टॉप 28 लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने पहली छमाही में बेची ₹92,500 करोड़ की प्रॉपर्टी, यह ग्रुप रहा नंबर-1, देखें लिस्ट

अप्रैल–सितंबर 2025 तक यानी FY26 की पहली छमाही में देश की 28 लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने ₹92,437 करोड़ की प्रॉपर्टी की बिक्री की है. प्रेस्टिज एस्टेट्स ₹18,144 करोड़ के साथ नंबर 1 रही, जबकि DLF और गोदरेज प्रॉपर्टीज टॉप 3 कंपनियों में शामिल रही. मजबूत मांग और ब्रांडेड डेवलपर्स पर बढ़ते भरोसे से सेक्टर में तेजी जारी है.

रियल्टी सेक्टर Image Credit: canva

देश की टॉप 28 लिस्टेड रियल एस्टेट कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल-सितंबर) में करीब ₹92,437 करोड़ की प्रॉपर्टी बिक्री दर्ज की है. मजबूत मांग, भरोसेमंद डेवलपर्स और कोविड के बाद आवासीय बाजार में बढ़ी गतिविधि ने रियल्टी सेक्टर को बड़ी छलांग दिलाई है. पिछले वित्त वर्ष में टॉप 26 कंपनियों ने ₹1.62 लाख करोड़ की प्रॉपर्टी बेचीं थीं जिनमें गोदरेज प्रॉपर्टीज सबसे आगे रही थी. आइये जानते है कि कौन सी कंपनी पहले नंबर पर रही और उसने कितने की प्रॉपर्टी बेची और इस साल अभी गोदरेज किस पायदान पर है?

पहले नंबर पर रही यह कंपनी

इस सूची में प्रेस्टिज एस्टेट्स सबसे आगे रहा जिसने आधे साल में ₹18,143.7 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज कर पहली पोजिशन हासिल की है.

दूसरे से पांचवे पायदान पर कौन

इस मामले में दूसरे नंबर पर देश की सबसे बड़ी रियल्टी कंपनी डीएलएफ रही जिसकी प्री-सेल्स ₹15,757 करोड़ तक पहुंचीं. इसके बाद मुंबई स्थित गोदरेज प्रॉपर्टीज ने ₹15,587 करोड़ की बिक्री दर्ज कर तीसरी पोजिशन हासिल की. लॉधा डेवलपर्स ने इसी अवधि में ₹9,020 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचीं. दिल्ली-एनसीआर की सिग्नेचर ग्लोबल ने भी मजबूत प्रदर्शन किया और ₹4,650 करोड़ की प्री-सेल्स हासिल की है. सिर्फ इन 5 डेवलपर्स ने ही कुल बिक्री का लगभग 70% हिस्सा अपने नाम किया, यानी कुल ₹63,000 करोड़ से अधिक की सेल्स की.

बाकी कौन सी कंपनियों ने बेचीं प्रॉपर्टीज

इसके अलावा कई अन्य बड़ी रियल्टी कंपनियों का प्रदर्शन भी शानदार प्रदर्शन किया. बेंगलुरु स्थित सोभा लिमिटेड ने ₹3,981.4 करोड़ और ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने ₹3,152 करोड़ की बिक्री की. मुंबई की ओबेरॉय रियल्टी ने ₹2,937.74 करोड़ और कल्पतरु ने ₹2,577 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की हैं. वहीं, पुरवन्करा ने ₹2,455 करोड़ की बिक्री की.

कीस्टोन रियल्टर्स जो Rustomjee ब्रांड से काम करता है. इसने ₹1,839 करोड़ की बिक्री दर्ज की. मुंबई की सनटेक रियल्टी और आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट ने क्रमशः ₹1,359 करोड़ और ₹1,312 करोड़ की बिक्री की. कोल्टे-पाटिल डेवलपर्स ने ₹1,286 करोड़ तथा महिंद्रा लाइफस्पेस ने ₹1,200 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज कीं. इसके अलावा श्रीराम प्रॉपर्टीज ने ₹1,126 करोड़ की प्रॉपर्टी बेची.

₹1,000 से कम सेल्स वाली कंपनियां

₹1,000 करोड़ से नीचे की कैटेगरी में भी कई कंपनियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है. अजमेरा रियल्टी ने ₹828 करोड़, रेमंड रियल्टी ने ₹760 करोड़, अशियाना हाउसिंग ने ₹734.4 करोड़ की बिक्री की. वहीं, एंबेसी डेवलपमेंट्स और अरविंद स्मार्टस्पेसेस दोनों ने ₹607 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज की. दिल्ली-एनसीआर की TARC ने ₹565 करोड़ की बिक्री की, जबकि अरीहंत सुपरस्टक्चर्स ने ₹386.4 करोड़ और मैक्स एस्टेट्स ने ₹373 करोड़ की प्रॉपर्टी बेचीं. इसके अलावा अर्काडे डेवलपर्स ने ₹331 करोड़ और श्री लोटस डेवलपर्स ने ₹319 करोड़ की प्री-सेल्स दर्ज कीं. लखनऊ स्थित एल्डेको ने ₹309.2 करोड़ और सुराज एस्टेट डेवलपर्स ने ₹234 करोड़ की बिक्री की.

सेल्स टेबल

क्रमकंपनी का नामप्री-सेल्स (₹ करोड़)
1प्रेस्टिज एस्टेट्स18,143.7
2DLF15,757
3गोदरेज प्रॉपर्टीज15,587
4लॉधा9,020
5सिग्नेचर ग्लोबल4,650
6सोभा3,981.4
7ब्रिगेड3,152
8ओबेरॉय रियल्टी2,937.74
9कल्पतरु2,577
10पुरवन्करा2,455
11कीस्टोन (रुस्तमजी)1,839
12सनटेक रियल्टी1,359
13आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट1,312
14कोल्टे-पाटिल1,286
15महिंद्रा लाइफस्पेस1,200
16श्रीराम प्रॉपर्टीज1,126
17अजमेरा रियल्टी828
18रेमंड रियल्टी760
19अशियाना हाउसिंग734.4
20अरविंद स्मार्टस्पेसेस607
21एंबेसी डेवलपमेंट्स607
22TARC565
23अरीहंत सुपरस्टक्चर्स386.4
24मैक्स एस्टेट्स373
25अर्काडे डेवलपर्स331
26श्री लोटस डेवलपर्स319
27एल्डेको हाउसिंग309.2
28सुराज एस्टेट डेवलपर्स234

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.