यूनियन बजट 2026 से पहले फोकस में रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर, ये हैं 4 अंडरवैल्यूड शेयर, रडार पर रखें निवेशक

यूनियन बजट 2026 से पहले रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर निवेशकों के फोकस में है. Waaree Energies, NTPC, Inox Wind और KPI Green Energy जैसे शेयर मजबूत ग्रोथ, बेहतर फाइनेंशियल्स और कम वैल्यूएशन के चलते बजट अंडरवैल्यूड माने जा रहे हैं. निवेशक इन शेयरों को रडार में रख सकते हैं.

रिन्यूएबल एनर्जी स्टॉक Image Credit: money9live.com

भारत इस समय ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन के बेहद अहम दौर में खड़ा है। यूनियन बजट 2026 से रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर को बड़ी उम्मीदें हैं. सरकार ने 2030 तक 500 GW नॉन-फॉसिल फ्यूल क्षमता और 2070 तक नेट-जीरो एमिशन का लक्ष्य तय किया है. ऐसे में सोलर, विंड और क्लीन एनर्जी से जुड़ी कंपनियों को पॉलिसी सपोर्ट और फंडिंग मिलने की संभावना है. ऐसे में हम आपको 4 ऐसे रिन्यूएबल एनर्जी शेयरों के बारे में बता रहे हैं जो अभी भी अंडरवैल्यूड नजर आ रहे हैं. इनका P/E रेशियो इंडस्ट्री एवरेज से कम है.

Waaree Energies

वारी एनर्जीज भारत की सबसे बड़ी सोलर पीवी मॉड्यूल मैन्युफैक्चरर में से एक है. 8 जनवरी 2026 को इसका P/E रेशियो 28 रहा जो इंडस्ट्री एवरेज 28.89 से कम है. कंपनी की सोलर मॉड्यूल क्षमता 16.7 GWp और सोलर सेल क्षमता 5.4 GWp है. पिछले तीन साल में कंपनी की रेवेन्यू CAGR 71.7% और प्रॉफिट ग्रोथ 189% से ज्यादा रही है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹1.44 लाख करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹19,281 करोड़ रहा. इसका ROE 26.6% और ROCE 37.7% दर्ज किया गया है.

NTPC

NTPC भारत की सबसे बड़ी पावर जनरेशन कंपनी है और अब तेजी से रिन्यूएबल एनर्जी की ओर बढ़ रही है. 8 जनवरी 2026 को इसका P/E रेशियो 14.1 रहा, जो इंडस्ट्री एवरेज 27.1 से काफी कम है. कंपनी 2032 तक 60 GW रिन्यूएबल क्षमता जोड़ने का लक्ष्य लेकर चल रही है. FY25 में NTPC का रेवेन्यू ₹18.49 लाख करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹2.39 लाख करोड़ रहा. वहीं, तीन साल की औसत ROE 12.6% है.

Inox Wind

आईनॉक्स विंड देश की प्रमुख विंड एनर्जी कंपनियों में से एक है. 8 जनवरी 2026 को इसका P/E रेशियो 40.3 रहा जो इंडस्ट्री एवरेज 49.1 से कम है. FY23 से FY25 के बीच कंपनी का रेवेन्यू 7,330 करोड़ से बढ़कर 35,571 करोड़ रुपये हो गया है. FY25 में कंपनी ने 4,351 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. कंपनी का लक्ष्य अगले दो साल में 10 GW क्षमता हासिल करने का है.

KPI Green Energy

KPI ग्रीन एनर्जी सोलर और हाइब्रिड एनर्जी सेगमेंट में मजबूत पकड़ रखती है. 8 जनवरी 2026 को इसका P/E रेशियो 23 रहा जो इंडस्ट्री एवरेज से कम है. FY25 में कंपनी का रेवेन्यू ₹17,355 करोड़ और नेट प्रॉफिट ₹3,253 करोड़ रहा. पिछले तीन साल में रेवेन्यू CAGR 96% से ज्यादा और ROE औसतन 25% रहा है.

इसे भी पढ़े: इस कंडोम बनाने वाली कंपनी में क्या है खास जिसके शेयर 441% चढ़े, जानें कौन हैं मालिक

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

WhatsApp पर आए ऐसा मैसेज तो रहें सतर्क, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफे का झांसा देकर HR मैनेजर से 36 लाख की ठगी

GDP ग्रोथ को पीछे छोड़ सकता है ट्रैवल-टूरिज्म सेक्टर, इन स्टॉक्स में दिखेगा असर; रडार पर रखें निवेशक

TATA की दिग्गज कंपनी TCS से फिर मिल सकता है कैश रिवॉर्ड, 12 जनवरी को बोर्ड मीटिंग; जानें डिविडेंड की संभावित डेट

Nifty Outlook Jan 12: वीकली चार्ट पर बना बेयरिश एंगल्फिंग पैटर्न, 25700 का सपोर्ट टूटने पर यहां तक गिर सकता है निफ्टी

2026 की रेस के लिए तैयार ये सेक्टर्स, शिपबिल्डिंग से NBFC तक इन 4 शेयरों पर रखें नजर; लगातार बढ़ रहा मुनाफा

शेयर बाजार में हफ्तेभर दबाव रहा हावी! टॉप-10 कंपनियों में से 7 का मार्केट कैप ₹3.63 लाख करोड़ घटा