X ने लॉन्च किया ‘About This Account’ फीचर, अब पता चल सकेगा कौन-सा अकाउंट असली है या फर्जी

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अब एक नया टूल लॉन्च किया है. जिसका नाम About This Account है. इसका मकसद यूजर्स को यह जानकारी देना है. इससे ये पता चलेगा कि वे जिस अकाउंट से इंटरैक्ट कर रहे हैं, वह असली है या फर्जी.

एक्स अकाउंट

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X ने अब एक नया टूल लॉन्च किया है. जिसका नाम About This Account है. इसका मकसद यूजर्स को यह जानकारी देना है. इससे ये पता चलेगा कि वे जिस अकाउंट से इंटरैक्ट कर रहे हैं, वह असली है या फर्जी. इसके अलावा यूजर्स को पता चल सकेगा कि अकाउंट किस देश या रीजन से जुड़ा है, कब बनाया गया था, अब तक यूजरनेम कितनी बार बदला गया और ऐप पहली बार कहां से डाउनलोड किया गया था.

कब शुरू होगा रोलआउट?

X के हेड ऑफ प्रोडक्ट निकिता बियर (Nikita Bier) ने रविवार को पुष्टि की कि यह फीचर कुछ घंटों में ग्लोबली रोलआउट किया जाएगा. यानी आने वाले समय में दुनियाभर के यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे. बियर ने बताया कि यूजर किसी भी प्रोफाइल पर जाकर उसके साइन-अप डेट पर टैप करके यह जानकारी देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह फीचर प्लेटफॉर्म की विश्वसनीयता बनाए रखने की दिशा में एक अहम कदम है, जिसे उन्होंने ग्लोबल टाउन स्क्वेयर कहा.

बॉट्स और फेक अकाउंट्स पर लगेगा लगाम

इस फीचर का बड़ा मकसद है फेक एंगेजमेंट और बॉट एक्टिविटी पर रोक लगाना. X लंबे समय से नकली अकाउंट्स और ऑटो-बॉट्स से परेशान है जो असली यूजर्स की तरह दिखने की कोशिश करते हैं. अब जब किसी अकाउंट का ओरिजिन, जॉइन डेट और रीजन साफ दिखेगा, तो यूजर्स आसानी से पहचान सकेंगे कि अकाउंट भरोसेमंद है या गलत सूचना फैलाने वाला.

निकिता बियर ने बताया कि जिन देशों में ऑनलाइन स्पीच यानी डिजिटल अभिव्यक्ति पर कानूनी या व्यक्तिगत खतरे हो सकते हैं, वहां के यूजर्स अपने रीजन की जानकारी को सीमित कर पाएंगे. इसके लिए नए प्राइवेसी कंट्रोल्स जोड़े गए हैं.

बड़ा टेक्निकल प्रोजेक्ट रहा

निकिता बियर ने बताया कि यह फीचर बनाना एक बड़ा इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट था. उन्होंने टीम के कई इंजीनियर्स का सार्वजनिक रूप से शुक्रिया अदा किया. अब यह अपडेट ग्लोबली जारी किया जा रहा है, ताकि यूजर्स को अपने इंटरैक्शन के दौरान ज्यादा भरोसेमंद जानकारी मिल सके.

इसे भी पढ़ें- SIR फॉर्म भरने के नाम पर साइबर ठगी, EC ने जारी की चेतावनी, फेक APK और OTP से फर्जीवाड़ा