डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए खुशखबरी, 6 कंपनियों ने किया रिकॉर्ड डेट का ऐलान; देखें पूरी लिस्ट

अगला सप्ताह डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए बेहद अहम रहने वाला है क्योंकि 6 बड़ी कम्पनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. कंपनियों द्वारा तय की गई रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास शेयर मौजूद होंगे, उन्हें ही डिविडेंड प्राप्त होगा. इन कम्पनियों ने अलग-अलग राशि का डिविडेंड घोषित किया है, जिससे निवेशकों को बेहतर रिटर्न और स्थिर पोर्टफोलियो का अवसर मिलेगा.

डिविडेंड स्टॉक Image Credit: money9live.com

Dividend stocks: अगला सप्ताह डिविडेंड चाहने वाले निवेशकों के लिए काफी महत्त्वपूर्ण रहने वाला है. कुल 6 कंपनियों के स्टॉक्स एक्स-डिविडेंड ट्रेड करेंगे. एक्स-डिविडेंड का अर्थ है कि कंपनी द्वारा तय की गई रिकॉर्ड डेट तक जिन निवेशकों के पास शेयर्स रहेंगे, सिर्फ वही डिविडेंड प्राप्त करेंगे. डिविडेंड कंपनी द्वारा अपने फायदा और रीटेनड अर्निंग्स का एक हिस्सा निवेशकों को लौटाने का तरीका होता है. ऐसे स्टॉक्स निवेशकों को पैसिव इन्कम के साथ पोर्टफोलियो में स्थिरता और लॉन्ग-टर्म ग्रोथ का अवसर भी देते हैं.

Ingersoll-Rand (India) Ltd

इंडस्ट्रियल एयर कम्प्रेसर और मशीनरी बनाने वाली कंपनी इन्गरसोल-रैन्ड इन्डिया ने 55 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह 10 रुपये फेस वैल्यू का 550 फीसदी है. कंपनी ने रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर 2025 तय की है.

Power Finance Corporation Ltd

सरकारी नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी और महारत्न CPSE ने 3.65 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड की घोषणा की है. यह फेस वैल्यू का 36.5 फीसदी है. कंपनी की रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 है.

AK Capital Services Ltd

सेबी-रजिस्टर्ड कैटेगरी-वन मर्चेन्ट बैंक AK Capital Services ने 16 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड घोषित किया है. यह इसके फेस वैल्यू का 160 फीसदी है. कंपनी की रिकॉर्ड डेट 27 नवंबर 2025 है.

Aryavan Enterprise Ltd

पूर्व में दीप्ति ऐलॉय स्टील के नाम से जानी जाने वाली Aryavan Enterprise अब दवा, वस्त्र, आई-टी और ट्रेडिंग जैसे क्षेत्रों में भी काम करती है. कंपनी ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह इसके फेस वैल्यू का 5 फीसदी है. इसका रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 है.

यह भी पढ़ें: अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक दिखेगे बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन; जानें रिकॉर्ड डेट

Meera Industries Ltd

हाई-टेक वस्त्र मशीनरी बनाने वाली कंपनी Meera Industries ने 0.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह इसके फेस वैल्यू का 5 फीसदी है. रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 तय की गई है.

Nile Ltd

री-साइक्लिंग और बैटरी-ग्रेड लीड ऐलॉय बनाने वाली कंपनी Nile Ltd ने 5 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड का ऐलान किया है. यह इसके फेस वैल्यू का 50 फीसदी है. कंपनी की रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 है.

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.

Latest Stories

Adani Power, SBI, HUL सहित इन 10 स्टॉक्स से रिटेल निवेशकों ने खींचा हाथ, जमकर की सेलिंग; जानें कितनी बची हिस्सेदारी

1 साल में सैकड़ों फीसदी का रिटर्न! मुकुल अग्रवाल के पोर्टफोलियो में शामिल ये स्टॉक्स बने मल्टीबैगर, किया मालामाल

टॉप 28 लिस्टेड रियल्टी कंपनियों ने पहली छमाही में बेची ₹92,500 करोड़ की प्रॉपर्टी, यह ग्रुप रहा नंबर-1, देखें लिस्ट

Marico के डिजिटल ब्रांड्स ने पार किया 1,000 करोड़ का ARR, फूड-प्रीमियम पर्सनल केयर पर कंपनी का फोकस, सोमवार को शेयर पर रखें नजर

PNB Housing Finance Vs Aptus Value: हाउसिंग फाइनेंस सेक्टर में किसका दबदबा, जानें रेवेन्यू व मुनाफे का पूरा गणित

अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक दिखेगे बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन; जानें रिकॉर्ड डेट