मार्केट कैप में तेजी! टॉप 7 कंपनियों के वैल्यू में 1.28 लाख करोड़ की उछाल; LIC-ICICI की वैल्यू डूबी
पिछले हफ्ते शेयर बाजार की तेजी के बीच टॉप-10 कंपनियों में से सात दिग्गजों का संयुक्त मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ गया. रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल सबसे बड़े गेनर बनकर उभरे, जबकि बजाज फाइनेंस, LIC और ICICI बैंक को नुकसान झेलना पड़ा.
पिछले हफ्ते शेयर बाजार में बनी सकारात्मक धारणा का सीधा असर देश की टॉप कंपनियों के मार्केट वैल्यू पर दिखाई दिया. टॉप-10 सबसे अधिक वैल्यूएबल कंपनियों में से सात दिग्गजों का कुल मिलाकर मार्केट कैप 1.28 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बढ़ गया. इस बढ़त की अगुवाई रिलायंस इंडस्ट्रीज और भारती एयरटेल ने की, जिन्होंने सबसे ज्यादा वैल्यू जोड़ी. वहीं तीन कंपनियों, बजाज फाइनेंस, LIC और ICICI बैंक की वैल्यू में गिरावट आई.
RIL और Airtel ने दिखाई सबसे मजबूत बढ़त
रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप पिछले हफ्ते 36,673 करोड़ रुपये बढ़कर 20.92 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया. यह कंपनी अब भी भारत की सबसे मूल्यवान फर्म बनी हुई है. भारती एयरटेल ने लगभग बराबर की बढ़त दर्ज की. उसका मार्केट कैप 36,579 करोड़ रुपये बढ़कर 12.33 लाख करोड़ रुपये हो गया. तेजी से बढ़ता डेटा बिजनेस और मजबूत ग्राहक बढ़त एयरटेल के लिए बड़ा सकारात्मक कारक माना जा रहा है.
IT और बैंकिंग सेक्टर ने भी पकड़ी रफ्तार
आईटी दिग्गज इंफोसिस और TCS ने भी अच्छी बढ़त दर्ज की. इंफोसिस का मार्केट कैप 17,490 करोड़ रुपये बढ़ा, जबकि TCS ने 16,299 करोड़ रुपये की बढ़त हासिल की. बैंकिंग सेक्टर में HDFC बैंक और SBI ने स्थिर सुधार जारी रखा. HDFC बैंक का मार्केट कैप 14,608 करोड़ रुपये बढ़कर 15.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि SBI की वैल्यू 4,846 करोड़ रुपये बढ़कर 8.97 लाख करोड़ रुपये हो गई.
FMCG सेक्टर से हिंदुस्तान यूनिलीवर की वैल्यू में 1,785 करोड़ रुपये की हल्की बढ़त दिखी.
तीन कंपनियों को झटका
- सकारात्मक माहौल के बावजूद बजाज फाइनेंस, LIC और ICICI बैंक को नुकसान झेलना पड़ा.
- बजाज फाइनेंस का मार्केट कैप 8,244 करोड़ रुपये घटकर 6.25 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.
- LIC की वैल्यू 4,522 करोड़ रुपये कम हुई.
- ICICI बैंक का मार्केट कैप 1,248 करोड़ रुपये घटा, हालांकि यह अब भी देश की टॉप-5 सबसे मूल्यवान कंपनियों में शामिल है.
यह भी पढ़ें: एनर्जी सेक्टर का ग्राफ यूं तय करता है डेटा सेंटर, सेमिकंडक्टर और AI इंडस्ट्री का प्रदर्शन, शेयरों पर दिखता है असर
मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ. सूची में सबसे ऊपर रिलायंस, उसके बाद HDFC बैंक, एयरटेल, TCS, ICICI बैंक, SBI, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस, HUL और LIC शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: Money9live किसी स्टॉक, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में निवेश की सलाह नहीं देता है. यहां पर केवल स्टॉक्स की जानकारी दी गई है. निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार की राय जरूर लें.
Latest Stories
₹90000 करोड़ का शानदार ऑर्डर बुक, 52 वीक हाई से 37% डिस्काउंट पर ट्रेड हो रहा यह रेलवे स्टॉक, क्या बन रहा एंट्री का मौका?
West Coast Paper: 0.8x बुक वैल्यू पर ट्रेड कर रहा भारत का सबसे अंडरवैल्यूड मैन्युफैक्चरिंग स्टॉक? बन सकता है कमाई का मौका!
एनर्जी सेक्टर का ग्राफ यूं तय करता है डेटा सेंटर, सेमिकंडक्टर और AI इंडस्ट्री का प्रदर्शन, शेयरों पर दिखता है असर
Titagarh Rail Vs Texmaco Rail: वैगन मार्केट का कौन है लीडर? किसने निवेशकों को दिया शानदार मुनाफा
