अगले सप्ताह इन 3 कंपनियों पर रखें नजर, बोनस से लेकर स्टॉक स्प्लिट तक दिखेगे बड़ा कॉर्पोरेट एक्शन; जानें रिकॉर्ड डेट

आने वाले सप्ताह में शेयर मार्केट में बड़े कॉर्पोरेट एक्शन देखने को मिलेंगे, जहां तीन अहम कंपनियां बोनस शेयर्स और स्टॉक स्प्लिट की प्रक्रिया पूरी करने जा रही हैं. इन कंपनियों ने अपने–अपने बोनस इश्यू और स्प्लिट के लिए रिकॉर्ड डेट घोषित कर दी है. इन घोषणाओं से मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ने और रिटेल इन्वेस्टर्स की दिलचस्पी तेज होने की उम्मीद है.

बोनस शेयर Image Credit: TV9 Bharatvarsh

Bonus shares-stock split: आने वाले सप्ताह में शेयर बाजार में तीन ऐसी अहम कंपनियां सुर्खियों में रहने वाली हैं जो एक्स–बोनस और स्टॉक स्प्लिट के लिए तैयार हैं. आमतौर पर कंपनियां बोनस शेयर और स्प्लिट का ऐलान इसलिए करती हैं ताकि शेयर प्राइस को निवेशकों के लिए अधिक एफोर्डेबल बनाया जा सके और मार्केट में लिक्विडिटी बढ़ाई जा सके. बोनस जहां मौजूदा शेयरहोल्डर्स को बिना किसी अतिरिक्त लागत के अतिरिक्त शेयर देता है, वहीं स्टॉक स्प्लिट शेयर प्राइस कम कर उसे रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए और आकर्षक बनाता है. तो चलिए आपको बताते हैं कि कौन–कौन सी कंपनियों में कॉर्पोरेट हलचल देखने को मिलने वाला है.

HDFC Asset Management Company Ltd

एचडीएफसी एएमसी भारत की सबसे बड़ी म्यूचुअल फण्ड हाउसेज में से एक है. यह अपनी मजबूत ब्राण्ड वैल्यू, इन्वेस्टमेंट अप्रोच और इक्विटी, डेट तथा हाइब्रिड कैटेगरी में विविध प्रोडक्ट पोर्टफोलियो के लिए जानी जाती है. कंपनी का विशाल डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क और लगातार बेहतर परफॉर्मेन्स इसे रिटेल और इंस्टिट्यूशनल इन्वेस्टर्स दोनों की पहली पसंद बनाता है.

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1,15,537 करोड़ रुपये है और इसका शेयर पिछले सत्र में 5,393.50 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले क्लोज की तुलना में लगभग 0.10 फीसदी कम रहा. कंपनी ने 1:1 बोनस इश्यू को मंजूरी दी है. यानी हर 1 शेयर पर निवेशक को 1 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेगा. बोनस का रिकॉर्ड डेट 26 नवंबर 2025 तय किया गया है.

Thyrocare Technologies Ltd

थाइरोकैर एक प्रतिष्ठित डायग्नोस्टिक चेन है जो प्रिवेन्टिव और वेलनेस टेस्टिंग में एक्सपर्टीज रखती है. इसका हब–एंड–स्पोक मॉडल क्षमता बढ़ाता है और टेस्टिंग को तेज, किफायती और सटीक बनाता है. देशभर में डायग्नोस्टिक्स की बढ़ती मांग के बीच कंपनी अपना नेटवर्क लगातार विस्तार कर रही है.

कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन 8,106 करोड़ रुपये है. पिछले सत्र में शेयर 1,535.20 रुपये पर बंद हुआ, जो पिछले सत्र से लगभग 1.66 फीसदी अधिक है. थाइरोकैर ने 1:2 बोनस इश्यू को मंजूरी दी है. यानी हर 1 शेयर पर 2 अतिरिक्त बोनस शेयर मिलेंगे. इसका रिकॉर्ड डेट 28 नवंबर 2025 है.

Unison Metals Ltd

यूनिसन मेटल्स स्टेनलेस स्टील आधारित प्रोडक्ट बनाती है और शीट्स, कॉइल्स, किचनवेयर तथा इंडस्ट्रियल कम्पोनेंट्स का निर्माण करती है. कंपनी क्वालिटी और कस्टमाइज्ड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशन्स पर फोकस रखती है और घरेलू मेटल्स इंडस्ट्री में अपनी मजबूत उपस्थिति बनाए हुए है.

कंपनी का मार्केट कैप मात्र 67 करोड़ रुपये है और इसका शेयर 22.49 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी ने स्टॉक सब–डिविजन के लिए 28 नवंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है. इसके तहत 1 शेयर (फेस वैल्यू 10 रुपये) को स्प्लिट करके 10 शेयर (फेस वैल्यू 1 रुपया) में बदला जाएगा.

यह भी पढ़ें: रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार 2026! Jio, OYO, Phonepe समेत इन 5 कंपनियों के IPO एंट्री से बाजार में मचेगी हलचल

डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.