Adani Power, SBI, HUL सहित इन 10 स्टॉक्स से रिटेल निवेशकों ने खींचा हाथ, जमकर की सेलिंग; जानें कितनी बची हिस्सेदारी

जुलाई-सितंबर 2025 की दूसरी तिमाही में खुदरा निवेशकों ने कई बड़े और दिग्गज शेयरों में मुनाफा बुक करते हुए हिस्सेदारी कम की. Adani Power, HDFC Bank, SBI, Tata Steel, Nestle, HUL, Varun Beverages और Eternal जैसे स्टॉक्स में बड़ी सेलिंग देखने को मिली. जानें विस्तार में.

रिटेल इन्वेस्टर्स ने कम की हिस्सेदारी Image Credit: @Canva/Money9live

Retail Investors Major Selling From Stocks: दूसरी तिमाही यानी जुलाई से सितंबर 2025 के बीच खुदरा निवेशकों ने अपने पोर्टफोलियो में बड़े बदलाव किए. बाजार में लगातार उतार-चढ़ाव और कई स्टॉक्स में तेज उछाल के बाद, छोटे निवेशकों ने मुनाफा बुक करते हुए कई दिग्गज शेयरों में हिस्सेदारी कम कर दी. यह ट्रेंड बताता है कि खुदरा निवेशक बाजार को लेकर ज्यादा सचेत हैं और रिस्क को बैलेंस करने के लिए अपने निवेश को नए सिरे से व्यवस्थित कर रहे हैं. ट्रेडेब्रेंस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस तिमाही में HDFC Bank, Adani Power, Dixon Technologies, SBI, Tata Steel, Nestle India, Hindustan Unilever, Varun Beverages, Eternal और Canara Bank जैसे कई बड़े और लोकप्रिय शेयरों में खुदरा हिस्सेदारी घटी है. आइए सिलसिलेवार तरीके से सभी के बारे में विस्तार से बताते हैं.

Adani Power

अडानी पावर में खुदरा निवेशकों की सबसे बड़ी सेलिंग देखने को मिली. थर्मल पावर सेक्टर में लीडिंग इस कंपनी में खुदरा निवेशकों ने 15.48 करोड़ शेयर बेचे, जिनकी कुल कीमत लगभग 2,229 करोड़ रुपये रही. इससे उनकी हिस्सेदारी 92.58 करोड़ शेयर से घटकर 77.09 करोड़ शेयर रह गई.

Dixon Technologies

इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की प्रमुख कंपनी Dixon Technologies में भी निवेशकों ने भारी मुनाफा बुक किया. उन्होंने कुल 11.27 लाख शेयर बेचे, जिनकी कीमत लगभग 1,859 करोड़ रुपये रही और उनकी हिस्सेदारी 67.13 लाख शेयर से गिरकर 55.86 लाख शेयर पर आ गई.

SBI

बैंकिंग सेक्टर की दिग्गज SBI में भी खुदरा निवेशकों ने ध्यान अपनी ओर खींचने लायक सेलिंग की. देश के सबसे बड़े बैंक में उन्होंने 2.17 करोड़ शेयर उतारे, जिनका मूल्य लगभग 1,787 करोड़ रुपये रहा. इससे उनकी हिस्सेदारी 55 करोड़ से घटकर 52.8 करोड़ शेयर रह गई.

Tata Steel

इससे इतर, Tata Steel में भी निवेशक मुनाफा बुक करते दिखे. स्टील इंडस्ट्री की इस बड़ी कंपनी में खुदरा निवेशकों ने करीब 11 करोड़ शेयर बेचे, जिनकी कीमत 1,760 करोड़ रुपये के आसपास रही. इससे कुल खुदरा होल्डिंग 220.2 करोड़ शेयर से घटकर 209.4 करोड़ शेयर रह गई.

HDFC Bank

HDFC Bank में भी सबसे ज्यादा वैल्यू की सेलिंग देखी गई. खुदरा निवेशकों ने 9.61 करोड़ शेयर बेचकर करीब 9,361 करोड़ रुपये की सेलिंग की, जो इस तिमाही की सबसे बड़ी वैल्यू सेलिंग मानी जा रही है. इससे उनकी कुल हिस्सेदारी 136 करोड़ शेयर से घटकर 127 करोड़ शेयर रह गई.

Nestle India

FMCG सेक्टर की दिग्गज कंपनी Nestle India में भी रिटेल निवेशक पीछे हटे. उन्होंने 1.21 करोड़ शेयर बेचकर लगभग 1,422 करोड़ रुपये का मुनाफा बुक किया, जिससे उनकी हिस्सेदारी 17.6 करोड़ शेयर से घटकर 16.4 करोड़ शेयर रह गई.

HUL

हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) में भी मुनाफा बुकिंग देखने को मिली. कंपनी में खुदरा निवेशकों ने 52.4 लाख शेयर बेचकर लगभग 1,334 करोड़ रुपये की सेलिंग की. उनकी होल्डिंग 23.53 करोड़ से घटकर 23 करोड़ शेयर रह गई.

Varun Beverages

पेप्सीको के साथ साझेदारी में ड्रिंक प्रोडक्ट बनाने वाली Varun Beverages में भी खुदरा निवेशकों ने 2.68 करोड़ शेयर बेचकर लगभग 1,297 करोड़ रुपये की सेलिंग की. इस बिक्री के बाद उनकी हिस्सेदारी 18.25 करोड़ से घटकर 15.57 करोड़ शेयर पर आ गई.

Eternal Ltd

Zomato, Blinkit और Hyperpure की पैरेंट कंपनी Eternal Ltd में भी निवेशकों ने भारी मुनाफा बुक किया. उन्होंने 4.06 करोड़ शेयर बेचकर लगभग 1,256 करोड़ रुपये की सेलिंग की, जिससे उनकी होल्डिंग 53.09 करोड़ शेयर से घटकर 49.03 करोड़ शेयर रह गई.

Canara Bank

बैंकिंग सेक्टर की कंपनी Canara Bank में भी रिटेल निवेशकों ने बड़े पैमाने पर शेयर बेचे. उन्होंने तिमाही के दौरान 966 करोड़ रुपये के शेयर बेचे और कुल हिस्सेदारी 75.98 करोड़ से घटकर 67.42 करोड़ शेयर पर आ गई.

ये भी पढ़ें- 1 साल में सैंकड़ों फीसदी का रिटर्न! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, किया मालामाल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी, 6 कंपनियों ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट

1 साल में सैकड़ों फीसदी का रिटर्न! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, किया मालामाल

टॉप 28 लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने पहली छमाही में बेची ₹92,500 करोड़ की प्रॉपर्टी, यह ग्रुप रहा नंबर-1, देखें लिस्ट

Marico के डिजिटल ब्रांड्स ने पार किया 1,000 करोड़ का ARR, फूड-प्रीमियम पर्सनल केयर पर कंपनी का फोकस, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

PNB Housing Finance Vs Aptus Value: हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में किसका दबदबा, जानें रेवेन्यू व मुनाफे का पूरा गणित

अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक दिखेगे बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन; जानें रिकॉर्ड डेट