20 प्रतिशत0.32 प्रतिशत145.4672.37
Star Health Insurance1.78 करोड़3.04 प्रतिशत1.76 प्रतिशत803.21449.45
Aptech Ltd1.21 करोड़21.03 प्रतिशत0.25 प्रतिशत109.5389.79
सोर्स: Trendlyne

बाजार में लगातार गिरावट

शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन गिरावट दर्ज की गई. यह सितंबर 2025 के बाद की सबसे खराब साप्ताहिक गिरावट मानी जा रही है. इस दिन रियल्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑटो सेक्टर के शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. बाजार बंद होने पर सेंसेक्स 604 अंक गिरकर 83576.24 के स्तर पर आ गया. वहीं निफ्टी 193 अंक टूटकर 25683.30 पर बंद हुआ.

पूरे हफ्ते की बात करें तो निफ्टी और सेंसेक्स में करीब ढाई प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. यह सितंबर 2025 के बाद का सबसे कमजोर साप्ताहिक प्रदर्शन रहा. इस दौरान बाजार में उतार चढ़ाव का संकेत देने वाला इंडिया विक्स इंडेक्स भी 15.6 प्रतिशत तक उछल गया. यह मई 2025 के बाद की सबसे बड़ी तेजी मानी जा रही है.

शेयरों और सेक्टर का हाल

सेंसेक्स में एशियन पेंट्स एचसीएल टेक BEL इटरनल रिलायंस और एसबीआई के शेयरों में बढ़त देखने को मिली. वहीं एनटीपीसी अडानी पोर्ट्स आईसीआईसीआई बैंक भारती एयरटेल और सन फार्मा के शेयरों में गिरावट रही. मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों पर ज्यादा दबाव दिखा. सेक्टर के लिहाज से रियल्टी और केमिकल सेक्टर सबसे ज्यादा कमजोर रहे. इसके उलट ऑयल गैस और IT सेक्टर में मजबूती देखने को मिली.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

रिकॉर्ड स्तर पर देश का डिफेंस ऑर्डर पाइपलाइन, DAC से मिले ₹790 अरब का कैपिटल अप्रूवल; इन कंपनियों पर रखें नजर

52-वीक लो के आसपास फिसला यह PSU स्टॉक, गिरावट के बीच FIIs ने बढ़ाई स्टेक; LIC भी रखता है मजबूत दांव

अगले हफ्ते रडार पर रहेंगी ये 4 कंपनियां, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट का किया ऐलान; जानें रिकॉर्ड डेट

रिन्यूएबल रेस में आगे निकलने को तैयार यह स्मॉलकैप शेयर, FY27 तक ₹3300 करोड़ रेवेन्यू का टारगेट, नजर में रखें स्टॉक

टाइल्स-सैनिटरीवेयर सेक्टर के इस शेयर पर HDFC Securities ने जताया भरोसा, कहा- खरीदो स्टॉक; जानें टारगेट प्राइस

Canara Bank से SJVN तक, Q3 में FII ने इन कंपनियों में बढ़ाई हिस्सेदारी; बैंकिंग, फार्मा और पावर सेक्टर पर फोकस