Marico के डिजिटल ब्रांड्स ने पार किया 1,000 करोड़ का ARR, फूड-प्रीमियम पर्सनल केयर पर कंपनी का फोकस, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

मैरिको के डिजिटल ब्रांड्स ने 1,000 करोड़ रुपये एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू यानी ARR पार कर लिया है. कंपनी Beardo और Plix को प्रॉफिटेबल बनाने में आगे बढ़ी है, जबकि True Elements और Just Herbs को अगले 18 महीनों में ब्रेक-ईवन करने का लक्ष्य है. फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर अगले तीन साल में भारत की आय का 25% देंगे. इसके शेयर सोमवार को फोकस में रहेंगे.

marico share Image Credit: canva & money9live

एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी ने अपने डिजिटल ब्रांड्स के प्रदर्शन को लेकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के डिजिटल ब्रांड्स का एनुअल रिकरिंग रेवेन्यू (ARR) 1,000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है. मैरिको के एमडी और सीईओ सौगत गुप्ता ने पीटीआई को बताया कि आने वाले तीन वर्षों में कंपनी का लक्ष्य है कि फूड और प्रीमियम पर्सनल केयर मिलकर उसकी भारत से होने वाली कुल आय में कम से कम 25 प्रतिशत का योगदान दें. इस बड़ी उपलब्धि के चलते सोमवार को इसके शेयर फोकस में रहेगें.

क्या हैं कंपनी के डिजिटल ब्रांड्स

Marico के डिजिटल ब्रांड्स- Studio X, Pure Sense, Beardo, True Elements फूड से लेकर प्रीमियम पर्सनल केयर तक एक विस्तृत पोर्टफोलियो पेश करते हैं. कंपनी के मुताबिक, इन ब्रांड्स की ग्रोथ तेज गति से जारी रहेगी. गुप्ता ने बताया कि कंपनी के पुरुष ग्रूमिंग ब्रांड Beardo ने लगभग प्रॉफिटेबिलिटी हासिल कर ली है, जहां यह डबल-डिजिट EBITDA दे रहा है. वहीं, वेलनेस कैटेगरी में कंपनी का D2C ब्रांड Plix भी ब्रेक-ईवन पर पहुंच चुका है.

पीछे हैं अभी ये 2 ब्रांड

कंपनी के दो अन्य ब्रांड- True Elements (हेल्दी फूड) और Just Herbs (आयुर्वेदिक ब्यूटी और पर्सनल केयर) अभी तक ब्रेक-ईवन हासिल नहीं कर पाए हैं. गुप्ता के अनुसार, आने वाले 18 महीनों में इन दोनों ब्रांड्स को भी प्रॉफिट में लाने का लक्ष्य है. Marico ने FY27 तक FY24 के ARR का 2.5 गुना और 10 प्रतिशत EBITDA हासिल करने का लक्ष्य दोहराया है.

Marico का फूड व्यवसाय भी तेजी से आगे बढ़ रहा है. Saffola और Coco Soul जैसे ब्रांड्स की मदद से यह सेगमेंट भी 1,000 करोड़ रुपये का ARR पार कर चुका है. कंपनी को उम्मीद है कि फूड कैटेगरी की ग्रोथ Q4 से 20% से अधिक रहेगी और यह गति अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही तक जारी रहेगी.

कंपनी के कोर ब्रांड्स

गुप्ता ने कहा कि कंपनी के कोर ब्रांड्स- Parachute और वैल्यू-ऐडेड हेयर ऑयल से भी अगले वर्ष बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है. कीमतों में स्थिरता और लागत दबाव कम होने से Parachute की ग्रोथ दोबारा लौटने की संभावना है. उन्होंने कहा कि शहरी बाजारों में सुधार हुआ है, मुद्रास्फीति घटी है और GST कटौती से खपत में और बढ़ोतरी हो सकती है.

फाइनेंस

सितंबर तिमाही में Marico का मुनाफा थोड़ा घटकर 432 करोड़ रुपये रहा था, लेकिन राजस्व 30.7% बढ़कर 3,482 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था. FY25 में 10,000 करोड़ रुपये का राजस्व छू चुकी कंपनी अब 2030 तक 20,000 करोड़ रुपये का लक्ष्य रखती है.

शेयर का हाल

कंपनी के शेयर 740 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं. इसका 52 वीक हाई 766 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप  96,100 करोड़ रुपये है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.