रेखा झुनझुनवाला का इस सरकारी बैंक पर बढ़ा भरोसा, खरीदे और शेयर, एक हफ्ते में 7% उछला, 594% का दिया मल्‍टीबैगर रिटर्न

दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला ने सरकारी कंपनी केनरा बैंक में अपनी हिस्‍सेदारी बढ़ाई है. उनके कंपनी पर भरोसा जताते ही शेयरों में तेजी आ गई है. पिछले दो ट्रेडिंग सेशन से इसमें उछाल जारी है. वहीं एक हफ्ते में इसने अच्‍छा उछाल दर्ज किया है. तो रेखा झुनझुनवाला ने कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी, चेक करें डिटेल.

रेखा झुनझुनवाला के इस शेयर ने भरी उड़ान, दिया बंपर रिटर्न Image Credit: money9

Rekha Jhunjhunwala stake in Canara Bank: दिग्‍गज निवेशक रेखा झुनझुनवाला जब भी किसी कंपनी में निवेश करती हैं, तो दूसरे निवेशकों की नजर उसके स्‍टॉक पर ठहर जाती है. इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है. रेखा झुनझुनवाला ने सितंबर 2025 तिमाही में अपनी हिस्सेदारी सरकारी बैंक Canara Bank में बढ़ाई है. उनका इसमें पहले भी हिस्‍सा था. अब उन्‍होंने इसके और शेयर खरीदे हैं. जिसका असर कंपनी के शेयरों पर भी देखने को मिल रहा है. एक हफ्ते में केनरा बैंक के शेयर 7 फीसदी से ज्‍यादा उछल गए हैं. सोमवार, 6 अक्‍टूबर को भी इसमें तेजी देखने को मिली.

कितनी बढ़ाई हिस्‍सेदारी?

ट्रेंडलाइन वेबसाइट के मुताबिक सितंबर 2025 में रेखा झुनझुनवाला ने अपनी हिस्‍सेदारी केनरा बैंक में बढ़ाकर 1.6% कर दी है, जो जून 2025 में 1.5% थी. यानी अभी उनके पास इस सरकारी बैंक के 142,443,000 शेयर हैं, जिसकी वैल्‍यू 1,808 करोड़ रुपये है.

Source: trendlyne

शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

रेखा झुनझुनवाला के केनरा बैंक में दोबारा भरोसा जताने की वजह से इसके शेयरों में उछाल देखने को मिल रहा है. शुक्रवार, 3 अक्‍टूबर को कैनरा बैंक के शेयर 1.78% की तेजी के साथ ₹125.85 पर बंद हुए थे, जो पिछले बंद ₹123.65 से ऊपर था. वहीं आज भी इसमें 0.78 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखने को मिली, नतीजतन शेयर 126.88 रुपये पर ट्रेड करते नजर आए. जबकि इंट्रा डे हाई 129.95 रुपये दर्ज किया गया. वहीं एक हफ्ते के इसके प्रदर्शन पर नजर डाले तो ये करीब 7 फीसदी तक उछला है. वहीं 3 साल में इसने 176 फीसदी और 5 साल में 594% का मल्‍टीबैगर रिटर्न दिया है.

यह भी पढ़ें: लंबी रेस के घोड़े हैं ये 5 स्‍टॉक्‍स! डिफेंस से लेकर पावर सेक्‍टर में चलता है सिक्‍का, कंपनियों पर ना के बराबर कर्ज, रखें नजर

कैसे रहे वित्‍तीय नतीजे?

वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बैंक ने ₹4,752 करोड़ का शुद्ध मुनाफा दर्ज किया, जो साल-दर-साल आधार पर 21.69% की वृद्धि है. पिछले साल इसी तिमाही में मुनाफा ₹3,905 करोड़ था. हालांकि, शुद्ध ब्याज आय (Net Interest Income) में गिरावट देखने को मिली और यह 1.7% घटकर ₹9,009 करोड़ रही, जबकि पिछले साल ₹9,166 करोड़ थी. अच्‍छी बात ये है कि गैर-ब्याज आय (Other Income) में 32.7% की बढ़त हुई और यह ₹7,060.48 करोड़ दर्ज की गई. बैंक का ऑपरेटिंग मुनाफा 12.32% बढ़कर ₹8,554 करोड़ हो गया.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें. ये डेटा 12 अक्टूबर 2024 से 02 सितंबर 2025 तक का है.