5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड कर रहे ये 3 शेयर, दमदार है ROE या ROCE, रडार पर रखें स्टॉक
Esab India, Accelya Solutions और Jyoti Resins तीन ऐसी दमदार स्मॉल-कैप कंपनियां हैं जो मजबूत रिटर्न, हाई ROE-ROCE और स्थिर बिजनेस मॉडल रखने के बावजूद अपने 5-साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड हो रही हैं. यह लंबे समय के निवेशकों के लिए संभावित वैल्यू-बाय अवसर हो सकता है. आइये इसे विस्तार से समझते हैं.
स्मॉल-कैप सेगमेंट में कुछ ऐसी कंपनियां हैं जिनका बिजनेस मॉडल मजबूत है और वे लगातार अच्छे नतीजे देती रही हैं और वे अपने-अपने सेक्टर में मजबूत पकड़ रखती हैं. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ये कंपनियां फिलहाल अपने 5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड हो रही हैं. यानी मजबूत कंपनियों को कम वैल्यूएशन पर खरीदा जा सकता है. हम आपको ऐसे ही 3 स्मॉल कैप कंपनियों के बारे में बता रहे हैं जिनके शेयर अपने 5 साल के मीडियन P/E से नीचे ट्रेड कर रहे हैं. आप इन पर नजर रख सकते हैं.
Esab India
Esab India धातु की कटिंग और जॉइनिंग मशीनरी बनाती है जिसका उपयोग स्टील स्ट्रक्चर बनाने वाली इंडस्ट्री में होता है. यह कंपनी अपने प्रोडक्टस को मजदूरों की जरूरत के हिसाब से डिजाइन करती है, इसलिए इनके उपकरण तेज और कम फेल होने वाले हैं. कंपनी का मार्केट कैप 8,707 करोड़ रुपये है और अभी इसका P/E 47.8 गुना है, जो इसके 5 साल के मीडियन 51 गुना से कम है. कंपनी का ROE 52.34% और ROCE 70.03% है जो किसी भी मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के लिए बेहद मजबूत स्तर है. इसके शेयर 5,656 रुपये पर कारोबार कर रहे हैं.
Accelya Solutions
Accelya Solutions दुनिया भर की एयरलाइंस, फ्रेट कैरियर्स और ट्रैवल कंपनियों के लिए फाइनेंशियल और ऑपरेशनल टेक्नोलॉजी बनाती है. इसके प्लेटफॉर्म एयरलाइंस का बिलिंग, पेमेंट, एजेंट फीस, फ्रेट हैंडलिंग और रेवेन्यू मैनेजमेंट जैसे अहम काम संभालते हैं. कंपनी का मार्केट कैप 1,975 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 15.6 गुना P/E पर ट्रेड कर रही हैं, जबकि इसका 5 साल का मीडियन P/E 21.3 गुना है. यानी यह स्टॉक अंडरवैल्यूड दिख रहा है. कंपनी का ROE 45.47% और ROCE 53.61% है जो इसे एक मजबूत कैश-जनरेटिंग टेक कंपनी बनाता है. कंपनी के शेयर ₹1,320 पर ट्रेड कर रहे हैं.
Jyoti Resins & Adhesives
1993 में स्थापित यह कंपनी EURO ब्रांड नाम से वुड एडहेसिव और सिंथेटिक रेजिन बनाती है. इसके वाटरप्रूफ और मल्टी-पर्पस ग्लू पूरे भारत में लोकप्रिय हैं और यह तेजी से बढ़ते FMCG बाजार में अपनी स्थिर जगह बना चुकी है. कंपनी का मार्केट कैप 1,424 करोड़ रुपये है और इसके शेयर 19.5 गुना P/E पर ट्रेड हो रहे हैं, जबकि इसका 5 साल का मीडियन P/E 25.7 गुना है. ROE 37.35% और ROCE 49.98% इसे एक बेहद सक्षम और लगातार बढ़ती कंपनी के रूप में पेश करते हैं. इसके शेयर ₹1,186 पर कारोबार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
पावर सेक्टर में Adani-Tata के बीच कांटे की टक्कर, किसकी कंपनी है ज्यादा दमदार, आंकड़े दे देंगे पूरा हिसाब
ये 3 कंपनियां OPM और कैश फ्लो में नंबर वन, 5 साल में दिए 1000% तक रिटर्न; निवेशक भी धड़ाधड़ लगा रहे पैसे
₹90000 करोड़ का शानदार ऑर्डर बुक, 52 वीक हाई से 37% डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा यह रेलवे स्टॉक, क्या बन रहा एंट्री का मौका?
मार्केट कैप में तेजी! टॉप 7 कंपनियों के वैल्यू में 1.28 लाख करोड़ की उछाल; LIC-ICICI की गंवाए पैसे
